![]() |
| Meaning of Bitcoin in hindi |
बिटकॉइन (Bitcoin) मुद्रा क्या है? (Meaning of Bitcoin in hindi)
Bitcoin एक तरह की Cryptocurrency है जो आज की Technology पर आधारित है जो एक प्रकार की डिजिटल करंसी है जिसे न आप छू सकते हैं और न हि देख सकते हैं बस आप इसे अपने मोबाइल में डिजिटल वाॅलेट में सेव करके रख सकते हैं फिर कभी भी इंटरनेट पर किसी भी चीज़ को खरीद सकते हैं और इसे आप इंटरनेट पर बेच भी सकते हैं|
उम्मीद अब आपको समझ में आ गया होगा कि Bitcoin क्या है|
बिटकॉइन मुद्रा कैसे काम करती है? | बिटकॉइन कैसे काम करता है
इस सवाल का जवाब ज्यादातर लोग जानने को तैयार रहते हैं तो चलिए मैं आपको बता ही देता हूँ कि बिटकॉइन कैसे काम करता है
जब आप अपने पैसों को बिटक्वाइन में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आप बिटक्वाइन को खरीद लेते हैं जितने रुपये आपने इन्वेस्टमेंट किए हैं
जब ज्यादातर लोग बिटक्वाइन में निवेश करते हैं तो इसकी कीमत बहुत ज्यादा हो जाती है और जब लोग इसे बेचने लगते हैं या इसे कोई खरीदता नहीं है तब इसकी कीमत में गिरावट आती है तो इस प्रकार से बिटक्वाइन की कीमत में उतार - चढ़ाव आता रहता है|
आपका बिटक्वाइन इंटरनेट पर विल्कुल सुरक्षित रहता है इस पर किसी का कोई हक नहीं होता है यहाँ तक की सरकार भी नहीं जान सकती है कि किस व्यक्ति के पास कितने रुपये के बिटक्वाइन हैं क्योंकि ये Encrypted हैं
Encrypted का मतलब होता है एक ऐसी भाषा जिसे सिर्फ कमप्यूटर और Artificial intelligence या Robot समझ सकते हैं इस भाषा को कोई भी इंसान नहीं पढ़ सकता है तो इसी भाषा में इंटरनेट पर पूरी जानकारी सुरक्षित है
आपके बिटक्वाइन के बारे में तो आप विल्कुल भी चिंता न करें आपका बिटक्वाइन विल्कुल सुरक्षित है वो कोड कुछ इस प्रकार की भाषा में लिखा होता है जिसे कोई इंसान नहीं समझ सकता है
(0100100010111010101) तो इस प्रकार की भाषा को कोई इंसान नहीं समझ सकता है| इसे साधारण भाषा में Binary भाषा कहा जाता है|
और इसे कोई भी Track नहीं कर सकता है साधारण करंसी को Track किया जा सकता है लेकिन बिटक्वाइन को Track करना असंभव है| ये करंसी विल्कुल सुरक्षित करंसी है तो अगर आप इनवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप अपनी इन्वेस्टमेंट की Journey को शुरू कर सकते हैं|
फ्री में बिटक्वाइन कैसे कमाएं?
अगर आप फ्री में बिटक्वाइन कमाना चाहते हैं तो ये विल्कुल भी संभव नहीं है आप विल्कुल फ्री बिटक्वाइन नहीं कमा सकते हैं लेकिन अगर आपके पास पैसे हैं तो आप कम - से - रुपये में बिटक्वाइन को खरीद सकते हैं
कम से कम मूल्य में इसे आप खरीद सकते हैं जैसे आप इसे सिर्फ ₹100 में खरीद सकते हैं और अपनी बिटक्वाइन इन्वेस्टमेंट की यात्रा को शुरू कर सकते हैं|
बिटक्वाइन कौन से देश की करंसी है?
अगर आप ये सोच रहे हैं कि बिटक्वाइन कौन से देश की करंसी है? तो आपको ये जान लेना चाहिए कि बिटक्वाइन किसी भी देश की करंसी नहीं ये तो पूरी दुनिया में चलती है शायद ही ऐसा कोई देश होगा जिसमें बिटक्वाइन पर बैन लगा होगा
लेकिन फिर भी अगर आप ये सोच रहे हैं कि बिटक्वाइन कौन से देश की करंसी है तो मैं आपको बता देता हूँ जिन्होंने इसका अविष्कार किया था वो जापान के रहने वाले थे और उनका नाम सातोशी नकामोतो था|
Bitcoin इंडिया में Legal है या Illegal?
अगर आपका ये सवाल है कि Bitcoin इंडिया में Legal है या Illegal तो मैं आपको बता देता हूँ कि Bitcoin इंडिया में Legal है कुछ समय पहले SBI बैंक ने इसे बैन कर दिया था लेकिन कुछ समय बाद इसे फिर से शुरू कर दिया गया है|
बिटक्वाइन कैसे बनता है?
बिटक्वाइन को बनाया नहीं जा सकता है बल्कि इसमें आप अपने पैसों को निवेश कर खरीद सकते हैं क्योंकि ये एक डिजिटल करंसी है और इसे किसी नोट या सिक्के की तरह नहीं बनाया जाता है
बल्कि आप इसमें जितने ज्यादा पैसे Invest करेंगे उतनी ही इसकी कीमत बढ़ती चली जाएगी तो अब मुझे उम्मीद है अब आपको पता लग गया होगा कि बिटक्वाइन को बनाया नहीं जा सकता है|
Bitcoin का भविष्य 2021
अगर आप बिटक्वाइन में पैसे इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं और आपको डर लग रहा है कि ये शायद भविष्य में कहीं बंद न हो जाए तो मैं आपको बता देता हूँ आज के समय में हर कोई बिटक्वाइन खरीद रहा है इसलिए इसका भबिष्य बहुत अच्छा होगा ज्यादातर सभी लोग बिटक्वाइन में ही अपने पैसों को इन्वेस्टमेंट करते हैं
ताकि उनका पैसा डबल ट्रिपल हो तो अगर आप सोच रहे हैं कि बिटक्वाइन का भविष्य कैसा है तो मैं आपको बता देता हूँ कि बिटक्वाइन का भविष्य बहुत अच्छा होगा लेकिन फिर विल्कुल साफ - साफ नहीं कह सकते हैं हम भी इसी बात से अंदाज लगा रहे हैं
कि अगर आज के समय में बिटक्वाइन इतना ज्यादा Popular हो रहा है तो भविष्य में तो बहुत ज्यादा होगा|
FAQs (Frequently Asked Questions)
एक अनुभवहीन व्यक्ति बिटक्वाइन में कैसे निवेश करे? | बिटक्वाइन में निवेश कैसे करें?
अगर आप Bitcoin में निवेश करना चाहते हैं तो आप बहुत तरीकों में Bitcoin में Invest(निवेश) कर सकते हैं क्योंकि Bitcoin में निवेश करना बहुत आसान है इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे एप्स और वेबसाइट हैं जिनकी मदद से आप Bitcoin में निवेश वैसे कई सारे ऐप्स बाजार में मौजूद हैं
लेकिन अगर मैं अपनी सलाह दूं जिसकी मदद से आप Bitcoin में निवेश कर सकते हैं वो ऐप है CoinSwitch (Not Sponsored) इस ऐप से आप किसी भी Cryptocurrency में Investment कर सकते हैं क्योंकि ये बहुत ही सरल ऐप है जिसका प्रयोग करके कोई भी बच्चा बिटक्वाइन में निवेश कर सकता है
इस ऐप में बिटक्वाइन को खरीदना और बेचना बहुत आसान है तो अगर आप बिटक्वाइन में निवेश करना चाहते हैं तो इसकी मदद से आप बिटक्वाइन में Investment कर सकते हैं|
बिटकॉइन (bitcoin) के क्या फायदे हैं?
जिस चीज़ के जितने फायदे होते हैं उतने ही नुक्सान भी होते हैं
विल्कुल उसी तरह Bitcoin के बहुत सारे नुकसान और फायदे हैं चलिए मैं आपको इसके बारे में विस्तार से बताता हूँ|
जब आप अपने पैसों को Bitcoin में निवेश करते हैं तो दोनों Chance होते हैं आप अपने पैसे हार भी सकते हैं और अपने पैसे डबल भी कर सकते निर्भर करता है कि उस वक्त बाजार में बिटक्वाइन की कीमत क्या होगी|
बिटक्वाइन के बहुत सारे फायदे हैं जैसे अगर आपने पैसों को बिटक्वाइन में निवेश किया और उस समय बिटक्वाइन की कीमत बहुत ज्यादा हो गयी तो आपके उन्हीं पैसों बहुत ज्यादा पैसे बन सकते हैं
मान लीजिए आपने पैसों को Bitcoin में निवेश किया अब आप उन पैसों से या तो आप डबल ट्रिपल कर सकते हो या अगर Bitcoin market में downfall आ जाता है तो जो पैसे आपने लगाए हैं वो पैसे आपके डूब भी सकते हैं इससे आप करोड़पति भी बन सकते हैं
और रोड़पति भी बन सकते हैं तो अगर आपके पास ज्यादा पैसे हों तभी इनवेस्टमेंट करें वरना विल्कुल मत करें क्योंकि आप इसमें अपने गंवा भी सकते हैं और करोड़पति भी बन सकते हैं|
बिटकॉइन वॉलेट क्या है?
Bitcoin Wallet उसे कहा जाता है जहाँ पर आपके बिटक्वाइन को सुरक्षित रखा जाता है इसमें आपके बिटक्वाइन की पूरी जानकारी रखी जाती है अभी वर्तमान में आपके पास कितने बिटक्वाइन हैं आपने कितने बिटक्वाइन कब और किसे बेचे थे
मतलब आपकी बिटक्वाइन से संबंधित पूरी जानकारी उसमें एक जगह पर Server में सुरक्षित रहती है लेकिन बिटकॉइन वॉलेट में सिर्फ आपके बिटक्वाइन होते हैं|
बिटकॉइन क्या है और इसके विकल्प क्या-क्या हैं?
बिटक्वाइन एक डिजिटल करंसी है जिसे आप न तो छू सकते हैं और न हि देख सकते हैं बस आप इसे इंटरनेट पर डिजिटल वाॅलेट में सुरक्षित कर रख सकते हैं और आप इसे आनलाइन खरीद या बेच सकते हैं|
अगर आप बिटक्वाइन में निवेश करते हैं तो आपको हजार बार सोचना चाहिए जब आप इसमें अपने पैसे लगा रहे हैं क्योंकि आप इसमें जो भी पैसे लगा रहे हैं उसका कोई पता नहीं है कि वो आपको करोड़पति बना देगा या अगर इसकी कीमत गिर जाती है
तो आप इससे बर्बाद भी हो सकते हैं तो हमेशा आप इसमें तभी निवेश करें जब आपके पास ज्यादा या Extra पैसा हो ताकि अगर मान लो बिटक्वाइन की कीमत गिर गयी तो आपके पैसे डूब जाएंगे| तो सबसे पहले आप खुद से निर्णय कर लें कि अगर आपके पैसे डूब जाएंगे तो आपके कोई गम नहीं होना चाहिए|
- Pegasus Spyware क्या है?
- 21 best online business ideas in hindi
- Internet क्या है?
- Amazon से पैसे कैसे कमाएं?
- YouTube channel कैसे बनाएं?
- Hacking कैसे सीखें?
- Blogging से पैसे कैसे कमाएं?
तो दोस्तों मैंने आपको इस पोस्ट में बताया है "Bitcoin क्या है और यह कैसे काम करता है"
अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वो लोग भी इस नालेज का फायदा उठा सकें अगर आपको कोई सवाल है जिसका जवाब आपको आजतक कहीं नहीं मिला
तो उस सवाल को हमसे पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जल्द ही दे देंगे हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद|


0 टिप्पणियाँ
Please don't spam here this blog for tech information