दोस्तों आज के समय में हर कोई आनलाइन पैसे कमाना चाहता है लेकिन कोई ये नहीं जानता है कि आनलाइन पैसे कैसे कमाएं
आप लोगो ने कई बार गूगल पर सर्च किया होगा कि आनलाइन पैसे कैसे कमाएं लेकिन आपको कहीं भी पूरी जानकारी नहीं मिली होगी
तो आज में बताने बाला हूँ कि ब्लाॅगिंग से पैसे कैसे कमाएं? दोस्तों ये सवाल आपके नहीं बल्कि बहुत से लोगों के दिमाग में आता है कि ब्लाॅग से पैसे कैसे कमाएं
तो आज के इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले है कि आप किस तरह से विल्कुल आसान तरीके से एक ब्लाॅग से पैसे कमा सकते हैं तो दोस्तों चलिए जानते हैं कि ब्लाॅगिंग से पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए ये जानने से पहले मैं आपको बता देता हूँ कि मैं और किन - किन सवालों के जवाब देने वाला हूँ जैसे;
- ब्लाॅगिंग से पैसे कैसे कमाएं?
-
ब्लाॅग्सपाॅट से पैसे कैसे कमाएं?
-
Blogging se paise kaise kamaye in 2021?
-
ब्लाॅगर से पैसे कैसे कमाएं?
-
आनलाइन ब्लाॅगिंग से पैसे कैसे कमाएं?
-
ब्लाॅग से इनकम कैसे होती है?
-
ब्लाॅगिंग से कितना पैसा मिलता है?
-
घर बैठे पैसे कैसे कमाएं?
-
ब्लाॅग कैसे बनाएं?
-
फेसबुक पैसे कैसे कमाता है?
-
गूगल से पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों इन सभी सवालों के जवाब मैं आपको विल्कुल विस्तार से देने वाला हूँ ताकि आप विल्कुल आसानी से समझ पाओ कि ब्लाॅग कैसे बनाएं और ब्लाॅग से पैसे कैसे कमाएं? तो चलिए जानते हैं कि ब्लाॅगिंग से पैसे कैसे कमाएं?
ब्लाॅग क्या होता है?
दोस्तों ब्लाॅग एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से आप अपने विचारों को दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं अगर आप कैमरे के सामने आना पसंद नहीं करते हैंअगर आप नहीं चाहते हैं कि मैं कैमरे के सामने आऊं या अपना चेहरा न दिखाऊँ तो ब्लाॅगिंग आपके लिए पैसे कमाने का बहुत अच्छा जरिया साबित हो सकता है क्योंकि आप यहाँ से बहुत पैसे कमा सकते हैं और वो भी विल्कुल आसान तरीके से|
दोस्तों ब्लाॅग एक वेबसाइट की तरह होता है लेकिन ब्लाॅग और वेबसाइट में धरती आसमान का फर्क होता है क्योंकि ब्लाॅग रोज अपडेट होता है और वेबसाइट महीने में कहीं एक बार अपडेट होती है
वेबसाइट में आपको फोटो, वीडियो, इमेज, ऑडियो देखने को मिलती हैं लेकिन लेकिन ब्लाॅग में आपको आर्टिकल देखने को मिलते हैं जिसमें फोटो, वीडियो, इमेज, ऑडियो और लेख देखने को मिलता है जैसे कि आप इस लेख को पढ़ रहे हैं ये भी एक ब्लाॅग ही है
तो मुझे उम्मीद है कि अब आप जान चुके होंगे की वेबसाइट और ब्लाॅग में क्या अंतर होता है?
अगर आप चाहते हैं कि मैं घर बैठे पैसे कमाऊं तो आप बेझिझक ब्लाॅगिंग को शुरू कर सकते हैं|
ब्लाॅग कैसे बनाएं?
दोस्तों अगर आप एक ब्लाॅग शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास दो ऑप्शन हैं जिनसे आप ब्लाॅगिंग शुरू कर सकते हैं पहला ब्लाॅगर और दूसरा वर्डप्रेसब्लाॅगर को गूगल द्वारा बनाया गया है और वर्डप्रेस गूगल ने नहीं बनाया है बल्कि एक वेब डेवलपर ने बनाया है था जो कि आज बहुत ही पापुलर है क्योंकि ज्यादातर ब्लाॅगर्स वर्डप्रेस से ही ब्लाॅगिंग करते हैं क्योंकि वर्डप्रेस में आपको पूरी Customization मिल जाती है कि आपका ब्लाॅग किस तरह का दिखेगा आप अपने ब्लाॅग में क्या - क्या फीचर्स को जोड़ रहे हैं|
वहीं दूसरी तरफ आपको ब्लाॅगर में आपको ज्यादा Customization नहीं मिलती है बल्कि यहाँ पर आप अपने Articles को पूरी तरह से customize नहीं कर सकते हैं वहीं दूसरी तरफ आप WordPress में पूरी तरह से customize कर सकते हैं कि जब आपका Article गूगल में रैंक होगा तो कैसा दिखेगा आपके Article का tittle क्या रहेगा और आपके Article का description क्या रहेगी|
सीधा - सीधा मतलब ये है कि आप WordPress पर आप अपने ब्लाॅग को पूरी तरह से मैनेज कर सकते हैं लेकिन यहाँ सबसे बड़ी बात ये आती है कि Blogger गूगल का product है और WordPress गूगल का product नहीं है इसलिए WordPress ज्यादा सुरक्षित नहीं है लेकिन Blogger गूगल का product है इसलिए Blogger विल्कुल सुरक्षित है
यहाँ पर आपके ब्लाॅग को कोई भी हैकर आसानी से हैक नही कर सकता है वहीं पर अगर आपका ब्लाॅग WordPress पर है तो आपके ब्लाॅग को हैक को के chances हैं क्योंकि WordPress गूगल के मुकाबले बहुत खम secure प्लेटफार्म है लेकिन Blogger गूगल की security में है इसलिए किसी भी blogger साइट को हैक आसान नहीं है
दोस्तों यहीं पर बात आती है Traffic की Traffic मतलब आपके ब्लाॅग पर जो भी लोग आपके द्वारा लिखे गए Articles को पढ़ने आएंगे उसी को traffic कहा जाता है तो अगर आपकी साइट blogger पर है तो आपके ब्लाॅग पर चाहें एक दिन में 10 लाख का traffic आ जाए या एक महीने में 10 लाख का traffic आए आपकी वेबसाइट में कोई समस्या नहीं आएगी
वहीं पर अगर आपका ब्लाॅग WordPress पर है तो अगर आपके ब्लाॅग पर अगर बहुत ज्यादा Traffic आ जाता है तो आपके ब्लाॅग की hosting crash हो सकती है और वहीं अगर आपका ब्लाॅग, ब्लाॅगर पर है तो आपके ब्लाॅग पर चाहें जितने विजिटर आ जाएं कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि आप गूगल के product को इस्तेमाल कर रहे हैं और गूगल के product बहुत ही Trustable होते हैं|
अब आपको पता लग गया होगा कि आपको अपना ब्लाॅग किस प्लेटफार्म पर बनाना चाहिए लेकिन अगर आप ब्लाॅगिंग की शुरुआत करना चाहते हैं तब आप बेझिझक ब्लाॅगर प्लेटफार्म से कर सकते हैं|
ब्लाॅग कैसे बनाएं? - Blogger
ब्लाॅग कैसे बनाएं? - WordPress
अगर आप अपना ब्लाॅग WordPress पर बनाना चाहते हैं तो आप इस वीडियो को विल्कुल अंत तक देख सकते हैं इस वीडियो विल्कुल विस्तार बताया गया कि आप किस तरह से
अपना WordPress ब्लाॅग बनाकर पैसे कमा सकते हैं|
ब्लाॅगिंग से पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों अगर आपका ये सवाल है कि ब्लाॅगिंग से पैसे कैसे कमाएं? तो दोस्तों ब्लाॅगिंग से पैसे कमाने के लिए एक नहीं बल्कि बहुत सारे तरीके हैं जिनमें तीन सबसे मुख्य तरीके हैं जैसे कि- Google AdSense
- Affiliate Marketing
- Sell E-books
1. Google AdSense
बात करते हैं गूगल के सबसे पापुलर Earning प्लेटफार्म की वो है Google AdSense दोस्तों अगर आप Google AdSense पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने ब्लाॅग को Google AdSense की गाइडलाइन के काबिल बनाना होगा
दोस्तों आपको अपने ब्लाॅग पर कम - से - कम 25 लेख (Articles) लिखने पड़ेंगे और वो भी आपने कहीं से काॅपी नहीं किए हों बल्कि आपने अपने दिमाग का इस्तेमाल करके लिखे हों
जब आप Google AdSense के सभी Criteria को पूरा कर देते हैं तब आप गूगल ऐडसेंस के लिए एप्लाई कर सकते हो
जब आप गूगल ऐडसेंस लेने के लिए एप्लाई कर देते हैं तब गूगल ऐडसेंस की टीम आपके ब्लाॅग का देखेगी सभी चीजें सहीं हैं कोई गलत जानकारी तो नहीं दी जा रही है
आप किसी के ब्लाॅगपोस्ट को काॅपी तो नहीं कर रहे हो आपके ब्लाॅग की लोडिंग स्पीड क्या है जब वो लोग आपकी ब्लाॅग को चेक करते हैं और कोई भी चीज़ उनकी गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करती है तो आपको ऐडसेंस का Approvel दे दिया जाएगा
और तब आप अपने ब्लाॅग में गूगल ऐडसेंस के एड्स को लगाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं तो दोस्तों आप इस तरह से गूगल ऐडसेंस से पैसे कमा सकते हैं|
आपको अपने ब्लाॅग में कोई ऐसा लेख प्रकाशित नहीं करना है जो किसी को कोई नुकसान पहुंचाता हो या ऐसा लेख जिसमें आप कोई गंदी चीज सिखा रहे हैं ( समझ रहे हो न मैं क्या कहना चाहता हूँ) आपको अपने ब्लाॅग में कोई ऐसा लेख प्रकाशित नहीं करना है जो हैकिंग सिखाता हो
आपको अपने ब्लाॅग में पेज जरूर बना लेने हैं जैसे कि Home, Privacy Policy, Disclaimer, Terms and Conditions, About us, Contact Us इस तरह के पेज आपको बना लेने हैं ताकि आपको गूगल ऐडसेंस Approvel लेने में कोई परेशानी न हो|
आपको अपने ब्लाॅग के लिए एक एक टाॅप लेवल डोमेन नाम खरीद लेना है|
आपको अपने ब्लाॅग को ऐसा बनाना है जो भी यूजर आपके ब्लाॅग पर आए तो वो आपके और भी लेख (Articles) पढ़े|
आपको अपने ब्लाॅगपोस्ट में ऐसी मजेदार चीजों को जोड़ना है ताकि यूजर आपके लेख को पढ़ने के बाद अच्छा महसूस करे और आपके और भी लेख पढ़े जिससे गूगल की नजर में आपका ब्लाॅग अच्छा बन जाएगा और गूगल आपको सर्च इंजन में एक अच्छी Position ( स्थित ) दे सके|
आपको अपने ब्लाॅग में ऐसा टेम्पलेट लगाना है जो User friendly हो और AdSense friendly हो यूजर्स को आपके लेख पढ़ने में कोई परेशानी न हो आपको अपने ब्लाॅग में ऐसा टेम्पलेट इस्तेमाल करना है जिसकी लोडिंग स्पीड बहुत कम हो जिससे कोई भी यूजर आपके ब्लाॅग पर आसानी से आ सके|
2. Affiliate Marketing
दोस्तों अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो मैं आपको बता देता हूँ जब आप किसी भी कंपनी के Product को Sell करवाते हो तो वो कंपनी उस का कुछ कमीशन आपको देती है अब आपके दिमाग में एक सवाल चल रहा होगा कि अगर कोई भी कंपनी कुछ ही कमीशन देगी तो इससे हम कितना पैसा कमा सकते हैं
तो दोस्तों मैं आपको बता देता हूँ कि आप यहाँ से गूगल ऐडसेंस से भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं जी हाँ आप यहाँ से बहुत पैसा कमा सकते हैं आप इससे गूगल ऐडसेंस से भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं
दोस्तों अगर आप Affiliate marketing ब्लाॅग बनाना चाहते हैं तो आप बेझिझक Affiliate marketing ब्लाॅग बना सकते हैं जब आप अपना Affiliate marketing ब्लाॅग बना लेते हैं तब आपको Affiliate marketing program चलाने वाली वेबसाइट पर आपको खाता बना लेना है जब आप अपना Affiliate account बना लेते हैं तब आप उनके product को सेल करवाने के लिए तैयार हो जाते हैं
अब बात आती है कि आपको उनके product को सेल करवाना है
जब आप उनके किसी भी सामान को Sell करवायेंगे तो वो आपको एक Affiliate Link देंगे यदि अगर उस लिंक से कोई सामन खरीदता है तो आपको कमीशन मिलेगी आप उसी लिंक को अपने ब्लाॅग में भी लगा सकते हैं और आप उसी लिंक को कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं
दोस्तों दुनिया में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जो अपने - अपने Affiliate Program चलाती है जैसे: अमेज़न, फ्लिपकार्ट, क्लिकबैंक, और भी बहुत सारी कंपनियां अपने - अपने Affiliate Program चलाती है आप किसी भी प्रोग्राम को Join करके ब्लाॅग से पैसे कमा सकते हैं
(3) Sell E-books
दोस्तों ये भी उन्हीं तरीकों में से एक है जहाँ से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं दोस्तों बात करते हैं कि E-book क्या होता है? जैसे नाम से ही पता लग रहा है Electronic book जिसे आप अपने हाथों में नहीं ले सकते हैं अगर आपके पास शुरुआत में इतना बजट नहीं है कि आप किताब Print करवा पाओ तो अगर आपके पास ज्ञान है तो आप घर बैठे ही E-books बना सकते हैंE-books बनाना विल्कुल आसान है इसके लिए आपको कोई बड़े कमप्यूटर की जरूरत नहीं पड़ेगी आप किसी भी छोटे से लैपटॉप से या अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आपने फोन से ही E-books बना सकते हैं आप इन्हें Amazon, Flipkart पर बेच सकते हैं और अगर आप चाहते हैं कि आप अपने ब्लाॅग पर भी बेच पाएं तो आप अपने ब्लाॅग से भी E-books बेच सकते हो|
तो दोस्तों ये थे वो पावरफुल तरीके जिनका प्रयोग करके आप अपने ब्लाॅग से पैसे कमा सकते हो ऐसा नहीं है कि ब्लाॅग पैसे कमाने के सिर्फ तीन ही तरीके हैं बहुत सारे तरीकों से आप ब्लाॅग से पैसे कमा सकते हैं जैसे: Sell Course, Sponsored Post और भी बेहतरीन तरीके जिनसे आप अपने ब्लाॅग पर पैसे कमा सकते हैं
मान लो अगर आपको ज्ञान है और आपने कोई कोर्स बनाया और आपने उस कोर्स का मूल्य रखा ₹1000 मान लो अगर आपके कोर्स को महीने में पचास लोग खरीद लेते हैं तो 1000×50=50,000 तो पैसे कमा लेते हो और आप धीरे - धीरे इसी बिजनेस को बढा़ते रहो और पैसे कमाते रहो|
तो दोस्तों आप इस प्रकार से एक कोर्स बनाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं
तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा कि ब्लाॅग से आप कौन - कौन से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं
ब्लाॅग्सपाॅट से पैसे कैसे कमाएं?
अगर आप ब्लाॅग्सपाॅट से पैसे कमाना चाहते हैं सबसे पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि ब्लाॅग्सपाॅट क्या होता है? तो मैं आपको बता देता हूँ ब्लाॅग्सपाॅट एक डोमेन का नाम है जब आप अपने ब्लाॅग को Blogger Platform से बनाते हैंतब आपके ब्लाॅग के Adress में ये Subdomain की तरह जुड़ा होता है जैसे muestech.blogspot.com अगर आप ब्लाॅग्सपाॅट डोमेन नाम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये डोमेन नाम आपको विल्कुल फ्री में दिया जाता है
अगर आप अपने Blogger, Blog से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने ब्लाॅग पर अच्छे से अच्छे पोस्ट लिखने पड़ेंगे आपको अपने ब्लाॅग पर कोई भी पोस्ट ऐसा नहीं डालना है जो ऐडसेंस की गाइडलाइन का उल्लंघन करता हो जब आप कोई ऐसी गलती नही करते हैं तो गूगल ऐडसेंस की टीम आपके ब्लाॅग को Monetize कर देती है
अब आप ब्लाॅग्सपाॅट से पैसे कमा सकते हैं उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा लेकिन अगर आपको समझ में नहीं आया है तो आप हमें Comment box में पूछ सकते हैं
ब्लाॅगर से पैसे कैसे कमाएं?
अगर आप ब्लाॅगर से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना एक ब्लाॅग बनाना है और उस ब्लाॅग पर आपको कम से कम 25 पोस्ट डालनी हैं जो कि आपकी हर पोस्ट 1000 शब्दों का होना चाहिए और फिर आपको अपने ब्लाॅग में एक अच्छा टेम्पलेट लगाना हैजिसकी लोडिंग स्पीड बहुत ही कम हो ताकि बिजिटर को कोई समस्या न हो आपके ब्लाॅग तक आने में|
आपको एक टाॅप लेवल डोमेन नाम खरीद लेना है और भी Criteria हैं उन्हें सभी पूरा करने के बाद आप गूगल ऐडसेंस Approvel के लिए एप्लाई कर सकते हो जब आपको ऐडसेंस Approvel मिल जाता है तब आप अपने ब्लाॅग पर Ads लगाकर अपनी कमाई शुरू कर सकते हो|
ब्लाॅग से इनकम कैसे होती है?
दोस्तों ब्लाॅग से इनकम कैसे होती है? अगर आप इस सवाल का उत्तर जानना चाहते हैं तो ब्लाॅग से मुख्य तीन तरीकों से इनकम होती है- Google AdSense
- Affiliate Marketing
- Sell E-books
ब्लाॅगिंग से कितना पैसा मिलता है?
दोस्तों ये बात विल्कुल भी तय नहीं है कि आप ब्लाॅगिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं क्योंकि यहाँ पर कोई निश्चित नहीं है कि आप इतने ही पैसे कमा सकते हैं
आप चाहें तो यहाँ से करोड़ों रुपये कमा सकते हैं जी हाँ ये कोई मजाक नही है यहाँ से जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं ब्लाॅगिंग पैसों के समुद्र के जैसा है आप जितना चाहें उतना इकट्ठा कर सकते हैं आप जितनी ज्यादा मेहनत कर लेते हैं
उतना ही ज्यादा पैसा आप यहाँ से कमा सकते हैं क्योंकि अगर आप अपने ब्लाॅग पर गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल करते हैं तो आप बहुत पैसे कमा सकते हैं लेकिन वहीं अगर आप अपने ब्लाॅग पर Affiliate marketing करते हो
तो आप यहाँ से लाखों करोड़ों जी हाँ आप यहाँ से लाखों करोड़ों रुपये कमा सकते हैं बस ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितनी मेहनत कर सकते हैं ब्लाॅगिंग एक बिजनेस हैं जितनी मेहनत करोगे उतना ज्यादा पैसा कमाओगे|
घर बैठे पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों घर बैठे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप घर बैठे अपने घर से ही लाखों करोड़ों रुपये कमा सकते हैं तो आनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन ये तरीके सबसे शानदार तरीके हैं घर बैठे पैसे कमाने के जैसे;अगर आप इन सभी और जितने भी तरीके हैं जिनके बारे में अगर आपको जानना है तो आप इस लेख को पढ़कर पूरी जानकारी ले सकते हैं|
फेसबुक पैसे कैसे कमाता है?
अगर आपका ये सवाल है कि फेसबुक पैसे कैसे कमाता है? तो चलिए मैं आपको विस्तार से बताता हूँ कि फेसबुक पैसे कैसे कमाता है?दोस्तों जब आप फेसबुक को इस्तेमाल कर रहे होते हैं तब आपके सामने कभी न कभी ऐसा वीडियो जरूर आता है जिसमें लिखा होता है Sponsored
![]() |
| Facebook paise kaise kamata hai |
तो जो भी इस तरह से Ads लगवाता है अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए उसी से फेसबुक पैसे कमाता है और ये इस Sponsored पोस्ट से अरबों रुपयों कमाते हैं तो हमें उम्मीद है अब आपको पता लग गया होगा कि फेसबुक पैसे कैसे कमाता है|
गूगल से पैसे कैसे कमाएं?
अगर आप गूगल से पैसे कमाना चाहते हैं तो गूगल की दो सेवाएं (1) YouTube (2) Blogger इनसे आप पैसे कमा सकते हैं
जब आप अपने ब्लाॅग या YouTube channel को उनके (Google AdSense) के नियमों के अनुसार पूरा कर लेते हैं तो आप गलत से पैसे कमाने के काबिल बन जाते हैं अगर आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप इस लेख को पढ़ सकते हैं क्योंकि (गूगल से पैसे कैसे कमाएं?) इस विषय पर मैं पहले ही बात कर चुका हूँ|
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि ये जानकारी उन्हें भी मिल पाए और आपके दोस्त और परिवार वाले भी इस सेवा का लाभ उठा पाएं|



0 टिप्पणियाँ
Please don't spam here this blog for tech information