![]() |
| What is Cryptocurrency in hindi |
दोस्तों आजकल Digital दुनिया में सबकुछ बहुत तेजी से Grow हो रहा है वहीं दूसरी तरफ Cryptocurrency अपनी Growth पर है भारत और दुनिया में बहुत सारे लोग हैं जिन्हें नहीं पता है "Cryptocurrency क्या है और यह कैसे काम करती है"
तो आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं कि Cryptocurrency क्या है और यह कैसे काम करती है आज के इस लेख में हम आपको Cryptocurrency से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे लेकिन अगर फिर भी हमसे कोई जानकारी छूट जाती है तो आप हमसे Comment Box में पूछ सकते हैं|
आजकल दुनिया डिजिटल हो रही है तो सभी लोग अपने पैसों को भी डिजिटल तरीके से सुरक्षित रखना हैं तो Cryptocurrency उसी का एक भाग है जहाँ पर आप अपने पैसों को सुरक्षित करके रख सकते हैं जिस पर किसी का कोई भी और किसी प्रकार का कोई हक नहीं है| बस उस पर सिर्फ आपका हक है आपके अलावा उस पर किसी का कोई हक नहीं है|
क्रिप्टोकरेंसी क्या है, यह कितने प्रकार की होती है?
Cryptocurrency एक प्रकार की एक ऐसी Digital Currency है जिसे न तो छुआ जा सकता है न हि देखा जा सकता है बस आप इसे अपने डिजिटल wallet में सेव करके रख सकते हैं और कहीं भी इंटरनेट पर आप इससे Payment ले और दे सकते हैं
Cryptocurrency एक नहीं बल्कि बहुत प्रकार की होती हैं जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं
Cryptocurrency के प्रकार - (Meaning of Bitcoin in hindi)
- Bitcoin
- Ethereum
- Litecoin
- NameCoin
- PeerCoin
- Dogecoin
- Gridcoin
- Primecoin
- Ripple
- Nxt
- Auroracoin & More
एथेरियम क्या है
Ethereum एक प्रकार की Cryptocurrency ही है जैसे Bitcoin है क्योंकि Cryptocurrencies बहुत प्रकार की होती है उन्हीं का एक हिस्सा Ethereum भी है|
भारत में बिटकॉइन का भविष्य
भारत में Bitcoin का भविष्य है बहुत अच्छा है क्योंकि आजकल हर कोई Cryptocurrency में इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहा है इसलिए भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में Bitcoin का भविष्य बहुत अच्छा होगा|
बिटकॉइन क्या है
बिटकॉइन एक प्रकार की सबसे Popular Cryptocurrency है जो सबसे पहले दुनिया में आयी थी तभी से लोग Cryptocurrency के बारे में जानने लगे हैं|
क्रिप्टो करेंसी भारत में होगी बैन
अगर आप ये सोच रहा है कि क्या भारत में Cryptocurrency बेन होगी तो यह बात अभी साबित नहीं है कि Cryptocurrency में बैन होगी क्योंकि आज के समय में आप बिना किसी रोक टोक के भारत में Cryptocurrency में Investment कर सकते हैं|
आप क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीदते हैं?
अगर आप Cryptocurrency खरीदना चाहते हैं तो आप बेझिझक Cryptocurrency खरीद सकते हैं क्योंकि भविष्य में इसकी बहुत ही ज्यादा Demand होने वाली है और इसके दाम में भी बहुत बड़ा इजाफा आने वाला है इसलिए आप बेझिझक कोई भी Popular Cryptocurrency खरीद सकते हैं
जिसके दाम ऊपर जा रहे हैं क्योंकि भबिष्य में इसके दाम बहुत ज्यादा हो जाएंगे अगर आप इसे खरीद लेंगे तो आप 4-5 सालों बाद आप करोड़पति बन सकते हैं अगर आपने कम से कम भी पैसे Investment किए होंगे इसमें आपको पैसे Investment करने पड़ते हैं बिना Investment के आप शुरुआत नहीं कर सकते हैं|
अगर आप Cryptocurrency खरीदना चाहते हैं तो इंटरनेट पर बहुत सारे सारे ऐप और वेबसाइट मौजूद हैं जिसकी मदद से आप Cryptocurrency खरीद और बेच सकते हैं अगर मैं आपको सबसे अच्छा ऐप बताऊँ तो उसका नाम है CoinSwitch (Not Promotion) इस ऐप की मदद से कोई भी Cryptocurrency में इन्वेस्टमेंट कर सकता है
बहुत आसान है कोई भी कर सकता है चाहें वो बच्चा ही क्यों न हो तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करके अपनी इन्वेस्टमेंट की Journey की शुरुआत कर सकते हैं अगर आप अभी से Investment करना शुरू कर देंगे तो आपको Experience हो जाएगा फिर आप इससे लाखों रुपए कमा सकते हैं आप लोग सोच रहे होंगे कि Cryptocurrency का दाम तो बहुत ज्यादा है
हम इसे कैसे खरीद सकते हैं तो मैं आपको बता दूँ आप इस ऐप की मदद से ₹100 तक का बिटक्वाइन खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं आप इस ऐप की मदद से जितने चाहें उतने रूपये का बिटक्वाइन या कोई भी Cryptocurrency खरीद सकते हैं|
क्रिप्टोकरेंसी की रीढ़ क्या हैं?
Cryptocurrency को इसलिए Launch किया गया था ताकि कोई भी अपने पैसे को विल्कुल सुरक्षित रख सके और उसके ऊपर किसी का हक हो किसी भी चीज़ के बारे में जानना आपके पास कितना पैसा है और आपका पैसा कहाँ सुरक्षित रखा है|
दुनिया को क्रिप्टोकरेंसी की जरूरत क्यों है?
दुनिया को Cryptocurrency जरूरत इसलिए है क्योंकि आजकल सभी चीजें डिजिटल होती जा रहीं हैं फिर वो चाहे बिजनेस हो या मार्केटिंग सभी कुछ डिजिटल हो रहा है इसलिए समय के साथ Currency की डिजिटल करना बनता है ताकि भविष्य में किसी भी तरह का कोई Scam न हो पाए
और हमारा पैसा सिर्फ हमारे हाथ में हो और किसी को कुछ नहीं पता हो कि हमारे पास कितना पैसा है यहाँ तक की न तो किसी बैंक को पता हो और न तो सरकार को पता हो कि हमारे पास कितना है हमारे पैसे पे सिर्फ हमारा हक होना चाहिए तो इसलिए धोखाधड़ी से बचने के लिए अब सभी लोग Cryptocurrency खरीद रहे हैं
और विल्कुल सुरक्षित है और न ही कोई हैकर इस पर हमला कर सकता है इसलिए दुनिया को Cryptocurrency की बहुत जरूरत है आप भी बिना सोचे बिचारे बड़ी चालाकी से साथ इसमें अपने पैसों को Investment कर सकते हैं और अपने पैसों को डबल Triple जितना चाहें उतना कर सकते हैं|
क्रिप्टोकरेंसी का भाव कम ज्यादा कैसे होता है?
Cryptocurrency का भाव कम - ज्यादा इसलिए होता है चलिए मैं आपको इसको विल्कुल आसान भाषा में बताता हूँ जैसे
जैसे आप कोई अपना घर बेचना चाहते हैं तो अगर उस घर को खरीदने वाले ज्यादा लोग आ जाएंगे तो साधारण सी बात उस घर का भाव बढ़ने लगेगा वहीं अगर उस घर को खरीदने वाला कोई नहीं है
तो फिर पक्का उस घर का भाव कम होने लगेगा विल्कुल इसी प्रकार Cryptocurrency के साथ भी ऐसा ही होता है जब ज्यादा लोग Cryptocurrency खरीदते हैं तो उसका भाव बढ़ जाता है और वहीं जब इसे कोई खरीदने वाला नहीं होता है
तो इसका भाव गिर जाता है तो इस प्रकार से Cryptocurrency के भाव में उतार - चढ़ाव होता रहता है तो अब आपको समझ में आ गया होगा कि क्रिप्टोकरेंसी का भाव कम ज्यादा कैसे होता है|
क्या क्रिप्टोकरेंसी एक स्कैम हैं?
आप या मैं इस बात को विल्कुल सही तरीके से नहीं बता सकते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी एक स्कैम है क्योंकि जब कोई आदमी इसमें अपने पैसे डबल कर लेता है तो उसे बहुत खुशी होती है वहीं दूसरी तरफ जो पैसे नहीं जीत पाता है उसे लगता है
कि ये एक प्रकार का स्कैम है तो अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या सच में क्रिप्टोकरेंसी एक स्कैम हैं वैसे Cryptocurrency एक तरह का जुआ है जिसके पास ज्यादा पैसे हैं और उसे लगता है अगर हम इन पैसों से पैसे डबल नहीं कर सकते हैं तो कोई बात नहीं है तो वो इंसान Cryptocurrency में इन्वेस्टमेंट कर सकता है क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा रिस्क होता है
यहाँ पर बहुत ज्यादा पैसे जीत भी सकते हैं और पैसे हार भी सकते हैं दोनों मौके होते हैं बाकी आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इसमें इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं या नहीं क्योंकि आप पैसे जीत भी सकते हैं और हार भी सकते हैं|
क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य कैसा होगा?
Cryptocurrency का भविष्य का अंदाज़ा हम सिर्फ इसी बात से लगा सकते हैं जब Bitcoin 2009 में शुरू हुआ था तब इसका मूल्य लगभग ₹100 के आसपास होगा और आज आप देख सकते हैं कि इसका मूल्य कितना है
आज Bitcoin का मूल्य लगभग ₹2500000 है एक बार तो Bitcoin की कीमत ₹4500000 कीमत हो गयी थी ये तो ऊपर नीचे तो होती ही रहती है तो अब आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि Cryptocurrency भविष्य कैसा होगा|
क्या क्रिप्टोकरेंसी इस सदी का सबसे बड़ा स्कैम है?
हम इस बात को पूरी तरह से साबित नहीं कर सकते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी इस सदी का सबसे बड़ा स्कैम है लेकिन हाॅं इतना तो जरूर बोल सकता हूँ कि ये एक प्रकार का जुआ है इसमें पैसे इनवेस्टमेंट करने से पहले हजार बार सोचना चाहिए और इसकी आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए तब आप इससे पैसे कमा सकते हैं
मतलब इससे आप मुनाफा ले सकते हैं इसलिए इसमें Investment करने से पहले हजार बार सोच लें कि Investment करना चाहिए या नहीं क्योंकि इसमें Investment करने से पहले ये आस लगाकर न बैठे कि आप पैसे जीत ही सकते कुछ भी हो सकता है हार भी सकते हैं और जीत भी सकते हैं कुछ भी हो सकता है|
क्या क्रिप्टोकरेंसी, ब्लॉकचेन से अलग है?
अगर आपका ये सवाल है कि क्या क्रिप्टोकरेंसी, ब्लॉकचेन से अलग है? तो मैं आपको बता देता हूँ कि Cryptocurrency एक प्रकार की currency है लेकिन ब्लॉकचेन एक ऐसी तकनीक है जो आपके Cryptocurrency को सुरक्षित करके रखती है चलिए मैं अब आपके इसे विल्कुल आसानी से Explain करता हूँ जैसे Cryptocurrency एक प्रकार की currency है लेकिन
ब्लॉकचेन आपके पास जितने भी Cryptocurrency मौजूद हैं और उनका मूल्य क्या है इसकी सभी जानकारी ब्लॉकचेन तकनीक में सुरक्षित है क्योंकि जैसे आपके पैसे पर किसी का हक क्यों को कि आपके पास कितने पैसे हैं और वो कौन सी बैंक में है इसी चीज को सुरक्षित करने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक बनायी गयी है
जिससे किसी को भी नहीं पता कि आपके पास कितना पैसा है इसका पता नहीं लगा सकता है यहाँ तक की सरकार भी नहीं क्योंकि वो कम्प्यूटर में एक कोड के Format में सुरक्षित है जैसे (0010010001010001010) कुछ इस तरीके से कमप्यूटर में आपके Cryptocurrency की जानकारी विल्कुल सुरक्षित है|
आज के समय में मेरे लिए एक अच्छी क्रिप्टोकरेंसी क्या है?
तो मैं आपको ये भी शक Clear कर देता हूँ कि आपके लिए सबसे अच्छी Cryptocurrency क्या है? तो मैं आपको बता देता हूँ Market में एक तरह की Cryptocurrency नहीं है बल्कि हजारों प्रकार की Cryptocurrency बाजार में मौजूद हैं
तो आपको कौन सी Cryptocurrency में अपने पैसे Investment करना चाहिए तो जिस Cryptocurrency का दाम नीचे जा रहा है आप उस Cryptocurrency में Invest कर सकते हैं क्योंकि जब उस Cryptocurrency की कीमत बढेगी तब आप उससे अपने पैसे डबल कर सकते हैं|
Conclusion: अगर मैं Conclusion की बात करूँ तो मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूँ कि आप Cryptocurrency अपने पैसों को तभी Investment करें जब आपको लगे हाॅं मैं इन पैसों को Investment कर सकता हूँ
और अगर मान लो पैसे अगर हार भी जाते हैं तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए क्योंकि इसमें बहुत रिस्क होता है इसके कोई फिक्स नहीं होता है कि आपके पैसे डबल होंगे या आप अप पैसों को गंवा भी सकते हैं इसलिए आप इसमें अपने पैसों से जभी Investment करें जब आपके पास Extra पैसे हों |
आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं
- Pegasus Spyware क्या है?
- Computer या Laptop में स्क्रीनशॉट कैसे लें?
- Telegram से पैसे कैसे कमाएं?
- Amazon से पैसे कैसे कमाएं?
- YouTube चैनल कैसे बनाएं?
- YouTube पर Subscriber कैसे बढाएं?
- Internet क्या है?
तो दोस्तों मैंने आपको इस पोस्ट में बताया है "Cryptocurrency क्या है और यह कैसे काम करती है?"
अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वो लोग भी इस नालेज का फायदा उठा सकें अगर आपको कोई सवाल है जिसका जवाब आपको आजतक कहीं नहीं मिला
तो उस सवाल को हमसे पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जल्द ही दे देंगे हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद|


0 टिप्पणियाँ
Please don't spam here this blog for tech information