![]() |
| YouTube channel kaise banaye? |
दोस्तों आज के समय में हर कोई अपना YouTube channel बनाना चाहता है और उससे पैसे कमाना चाहता है ऐसे बहुत सारे लोग है इसके बारे में जानकारी नहीं है तो इसिलिए हमनें ये Article उन्हीं लोगों के लिए लिखा है कि आप किस तरह से फोन से YouTube चैनल बनाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हो|
YouTube channel बनाने से पहले आपको बहुत सी चीजों के बारे में पता होना चाहिए अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो बाद में बहुत पछतायेगें इसलिए सभी चीजों के बारे जानकारी ले लेना चाहिए| YouTube channel बहुत ही आसान है चलिए मैं आपको ये बताता हूँ कि आप किस तरह से YouTube channel बना सकते हो|
Main Headings: (YouTube Channel)
1. खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाए?
2.यूट्यूब चैनल नियम और शर्तें
3.यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाए?
4.यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए?
5.यूट्यूब चैनल
6.यूट्यूब चैनल कैसे बनाए मोबाइल से
You Must Read: YouTube पर सफल कैसे बनें?
1. खुद का यूट्यूब चैनल कैसे बनाए?
दोस्तों चैनल बनाना बहुत आसान है इसके लिए आपको Computer की जरूरत नही है आप अपने फोन से ही YouTube channel बना सकते हो
Step - 1 : YouTube channel बनाने के लिए आपको YouTube App को Open करना है
Step - 2 : इसके बाद आपको Accounts को चुनना है जिस खाते पर आप चैनल बनाना चाहते हैं
Step - 3 : इसके बाद आपको Your channel पर Click करना है
Step - 4 : इसके बाद अपने चैनल का जो भी नाम रखना चाहते हैं वो नाम वहाँ पर Enter करें
बस अब आपका YouTube channel बन चुका है अब आपको वीडियो अपलोड करने की जरूरत है|
2.यूट्यूब चैनल नियम और शर्तें
दोस्तों अब आपका चैनल बन चुका है अब आपको ये जान लेना जरूरी है कि YouTube पर वीडियो बनाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे हमें कोई परेशानी न हो|
वैसे तो YouTube पर वीडियो बनाने के लिए बहुत सारी शर्तें है जिन्हें ध्यान रखना बहुत जरूरी है उन सभी शर्तों को आप YouTube की Official Blog पर पढ़ सकते हैं
लेकिन जो बहुत जरूरी है उनके बारे में बताता हूँ
•Copyright Claim
•Copyright Strike
•Community Guideline Strike
Copyright Claim- दोस्तों इस नियम में ये होता है अगर आपने अपनी वीडियो में किसी और की फोटो वीडियो आडियो या कोई और चीज यूज की है तो जिनकी ये सामग्री है (फोटो वीडियो आडियो) वो आपके वीडियो पर Copyright Claim करेगा जिससे आपके चैनल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा| लेकिन आपने उस वीडियो से जितने पैसे कमाए उसका हिस्सा आपको मिलेगा बाकी सब जिनकी वो सामग्री (फोटो वीडियो आडियो) होगी उसकी कमाई उसके पास चली जाएगी
Copyright Strike-दोस्तों Copyright Strike आपके चैनल पर तब आती है जब आपने किसी की सामग्री (फोटो वीडियो आडियो) अपनी वीडियो में प्रयोग किया है अगर Copyright Strike आपके तीन बार आ जाती है और वो Delete नहीं होती है या Copyright owner द्वारा हटायी नहीं जाती है तो आपके चैनल को YouTube से Delete कर दिया जायेगा|
और अगर आप Copyright owner से Copyright Strike हटवा लेते हो तो आपके चैनल को डिलीट नही किया जायेगा और आपका चैनल दोबारा से पहले जैसा हो जायेगा
Community Guideline Strike-दोस्तों Community Guideline Strike YouTube के द्वारा दी गई Strike होती है
जब किसी भी वीडियो में YouTube Community Guideline का उल्लंघन करते हैं तब आपको ये Strike दी जाती है YouTube ने बहुत सारे नियम बना रखे है जिनसे बाहर कोई भी Creator वीडियो नहीं बना सकता है अगर कोई Creator वीडियो बना भी देता है तो उसके चैनल पर YouTube Community Guideline Strike लगा देता है अगर आपके चैनल पर ये 3 बार आ जाती हैं आपके चैनल को YouTube डिलीट कर देगा इसलिए Community Guideline को ध्यान में रखते हुए ही वीडियो बनाएं
3.यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाए?
दोस्तों YouTube पर वीडियो बनाने के लिए आपको कोई कैमरे की जरूरत नहीं है बस आपके पास एक फोन होना चाहिए जिससे आप अपनी वीडियो को शूट करेंगे
वीडियो को शूट करने के बाद आप अपने फोन से ही वीडियो को Edit करेंगे अगर आपको Video Editing नहीं आती है तो आप YouTube पर सीख सकते हैं
आप इन एप्प से अपनी वीडियो को Edit कर सकते हैं जैसे;
•Kinemaster
•Powerdirector
•Vita & more
जब आपकी वीडियो Edit करने के बाद Export हो जाती है तब आप उसे YouTube पर Publish कर सकते हैं|
4.यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों YouTube पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं लेकिन जो सबसे Popular 2 तरीके हैं जिनसे सभी YouTubers पैसे कमाते हैं
1.YouTube Monetization
2.Sponsorship
1.YouTube Monetization-दोस्तों YouTube Monetization से पैसे कमाने के लिए 1000 Subscriber और 4000 Public Hours आपको Last 365 Days में पूरे करने के बाद आप YouTube Partner program में हिस्सा ले सकते हैं इससे आप Advertisement से पैसे कमा सकते हैं और बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं
2.Sponsorship-दोस्तों Sponsorship बहुत Popular तरीका है पैसे कमाने का जिससे आप YouTube Monetization से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको अपने चैनल को brand बनाना पडेगा|
5.यूट्यूब चैनल कैसे बनाए मोबाइल से
दोस्तों Mobile और Computer दोनों में एक ही तरीके से YouTube channel को बनाया जाता है बिल्कुल उसी तरीके से|
दोस्तों अगर कोई चीज हमसे मिस हो गयी हो तो आप हमें Comment में बता सकते हैं हम दूसरे Article को Publish करेंगे और नयी नयी जानकारी के साथ
अगर आपका कोई सुझाव है तो Comment में बता सकते हो
दोस्तों आशा है कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा है? हम आप को मिलते हैं एक और नई पोस्ट के बाद तब तक के लिए धन्यवाद!!
अगला Article कोनसा चाहिए Comment में बता सकते हो


0 टिप्पणियाँ
Please don't spam here this blog for tech information