![]() |
| Best online business ideas in hindi |
अगर आप भी आनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपको ये नहीं पता कि आनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें तो चिंता मत करो आज के इस लेख में, मैं आपको विस्तार से बताने वाला हूँ कि वे कौन - कौन से बिजनेस आइडियाज हैं जिनसे आप घर बैठे आनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं और कुछ बिजनेस आइडियाज तो ऐसे भी बताउँगा जिनमें आपको किसी भी तरह की कोई Investment नहीं करना पड़ेगा
आप बिना Investment आनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं और ये बिजनेस आइडियाज विल्कुल न्यू हैं आप चाहे इन्हें पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज कहलो या डिजिटल बिजनेस आइडियाज कहलो आपकी मर्जी और सबसे अच्छी बात तो ये है कि इन्हें कोई भी कर सकता है अगर आप शादीशुदा है तो लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस भी हैं जिन्हें कोई भी और कहीं भी कर सकता है
आनलाइन मार्केटिंग बिजनेस करने के बहुत सारे तरीके हैं आज इस लेख में, मैं आपको ज्यादा से ज्यादा बिजनेस आइडियाज बताने की कोशिश करूँगा ताकि आप अपने हिसाब से चुन पाएं कि हमारे लिए कौन सा बिजनेस आइडिया सही है
जिस आइडियाज की बात करूँगा आनलाइन बिजनेस फाॅर लेडीज मतलब इन्हें कोई भी कर सकता है बस आपको ज्यादा से ज्यादा मेहनत करनी होगी आप इन्हें होम बिजनेस भी कह सकते हो आप इन्हें डिजिटल बिजनेस आइडियाज भी बोल सकते हो
आप इन्हें आनलाइन बिजनेस आइडियाज from होम भी बोल सकते हैं तो चलिए ये तो रही ऊपर की बात अब बात करते हैं उन सभी आनलाइन बिजनेस आइडियाज या डिजिटल बिजनेस आइडियाज या पार्ट टाइम बिजनेस आइडियाज की जिन्हें आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं उन सभी डिजिटल बिजनेस आइडियाज के बारे विल्कुल विस्तार से|
- Best Online business ideas in hindi
- Video Editor
- Photo Editing - Photoshop
- Sell Books
- Sell E-books
- Sell Courses
- Sell Voice
- Sell Software
- Website Designing
- Website Development
- Blogging
- Affiliate Marketing
- YouTube channel
- Content Writing
- Social Media Account Manager
- Graphics designer
- YouTube channel manager
- Sell Online Photos
- Sell online Videos
- Instagram Page
- Cryptocurrency Investment
- Blogs Maker
- Video Editor
दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं एक ऐसे बिजनेस आइडिया की जो कि पूरी दुनिया में पापुलर है जो कि वीडियो Production Industry में हर जगह प्रयोग होता है
अगर आप एक वीडियो एडिटर बन जाते हैं तो मेरा यकीन मानो आप बहुत पैसे कमाएगे क्योंकि वीडियो एडिटिंग एक ऐसी स्किल है जिसे अगर आप सीख लेते हैं तो आप बहुत पैसे कमा सकते हैं
अगर आप एक अच्छा वीडियो एडिटर बनना चाहते हैं तो आपको हर वीडियो एडिटिंग साफ्टवेयर में वीडियो एडिटिंग आनी चाहिए क्योंकि जब आप वीडियो एडिटिंग की फील्ड में जाओगे तो आपको एक से एक बढ़कर वीडियो एडिटर मिलेगा
जिसे डर साफ्टवेयर में वीडियो को एडिट करना आता है अगर आप एक Professional वीडियो एडिटर बनना चाहते हैं और इसी फील्ड में आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको हर वीडियो एडिटिंग साफ्टवेयर में वीडियो एडिटिंग सीखनी पड़ेगी ये कोई दबाव नहीं है
आप धीरे - धीरे हर वीडियो एडिटिंग साफ्टवेयर में वीडियो को एडिट करना सीख जाएंगे बस आपको हर वीडियो एडिटिंग साफ्टवेयर में Practice करनी होगी जब आप एक अच्छे लेवल की वीडियो एडिटिंग सीख जाते हैं
तब आप छोटे से छोटे प्रोजेक्ट बनाने लगें क्योंकि आप जितना ज्यादा अपनी Skills में Improvement करेंगे आपकी सैलरी में उतना ही ज्यादा उछाल होगा क्योंकि जब कोई आपसे वीडियो एडिटिंग करवायेगा तो वो आपसे किसी भी तरह की वीडियो एडिटिंग करने के लिए बोल सकता है इसलिए आपको हर तरह की वीडियो एडिटिंग सीखनी चाहिए
अगर आप वीडियो एडिटिंग की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप यूट्यूब से वीडियो एडिटिंग सीखने की शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि YouTube एक ऐसा वीडियो प्लेटफार्म है
जहाँ पर आप वीडियो के माध्यम से कुछ भी सीख सकते हैं तो अगर आप वीडियो एडिटिंग की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप बेझिझक यूट्यूब से सीख सकते हैं यूट्यूब पर ऐसे हजारों चैनल हैं
जहाँ से आप वीडियो एडिटिंग सीख सकते हैं जब आप शुरुआत की अच्छी एडिटिंग करने लगते हैं तो बाद में आप अपने Skills को Improve करने के लिए आप कोई भी Paid Video Editing Course खरीद सकते हैं
क्योंकि जब आप शुरुआत की वीडियो एडिटिंग करना सीख जाते हैं तब आप उच्च स्तर की वीडियो एडिटिंग सीखना शुरू कर सकते हैं क्योंकि वीडियो एडिटिंग एक ऐसी Skill हैं यहाँ पर जो ज्यादा सीख लेता है वही ज्यादा पैसे कमाने लगता है
आपको अपने सीखने पर फोकस करना है तब आप अपने Skills को Improve करते रहिए तब आप एक अच्छे वीडियो एडिटर बन पाएंगे तो दोस्तों अब बात करते हैं
उन वीडियो एडिटिंग साफ्टवेयर की जिसमें आपको वीडियो एडिटिंग जरूर सीखनी चाहिए क्योंकि अगर आप इन वीडियो एडिटिंग साफ्टवेयर में वीडियो एडिटिंग नहीं सीखते हैं तो आप एक अच्छे वीडियो एडिटर नहीं बन सकते तो ये हैं वो कुछ साफ्टवेयर जिनको बिना सीखे आप एक अच्छे वीडियो एडिटर नहीं बन सकते हैं
- Adobe Premiere Pro
- Adobe After Effect
- Final Cut Pro X
- Da Vinci Resolve
- Sony Vegas Pro
- Camtasia
- Filmora
दोस्तों इन Softwares में मैंने वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए इसलिए कहा है क्योंकि ये वही साफ्टवेयर हैं जिनसे हर तरह की वीडियो Movie एडिट की जा सकती है क्योंकि जितनी मूवीज़ होती हैं वो ज्यादातर Adobe Premiere Pro और Adobe After Effect पर एडिट की जाती हैं इसलिए हर साफ्टवेयर में वीडियो एडिटिंग सीखें ताकि आप एक अच्छे वीडियो एडिटर बनें|
अगर आप Adobe Premiere Pro में वीडियो एडिटिंग सीखना चाहते हैं तो आप इस वीडियो को अंत तक देखने के बाद आप Premiere Pro वीडियो एडिटिंग करना विल्कुल आसानी से सीख जाएंगे| और वो भी उच्च स्तर की वीडियो एडिटिंग|
तो दोस्तों आशा करते हैं कि आप एक न एक दिन एक अच्छे वीडियो एडिटर जरूर बनेंगे बस आपको सभी साफ्टवेयर में Practice करना है आप एक न एक दिन एक अच्छे वीडियो एडिटर जरूर बनेंगे|
- Photo Editing - Photoshop
दोस्तों अब बात करते हैं एक ऐसे skill की जिसे अपनी फोटो को एडिट करना अच्छा लगता है या अच्छा नहीं भी लेकिन फिर भी जिनका पैशन है कि वो एक फोटोशॉप किंग बनें उन्हें ये Photo Editing जरूर सीखनी चाहिए क्योंकि वीडियो एडिटिंग की तरह ही एक ऐसी Skill है
जहाँ वीडियो एडिटिंग की जरूरत पड़ती है वहाँ पर एक फोटो एडिटर की जरूरत तो जरूर पड़ती है क्योंकि ये एक ऐसी स्किल है जहाँ हर जगह प्रयोग किया जाता है जैसे किसी भी मूवी का पोस्टर बनाना है
या कोई भी किसी तरह का बैनर बनाना है चाहें फिर वो यूट्यूब वीडियो का थंबनेल बनाना हो यानि कि ये एक ऐसी स्किल है जिसे वीडियो एडिटिंग की तरह ही हर जगह इस्तेमाल किया जाता है अगर आप एक अच्छे फोटो एडिटर बनना चाहते हैं तो आपको फोटो एडिटिंग जरूर सीखनी चाहिए क्योंकि इसका Craze बहुत बढ़ चुका है
आजकल हर कोई फोटो एडिटिंग सीखकर लाखों रुपए कमा रहे हैं बहुत सारे लोगों का ये पैशन होता है क्योंकि उन्हें अपनी फोटोस को एडिट कर लोगों को चौकाना होता है तो ऐसे लोगों को इस फील्ड में अपना करियर जरूर बनाना चाहिए
अगर आप ऐसे एडिटर बनना चाहते हैं जो हर तरह की फोटो बना सके वो ही एक अच्छा एडिटर होता है क्योंकि जब आप इस चीज का इंटरव्यू देने जाएंगे
तो वो आपसे किसी भी तरह की फोटो बनाने को कह सकता है इसलिए आपको फोटोशॉप में अच्छी तरह से सीखना चाहिए आप इस नीचे दिए गए वीडियो को देखकर पूरी तरह से फोटोशॉप सीख सकते हैं उसके बाद आपको Practice करने की जरूरत है आप जितनी ज्यादा Practice करेंगे उतने ही ज्यादा आप फोटोशॉप में एक्सपर्ट बनते जाएंगे
शुरुआत में आपको यूट्यूब से फोटोशॉप सीखना जो कि बेसिक होता है जब आप बेसिक फोटोशॉप सीख जाएंगे तब आपको उच्च स्तर का फोटोशॉप सीखने में कोई परेशानी नहीं होगी|
तो आप शुरुआत में यूट्यूब से फोटोशॉप सीखें जब आपको लगे कि मैंने शुरुआत का सारा फोटोशॉप अच्छे तरीके से सीख लिया है
अब मुझे कोई भी परेशानी नहीं होगी Advance Level का फोटोशॉप सीखने में क्योंकि फोटोशॉप का जो यूजर इंटरफेस है वो बहुत ही ज्यादा कनफ्यूजन वाला क्योंकि उसमें हर तरह के फीचर्स को जोड़ा गया है
जो आपके फोटो एडिटिंग में चार चाँद लगा देगा इसलिए शुरुआत में बेसिक फोटोशॉप जरूर सीखना है इसके बाद आपको जब एडवांस लेवल का फोटोशॉप सीखना है तब आप कोई पेड कोर्स खरीद सकते हैं
जिसमें आप एडवांस लेवल का फोटोशॉप सीख पायें क्योंकि जितना ज्यादा आपको फोटोशॉप आता होगा उतनी ही ज्यादा आपको सैलरी मिलेगी इसलिए हमेशा सीखते रहिये और अपनी Skills में Improvement करते रहिए|
अगर आप कोई ऐसी वीडियो देख रहे हैं जिसमें आप फोटोशॉप को विल्कुल आसानी से सीख पाएं तो आप इस वीडियो को देख सकते हैं इस वीडियो आपको वो सबकुछ बताया गया है जो आपको शुरुआत में सीखना चाहिए|
दोस्तों आशा है कि आप कभी न कभी एक अच्छे फोटोशॉप एडिटर बन जाएंगे बस आपको लगातार Practice करनी है एक न एक आप फोटोशॉप के मास्टर बन जाएंगे| तो मैं आपसे अंत में कहना चाहता हूँ
कि आप फोटोशॉप को विल्कुल आसानी से सीखिए और जब आप एक अच्छे एडिटर बन जाएंगे तब आप कहीं भी इसकी जाॅब करने लगें या जाॅब न भी करें आप इसका कोर्स बनाकर सेल कर सकते हैं जिससे आप लाखों रुपए कमा सकते हैं|
- Sell Books
अगर आपको बहुत सारा ज्ञान है और आप नहीं चाहते हैं कि हमें बार - बार काम करना पड़े आप चाहते हैं कि सिर्फ एक बार काम करलें उसके बाद पैसे आते रहें तो जी हाँ ये विल्कुल संभव आप आसानी से ये सब कर सकते हैं
अगर आपको दुनिया भर का ज्ञान है और आप हमेशा कोई न कोई चीज के बारे में सोचते रहते हैं तो आपको और भी इधर - उधर से ज्ञान लेकर एक किताब जरूर लिखनी चाहिए क्योंकि आजकल किताब हर कोई पढ़ता है
क्योंकि जो ज्ञान एक किताब दे सकती है उसे कोई ज्ञानी दे सकता है बाजार में बहुत सारी किताबें हैं जो सभी लोग खरीदना पसंद करते हैं तो अगर आपके पास भी कोई ऐसा ज्ञान है जिसे आप किसी भी किताब के माध्यम से देना अच्छा लगता है
तो आप इस मौके का फायदा जरूर उठाएं क्योंकि किताबें अरबपतियों की पढ़ने की आदत होती है जैसे उनके लिए हर काम माइने रखता है वैसे ही उनके लिए किताबें पढ़ना भी माइने रखता है इसलिए आपको एक किताब जरूर लिखनी चाहिए
क्या पता आपकी किताब इतनी अच्छी हो जिसे पूरी दुनिया खरीदना चाहे इसलिए एक किताब लिखकर प्रयास जरूर करो अगर आपकी किताब सभी लोग खरीदने लगते हैं तो आप अरबपति तक बन सकते हैं
जी हाँ ये कोई मजाक नही है आप किताब बेचकर अरबपति बन सकते हैं बस आपको अच्छी किताब में अच्छी जानकारी देना है अगर आपकी किताब किसी एक लोग को अच्छी लगती है तो वो किसी दूसरे आदमी को बताएगा तो धीरे - धीरे आपका नेटवर्क बढ़ता चला जाएगा और आपकी किताब प्रसिद्ध हो जाएगी|
अब आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा कि हम किताब तो लिख लेंगे लेकिन हम अपनी किताब को दुनिया को कैसे बेचेंगे तो इसका भी समाधान मेरे पास है
आपने कभी न कभी फ्लिपकार्ट या अमेज़न से शाॅपिंग तो की ही होगी तो वहीं पर आप भी अपनी किताब को बेच सकते हैं और लोगों की तरह दोस्तों ये बहुत ही अच्छा आनलाइन बिजनेस आइडिया है इसे आपको जरूर Try करना चाहिए|
- Sell E-books
दोस्तों अभी - अभी मैंने इसी बिजनेस आइडिया के बारे में बात की थी तो बहुत सारे ये बोल रहे होंगे कि आपने अभी तो इसके बारे में बताया ही था जी हाँ मैंने आपको इसी के बारे में बताया था
लेकिन उसमें और इसमें धरती आसमान का फर्क है बिजनेस आइडिया तो विल्कुल वही है लेकिन अलग है वो कैसे देखो बहुत से लोगों के पास बहुत सारा ज्ञान है और वो एक अपनी किताब लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसे नहीं वो इसी समस्या से किताब को नहीं लिख पा रहे हैं तो उनके लिए ये बिजनेस आइडिया है
अगर आपके पास पैसे किताबें छपवाने के पैसे नहीं तो आप अपने मोबाइल, कमप्यूटर या लैपटॉप से E-books बना सकते हैं अब आप ये सोच रहे होंगे कि E-books क्या होता है? दोस्तों जिस तरह से हम कोई किताब हाथ में लेकर पढ़ते हैं
वैसी ये किताब नहीं है आप इसे छू नहीं सकते और न ही अपने हाथों में ले सकते हो क्योंकि ये इलेक्ट्रॉनिक बुक है आप इसे अपने मोबाइल, कमप्यूटर में सेव करके कभी भी पढ़ सकते हैं अगर आप इस तरह की बुक्स बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं
तो आप इस मौके विल्कुल मत चूकिए और आज से ही आप अपने मोबाइल या कमप्यूटर जो भी आपके पास उससे लिखना शुरू कर दो और E-books लिख डालो आप इसे किसी के साथ भी बेच सकते हैं बहुत ही आसान है
दोस्तों आपने कभी न कभी फ्लिपकार्ट या अमेज़न पर देखा होगा किसी भी किताब के नीचे Buy E-book तब वो लोग इसी किताब की बात करते हैं अगर आप भी अपनी E-book को फ्लिपकार्ट या अमेज़न पर बेचना चाहते हैं तो आप विल्कुल बेच सकते हैं आप इस मौके को विल्कुल मत चूकिए और आज से ही ई-बुक लिखना शुरू कर दो |
- Sell Courses
दोस्तों अगर आपको किसी भी चीज़ की बहुत अच्छी जानकारी है तो आप उसका फायदा जरूर उठायें अगर आपको ऐसा लगता है कि मेरे अंदर कोई ऐसी चीज़ भी है जो किसी के अंदर नहीं है
अगर आपको लगता है कि उस फील्ड में आपसे अच्छा उस विषय के बारे में कोई नहीं जानता है या आपसे कोई अच्छा उसे कोई नहीं समझा सकता तो आपको आज ही एक वीडियो कोर्स को बनाना शुरू कर देना चाहिए
क्योंकि आजकल वीडियो का जमाना है और सभी लोग वीडियो देखना पसंद करते हैं तो आप किसी भी तरह का आप एक ऐसा वीडियो कोर्स बना सकते हैं जिससे किसी भी मदद हो पाए तो आपको इस मौके का जरूर फायदा उठाना चाहिए
क्योंकि आजकल आनलाइन सभी लोग अपना - अपना वीडियो कोर्स बेच रहे हैं ओर लोगों को जानकारी दे रहे हैं और उसी से बहुत सारे पैसे भी कमा रहे हैं आपको कोर्स बनाते समय एक बात ध्यान में जरूर रखनी चाहिए वो ये है
आपको अपने हिसाब से नहीं बल्कि जनता या जो आपके कोर्स को खरीदेगा उसके हिसाब से आपको कोर्स बनाना है क्योंकि आपको पैसों के लालच में ऐसा कोई भी काम नहीं करना है जिससे किसी को कोई भी परेशानी हो क्योंकि अगर आपके कोर्स को किसी ने खरीदा है
और आपने उसमें ऐसी चीजें डाली है जिसमें खरीदने वाले का फायदा हो तो वो खरीदने वाला व्यक्ति और भी चार लोगों को बोलेगा कि उनका वीडियो कोर्स बहुत अच्छा है आप उसे खरीदिए जिससे आपके बिजनेस में बहुत बड़ी Growth होगी
लेकिन वहीं आपने अपने कोर्स में बकवास किया है तो जो पहला व्यक्ति आपका कोर्स खरीदेगा तो वो चार लोगों से बोलेगा कि इस कोर्स को मत खरीदना आपके पैसे डूब जाएंगे अगर ऐसा हुआ तो आपका कोर्स कोई नहीं खरीदेगा और आपका बिजनेस गिर जाएगा
इसलिए खरीदने वाले को Value दो ताकि वो और भी चार लोगों को बोले उनका कोर्स अच्छा है आपको वही कोर्स खरीदना चाहिए| तो मुझे उम्मीद है कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि कैसे हम वीडियो कोर्स बनाकर आनलाइन बिजनेस कर सकते हैं|
- Sell Voice
दोस्तों इस आनलाइन बिजनेस का नाम सुनकर आपको थोड़ा सा अजीब लग सकता है क्योंकि इस आनलाइन बिजनेस में आपको अपनी आवाज को बेचना होता है जी हाँ अपनी आवाज को आपने कभी न कभी Voice Over Artist के बारे में तो जरूर सुना होगा
लेकिन अगर नही सुना है तो मैं आपको बता देता हूँ Voice Over Artist वो होता है जो अपनी आवाज का बिजनेस करता है जी हाँ वो अपनी आवाज को बेचता है
कोई भी Voice Over Artist अपनी आवाज को Direct sell नहीं करता है बल्कि वो अपनी आवाज को इतना सुरीला बना लेता कि उसकी आवाज को कोई भी खरीदना पसंद करने लगता है अगर आप भी बोलने या बातें करने का शौक रखते हैं
तो Voice Over Artist का करियर चुन सकते हैं क्योंकि Voice Over Artist अपनी आवाज को हमेशा साफ बनाने की कोशिश में लगा रहता उसका गला जितना साफ होगा उतने ही ज्यादा वो अपने करियर में ग्रो करता रहेगा इंडिया में लाखों लोग अपनी आवाज का बिजनेस करते हैं
आप अपनी आवाज को टीवी, यूट्यूब चैनल, एड्स, या और कोई प्रोग्राम में बेच सकते हैं यदि आप भी अपनी आवाज का बिजनेस करना चाहते हैं तो आज से ही अपनी आवाज को इतना सुरीला बना लो कि सुनने वाला आपका तुरंत फैन हो जाए
जब आप अपनी आवाज को अच्छा बना लेते हैं तो आप पैसे कमाने का एक नया रास्ता खोज लेते हैं क्योंकि जब आप सिर्फ 1 मिनट के ऑडियो का Voice Over करोगे तो आप उसके रुपये हजारों में ले सकते हो
जी हाँ हजारों में तो अगर आप भी Voice Over Artist बनना चाहते हैं तो बेझिझक इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं क्योंकि आने वाले भविष्य में इसका बहुत ज्यादा Craze होगा|
- Sell Software
अगर आप एक ऐसे आदमी हो जिसे कमप्यूटर के साफ्टवेयर बनाना अच्छी तरह से आता है तो आप बेझिझक इस में अपना कदम रख सकते हैं आपको एक ऐसा साफ्टवेयर बनाना होगा
जिससे लोगों की कोई सहायता हो सके या फिर आप कोई ऐसा साफ्टवेयर बना दो जो और लोगों से बेहतर फिर चाहें वो किसी भी फील्ड का हो सकता है आपको अपने साफ्टवेयर में कुछ न कुछ अलग करना होगा और आपके साफ्टवेयर का UI भी और साफ्टवेयर से अच्छा होना चाहिए
कुछ मिलाकर आपको ऐसा साफ्टवेयर बनाना है जिससे लोगों की मदद हो सके क्योंकि अगर उससे लोगों की मदद होगी तो सभी लोग आपके साफ्टवेयर को खरीदना पसंद करेंगे चलो अब बात करते हैं
कि आपको इसकी मार्केटिंग कैसे करनी है जब आप अपने साफ्टवेयर को बनाकर तैयार कर लेते हैं तो अब बात आती है मार्केटिंग करने की आप अपने साफ्टवेयर के लिए ज्यादा से ज्यादा Pricing जब रख सकते हैं
जब आपके साफ्टवेयर में और साफ्टवेयर से हटकर हो क्योंकि जब आप लोगो को अच्छी चीज दोगे तो लोग कितना भी पैसा देने के लिए तैयार हो जाते हैं जैसे iPhone इतना महंगा होता है फिर भी लोग खरीदते हैं क्योंकि वो सभी मोबाइल से हटकर काम करता है अगर आपके अंदर कोई ऐसा टैलेंट है तो आप एक साफ्टवेयर बनाकर दुनिया में बेच सकते हैं|
- Website Designing
अगर आपको HTML और CSS का अच्छा ज्ञान है और आप कोई नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आप इसे पूरा पढ़ना अगर आप नौकरी करने जाएंगे तो आपको वहाँ लिमिटेड सैलरी मिलेगी लेकिन अगर आपको Website Designing आती है
तो आप लोगों की वेबसाइट को डिजाइन कर सकते हैं क्योंकि ज्यादातर Web Developer ऐसे होते हैं जो सिर्फ वेबसाइट को बना पाते हैं और उन्हें वेबसाइट को डिजाइन करना तो आता है लेकिन उन्हें ये नहीं आता है कि किसी वेबसाइट को अच्छी तरह से डिजाइन करना है
लेकिन अगर आपको यही चीज आती है तो आप इसका बिजनेस शुरू कर सकते हैं जैसे कोई बिजनेसमैन अपनी बिजनेस के लिए कोई वेबसाइट बनबाना चाहता है और वो गया एक वेब डेवलपर के पास उसने उस वेब डेवलपर वेबसाइट तो बनबा ली है
लेकिन उसे वेबसाइट को डिजाइन करना नहीं आता है तब उस वक्त आपकी Value होती है बिजनेसमैन अपनी वेबसाइट एक ऐसे आदमी पास लेकर जाता है जिसे वेबसाइट डिजाइनिंग आती है और वो व्यक्ति होते हैं आप उस वक्त उस बिजनेसमैन की वेबसाइट को डिजाइन करके उससे मनचाहे पैसे मांग सकते हैं
तो अगर आपको इसका ज्ञान है और आप कोई नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आप इस बिजनेस को कर सकते हैं इंडिया में लाखों लोग इस बिजनेस को कर रहे हैं आप भी इस बिजनेस में अपना हाथ अजमा सकते हैं उम्मीद है कि आप एक न एक दिन जरूर सफल होगें|
- Website Development
दोस्तों अगर आपको HTML आता है तो आप Website Development का बिजनेस शुरू कर सकते हैं क्योंकि ये एक ऐसा बिजनेस है जो एक वेब डेवलपर ही कर सकता है तो अगर आपको भी HTML का ज्ञान है
और चाहते कि मैं कहीं नौकरी न करूँ और अपनी मर्जी का पैसा छापूं तो आप इस बिजनेस को जल्द ही शुरू कर सकते हैं क्योंकि इस बिजनेस को दुनिया भर में किया जाता है अगर कोई भी व्यक्ति अपनी वेबसाइट को बनबाना चाहता है
तो उसे आपकी जरूरत होगी और वो आपके पास आएगा और तब उससे अपनी मर्जी से दाम ले सकते हैं क्योंकि अगर आप एक ऐसे Website Developer हैं जिसे Website Development का पूरा ज्ञान है तो आपको कोई भी व्यक्ति आपके मन मर्जी का पैसा देगा
क्योंकि आप उसकी मन मर्जी की वेबसाइट बना रहे हैं तो अगर आपको HTML का ज्ञान है तो आप इस बिजनेस को बेझिझक शुरू कर सकते हैं|
- Blogging
दोस्तों अगर आपके पास बहुत सारा ज्ञान है लेकिन अगर आप कैमरे के सामने आने से झिझकते हैं तो आप Blogging कर सकते हैं अगर आप लिखना पसंद करते हैं और सिर्फ विचारों के जरिये दुनिया को अपनी नाॅलेज को शेयर करना चाहते हैं
तो आप बेझिझक Blogging में अपना करियर बना सकते हैं क्योंकि Blogging एक मात्र ऐसा जरिया है जिसकी मदद से आप करोड़ों रुपये तक कमा सकते हैं अगर आपको ये सुनकर मजाक लग रहा है तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं फेसबुक या इंस्टाग्राम के जरिये|
Blogging एक मात्र ऐसी चीजों में से है जिससे आप करोड़ों रुपये कमा सकते हैं क्योंकि दुनिया में ज्यादातर Bloggers बहुत सारे पैसे कमा रहे हैं तो बात करते हैं इसमें आपको क्या करना होता है
आपने कभी न कभी वेबसाइट के बारे में तो सुना ही होगा तो ब्लाॅग विल्कुल वेबसाइट की तरह ही होता है इसमें आपको शुरुआत में डोमेन नाम और होस्टिंग खरीदना होता है तो अब बात करते हैं कि डोमेन नाम और होस्टिंग क्या होता है
जैसे आप इस दुनिया में रहते हैं और आपके रहने का कोई न कोई स्थान निश्चित है कि आप इस जगह पर रहते हैं उसी तरह अगर आपको अपना ब्लाॅग बनाना है तो इसके लिए आपको डोमेन नाम को खरीदना होगा|
अगर आप एक अच्छी होस्टिंग खरीदना चाहते हैं और आप शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको मेरे ब्लाॅग पर नीले रंग में HOSTINGER का ADS दिख रहा होगा आप उस पर क्लिक करके होस्टिंग खरीद सकते हैं और अपनी Blogging की शुरुआत कर सकते हैं|
ऐसे ही आप दुनिया में रहते हैं तो किसी न किसी जगह कर रहे हैं तो आप किसी न किसी घर में जरूर रहते होगें वैसे ही इंटरनेट पर होता है आप अपनी ब्लाॅग की किसी भी चीज़ को होस्टिंग में रखेंगे जो भी आप Articles लिखेंगे या वीडियो अपलोड करेंगे या फोटोस लगाएंगे सभी चीजें आपके वेब होस्टिंग में सेव होती रहती हैं
अगर आपको Blogging के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप इस लेख को पढ़ सकते हैं इस लेख में, मैंने आपको विस्तार में बताया है कि Blogging क्या है, Blogging कैसे करते हैं और हमें Blogging क्यों करनी चाहिए तो अगर आप Blogging सीखना चाहते हैं तो आप इस लेख को पढ़ सकते हैं|
यहाँ तक की मैं आपको बता दूँ आप भी जहाँ इस Article को पढ़ रहे हैं इसे ही Blogging कहा जाता है अगर आप इसके बारे में पूरी लेना चाहते हैं तो आप इस लेख को पढ़ सकते हैं|
ब्लाॅगिंग से पैसे कैसे कमाएं? - Blogspot se paise kaise kamaye?
- Affiliate Marketing
दोस्तों Affiliate Marketing के बारे में अपने कभी न कभी तो जरूर सुना होगा लेकिन अगर आप आपने नहीं सुना है तो मैं आपको बता देता हूँ जब आप किसी और कंपनी के कोई भी Product को सेल करवाते हैं तो वो कंपनी आपको कमीशन देती है
दुनिया के ज्यादातर कंपनीज़ अपना Affiliate Program चलाती हैं सबसे पहले आपको इस प्रोग्राम में अपना खाता बनाना होगा जब आप इसमें अपना खाता बना लेते हैं तो अब आप उस कंपनी के Product को सेल कर सकते हैं जिस कंपनी का आपने Affiliate Program को ज्वाइन किया है
आप किसी भी कंपनी के Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन दुनिया का सबसे Popular Affiliate Program Amazon का है जिनके आप Products को सेल करबाके लाखों करोड़ों रुपये कमा सकते हैं क्योंकि Affiliate Program दुनियभर में प्रसिद्ध है
इसका प्रयोग पैसे कमाने के ज्यादातर सभी लोग करते हैं जैसे कि Bloggers, YouTubers, Affiliate Marketers और भी लोग इससे करोड़ों रुपये कमा रहे हैं क्योंकि भविष्य में इसका Craze बहुत ज्यादा होने वाला है तो अगर अपने Affiliate marketing को शुरू नहीं किया है तो शुरू नहीं किया है तो जरूर शुरू करो
क्योंकि ये भविष्य में एक ऐसा जरिया बनने वाला है जिससे कोई भी अनपढ़ भी पैसा कमा सकता है तो आज से ही शुरुआत करो और अपना कदम Affiliate marketing में रख दो और करोड़ों रुपये कमाओ आपको ये सब पढ़कर ऐसा लग रहा होगा कि ये मुझे पागल बना रहा है मेरे भाई ऐसा विल्कुल भी नहीं है
मैं किसी को पागल नहीं बना रहा हूँ अगर आपको ऐसा लगता है कि मैं आपको किसी भी तरह की कोई जानकारी गलत दे रहा हूँ तो आप इसकी जानकारी और किसी ब्लाॅग से भी ले सकते हैं फिर आपको बाद में खुद पता लग जाएगा कि मैं गलत बोल रहा हूँ या सही तो अभी से Affiliate marketing की शुरुआत करो
और करोड़ों रुपये कमाओ| अगर आपको कोई भी चीज़ समय में नहीं आती है तो आप हमसे Comment box में बेझिझक होकर पूछ सकते हैं मैं आपके भाई जैसा ही हूँ तो कोई भी सवाल आप हमसे पूछ सकते हैं तो अगर आप Affiliate marketing से पैसे कमाना चाहते हैं तो शुरुआत कर सकते हैं|
Amazon से पैसे कैसे कमाए Online Paise kaise kamaye Amazon Affiliate
- YouTube Channel
दोस्तों अगर आप वीडियो बनाने में माहिर हो आप चाहते हो कि मैं वीडियो बनाऊँ और वीडियो के माध्यम से मैं लोगों को कुछ सिखाऊं या Entertainment करूँ तो आप यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं क्योंकि आजकल वीडियो का जमाना है सभी लोग वीडियो को देखना पसंद करते हैं
तो अगर आपके अंदर कोई ऐसा टैलेंट है जैसे काॅमेडी करना या किसी चीज को सिखाना या और कुछ तो आप अपने चैनल को शुरू कर सकते हैं क्योंकि ये एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसे आप बिना Investment के शुरू कर सकते हैं तो अगर अपने यूट्यूब चैनल शुरू नहीं किया है तो शुरू कर सकते हो क्योंकि आप यहाँ से भी लाखों करोड़ों रुपये कमा सकते हैं|
अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो मैंने इसके ऊपर एक और अलग Article लिख चुका हूँ आप चाहें तो इस Article को पढ़ सकते हैं और यूट्यूब चैनल के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं आप नीचे दिए गए लेख को पढ़ सकते हैं|
YouTube वीडियो पर views कैसे बढ़ायें? - ऐसे आते हैं लाखों Views
YouTube पर सफल कैसे बनें | How to be successful on YouTube
- Content Writing
दोस्तों अगर आपके पास बहुत सारा ज्ञान है और आप नहीं चाहते हैं कि मैं कैमरे के सामने आऊं या लोगों के सामने आकर मैं अपना चेहरा दिखाऊं तो ये वाला बिजनेस आइडिया आपको लिए बहुत अच्छा है इस बिजनेस आइडिया का प्रयोग करके आप ज्यादा पैसा तो नहीं कमा सकते हैं लेकिन फिर भी आप महीने का कम से कम 50 हजार से 80 हजार के बीच में कमा सकते हैं
Content Writing में आपको किसी दूसरे के लिए काम करना पड़ता है कुछ समय मैंने अभी - अभी Blogging की बात की थी तो ये भी एक उसी का हिस्सा जैसे बहुत सारे Bloggers के बहुत ज्यादा blogs होते हैं और वे अकेले इतने ज्यादा Blogs पर Content नहीं लिख सकते हैं तो वे इसके लिए एक Content writer higher करते हैं और उसे वो एक नौकरी की पैसे देते हैं उन्हीं को Content writer कहा जाता है
अगर आप एक Content writer बनना चाहते हैं तो आप इसका बिजनेस कर सकते हैं मतलब आप पूरे दिन आराम से ज्यादा से ज्यादा Blogs के लिए Content लिखने की कोशिश करो और आप कुछ ही समय में यहाँ से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं|
- Social Media Account Manager
अगर आप पूरे दिन विल्कुल फ्री रहते हैं आपको कोई काम नहीं रहता है तो ये आइडिया बहुत काम का है हालांकि आप इससे ज्यादा पैसे तो नहीं कमा सकते हैं लेकिन फिर भी आप इससे महीने का 10-15 हजार रुपये कमा सकते हैं
क्योंकि आपको इस बिजनेस में लोगों के Social Media Account Manage करना होता है अब आपके दिमाग में एक सवाल चल रहा होगा कि हमें अपने Social Media Accounts को Manage करने के लिए कौन देगा तो मैं आपको बता देता हूँ जो लोग बहुत बड़े लेवल पर होतें हैं जिन्हें बहुत ज्यादा काम होता है और वे Social Media Accounts को Manage नहीं कर सकते
तो वे इस Condition में अपने Social Media Accounts को Manage करने के लिए किसी और को दे देते हैं और उससे बोलते हैं अगर किसी को कोई समस्या होती है तो आपको उसका तुरंत जवाब देना होगा और इस बात के पैसे देते हैं
अगर आप एक Social Media Account को Manage करने लगते तब इसी काम को अपनी बिजनेस में भी बदल सकते हैं धीरे - धीरे आप बहुत सारे Account को Manage करने और बहुत सारे पैसे कमाने लगो तो अगर आप फ्री हैं तो आप इस बिजनेस को कर सकते हैं|
- Graphics designer
अगर आपको Drawing में मजा आता है और आपकी Drawing top level की है तो आप Graphics Designing का काम शुरू कर सकते हैं आपको इस फील्ड से बहुत ज्यादा पैसा मिल जाएगा क्योंकि आपको जो भी अपने साफ्टवेयर या वेबसाइट के लिए Graphic design करने के लिए बोले आप उस कंपनी के लिए Graphics design कर सकते हैं
और आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो Graphics Designing के लिए लोगों को हमेशा ढूंढती रहती हैं तो आप किसी भी बिना समस्या इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और अलग - अलग कंपनियों के लिए Graphics design कर सकते हैं|
इसे आपको शुरुआत में थोड़ा समय लग सकता अगर आप इस फील्ड में पहली बार कदम रख रहे हैं लेकिन अगर आपको पहले से ही Drawing आती है तो आपको कोई समस्या नहीं होगी|
- YouTube channel manager
दोस्तों ये तरीका कुछ पहले जैसा ही है क्योंकि उसी तरह इसमें भी आपको यूट्यूब चैनल को मैनेज करना होता है क्योंकि जो बड़े - बड़े चैनल्स होते हैं उनके मालिक अपने चैनल को खुद से मैनेज नहीं करते हैं बल्कि उनके चैनल को और कोई मैनेज करता है
अगर भी हमेशा फ्री रहते हैं आप भी चैनल को मैनेज कर सकते हैं बस उसके आपको इसका ज्ञान होना बहुत जरूरी है कि YouTube Studio क्या है और इसे किस तरह से चलाते हैं और कौन से ऑप्शन का क्या मतलब है तभी आप किसी के चैनल को मैनेज कर सकते हैं अगर आप किसी के चैनल को मैनेज करते हैं तो आपको आच्छी इनकम मिल जाती है|
- Sell Online Photos
अगर आपको इसके में जानकारी है कि फोटो को भी किया जाता है तो बहुत अच्छी बात है अगर आपको नही पता है तो मैं आपको बता देता हूँ कि फोटो को सेल किया जाता है इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं
जहाँ पर किसी भी फोटो को खरीद या बेच सकते हैं तो मैं बात करने वाला हूँ फोटो को बेचने की अगर आपको फोटोग्राफी अच्छी तरह से आती है और आप और लोगों से अच्छी फोटोग्राफी कर लेते हैं तो आप इसमें अपना करियर बना सकते हैं और फोटो को बेचना शुरू कर सकते हैं
इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट हैं जहाँ पर आप अपनी फोटो को Professional बेच सकते हैं जैसे कि Shutterstock और Adobe Stock ये दोनों ऐसी वेबसाइट हैं जहाँ पर आपको फोटो और वीडियो खरीदने पड़ते हैं मतलब जो लोग भी उस वेबसाइट पर अपनी फोटो को अपलोड करते हैं उन्हें पैसे मिलते हैं तो अगर आपकी फोटोग्राफी अच्छी है तो आप इसमें अपना करियर बना सकते हैं|
- Sell online Videos
अगर आपकी वीडियोग्राफी स्किल अच्छी और आप वीडियोग्राफी बहुत अच्छी कर लेते हैं तो आप इससे बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं फोटो की तरह ही आप वीडियो को भी सेल कर सकते हैं और उन्हीं वेबसाइट पर जो मैं आपको पहले बता चुका हूँ जैसे: Shutterstock और Adobe Stock पर आप अपनी वीडियो को सेल कर सकते हैं और वो भी बहुत अच्छे पैसों में और वो भी विल्कुल आसान तरीके से
- Instagram Page
अगर आपको किसी खास चीज की बहुत अच्छी नालेज है तो इंस्टाग्राम पेज के जरिये दुनिया तक पहुँचा सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर आपको अपना एक पेज बनाना होगा और उस पर एक Category के पोस्ट करने होंगे जब आपकी पोस्ट पर Average लाइक्स और व्यूज़ आने लगेंगे तब आप अपने Instagram Page से पैसे कमा सकते हैं
Instagram पर कोई Direct Monetization Program नहीं यहाँ पर आप Sponsored Post से लाखों रुपए कमा सकते हैं तो आप इस तरह से एक Instagram Page लाखों रुपए कमा सकते हैं और लाखों करोड़ों लोग Instagram Page लाखों रुपए कमा रहे हैं|
- Cryptocurrency Investment
दोस्तों अगर आपको कोई काम नहीं करना है और आप चाहते हैं आपको पैसे मिलते रहें तो मैं आपके लिए एक खास बिजनेस आइडियाः लाया हूँ जिसकी मदद से आप बिना कुछ किए सिर्फ घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं जी हाँ इसे कहा जाता है
Cryptocurrency Investment अगर आपको Bitcoin या Dogecoin या Ethereum के बारे में नालेज है तो आपको पता होगा कि Cryptocurrency क्या होती है इसमें आपको अपने पैसों को Invest करना होता है और आपको कुछ नहीं करना होता है बस आपको देखना होता है कि मार्केट ऊपर जा रहा है या नीचे अगर ऊपर जा रहा है
तो आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं लेकिन अगर मार्केट नीचे जा रहा है तो आप अपने पैसों को गंवा भी सकते हो इसमें काफी ज्यादा रिस्क होता है अगर आपका लक अच्छा रहा तो आप Bitcoin से करोड़पति बन सकते हैं लेकिन अगर लक अच्छा नही रहा
तो आप बाद में बैठकर रो भी सकते हैं ये उन लोगों के लिए जिनके पास पहले से ही पैसा है और वो अपने पैसों को डबल करना चाहते हैं| तो आप बेझिझक Cryptocurrency में invest कर सकते हैं
- Blogs Maker
दोस्तों अगर आपको Blogs बनाना आता है और आपको Content लिखना विल्कुल पसंद नहीं है
तो कोई बात नहीं है आप इस तरह का बिजनेस कर सकते हैं जिन्हें एक ब्लाॅग बनाना नही आता है और वो ब्लाॅग बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप उन लोगों के लिए ब्लाॅग बनाकर पैसे कमा सकते हैं
आप उनके लिए ब्लाॅग बनाकर देंगे तो आप उन लोगों से पैसे चार्ज कर सकते हैं ये बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है जिन लोगों को ब्लाॅग बनबाना है वो आपसे ब्लाॅग बनबायेंगे और आपके पैसे देगें| तो अगर आपको इस तरह की नालेज है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं|
Online पैसे कैसे कमाएं - How to earn money during Lockdown : Part - 2
संबंधित सवाल
- मैं नया बिजनेस शुरू करना चाहता हूं । कौन सा बिजनेस अच्छा रहेगा?
अगर आप नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप ऐसा बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिसमें आप कम दामों अपना बिजनेस खड़ा कर सकें आपको उससे अच्छा मुनाफा भी मिले|
Google Se Paise Kaise Kamaye - सबसे आसान तरीके जिनसे आप लाखों रुपए कमा सकते हो और वो भी घर बैठे
- बिजनेस करना क्यों जरूरी है?
आजकल बिजनेस करना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि नौकरी से हम कुछ ही पैसे कमा सकते हैं लेकिन हम बिजनेस से अंधाधुंध पैसे कमा सकते हैं बिजनेस में पैसे कमाने की कोई लिमिटे नहीं होती है| इसलिए बिजनेस करना बेहद जरुरी है|
How to earn money online in India | How to earn money online in Pakistan
- मुझे एक अच्छे बिजनेस आइडिया कहाँ मिल सकते हैं?
आपको बहुत अच्छे बिजनेस आइडिया मेरी इस लेख में मिल सकते हैं साथ ही आप इन सभी बिजनेस आइडियाज की PDF file भी डाउनलोड कर सकते हैं|
- क्या आप कोई लाभदायक बिजनेस आइडिया जानते हैं?
जी हाँ मैं आपको लाभदायक बिजनेस आइडिया बता सकता हूँ जैसे यूट्यूब चैनल बना लेना, एक ब्लाॅग बना लेना, Affiliate marketing करना ये सब लाभदायक बिजनेस आइडियाज हैं|
- आप किस चीज का बिजनेस करते हैं, और क्या आप अपने बिजनेस से संतुष्ट है?
मैं Affiliate marketing और Content writing और Video Production का बिजनेस करता हूँ और मैं पूरी तरह से इस बिजनेस से संतुष्ट हूँ|
- वर्तमान में कौनसा बिजनेस करना फायदेमंद है?
वर्तमान में Affiliate marketing और वीडियो Production का आनलाइन बिजनेस करना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है|
- क्या आप एक गजब का बिजनेस आइडिया दे सकते है?
जी हाँ मैं विल्कुल आपको गजब का बिजनेस आइडिया दे सकता हूँ मैंने आपको नीचे एक PDF File की लिंक दी है आप उसे डाउनलोड करके उन बिजनेस आइडियाज के बारे में जान सकते हैं|
- बहुत कम प्रारंभिक पूंजी वाले बिजनेस कौनसे शुरू कर सकते हैं?
बहुत कम प्रारंभिक पूंजी वाले बिजनेस जैसे एक यूट्यूब चैनल एक ब्लाॅग बना लेना और Affiliate marketing करना और खुद का कोर्स बनाकर सेल करना|
- नए जमाने के बिजनेस आइडियाज कौनसे हैं?
दोस्तों इस लेख में मैंने आपको जो भी बिजनेस आइडियाज बताए हैं वो विल्कुल नये ज्यादातर लोगों ने इसके बारे में बात नहीं की है|
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि ये जानकारी उन्हें भी मिल पाए और आपके दोस्त और परिवार वाले भी इस सेवा का लाभ उठा पाएं
अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो आप हमें Instagram और Facebook पर फाॅलो कर सकते हैं| अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें Comment box में पूछ सकते हैं|


0 टिप्पणियाँ
Please don't spam here this blog for tech information