![]() |
| Instagram se paise kaise kamaye |
दोस्तों अगर आप Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं तो आज मैं आपको इस लेख में बताने वाला हूँ कि Instagram से पैसे कैसे कमाएं? अगर आप भी ये सोचते हैं कि Instagram से पैसे कैसे कमाएं? तो आज आपको इस लेख में पूरी जानकारी मिलने वाली है कि आप किस तरह से Instagram से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए मैं आपको विस्तार से बताता हूँ कि Instagram से पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों दुनिया में लाखों लोग ऐसे हैं जो सिर्फ Instagram टाइम पास के लिए प्रयोग करते हैं और Instagram पर अपना समय बर्बाद करते हैं लेकिन अगर मैं आपसे कहूँ कि आप जिस जगह पर टाइम पास करते हो तो अगर वहाँ से आप पैसे कमाने लगो तो कितनी अच्छी बात होगी तो आज इस लेख में मैं आपको विल्कुल विस्तार से बताने वाला हूँ कि Instagram से पैसे कमाएं?
Instagram पेज क्या है?
दोस्तों जैसे फेसबुक पर फेसबुक पेज होता है और जैसे यूट्यूब पर यूट्यूब चैनल होता है वैसे ही आपको अगर Instagram से पैसे कमाना है तो आप Instagram account से पैसे नहीं कमा सकते हैं इसके लिए आपको Instagram पेज बनाना होगा तभी आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि अगर आप ये सोचते हैं कि मैं Simple Instagram account से पैसे कमा सकता हूँ तो आप विल्कुल गलत सोच रहे हैं तो आज ही आपको एक Instagram पेज बना लेना चाहिए अगर आप Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं|
पढ़े : आनलाइन पैसे कैसे कमाएं? - 1
Instagram Page कैसे बनाएं?
अगर आप Instagram Page बनाना चाहते हैं तो आप कुछ ही steps में Instagram Page बना सकते हैं बस आपको अपने simple Instagram account को Professional अकाउंट में स्विच करना है वैसे ही आपका Instagram पेज बन जाएगा|बाद में इसे अच्छी तरह से Customize कर लीजिए ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा Followers मिल सकें और आप इंस्टाग्राम से ढेर सारा पैसा कमा पाएं तो मैंने अब आपको ये बता दिया है कि Instagram पेज कैसे बनाएं और यह क्या होता है तो अब बात करते कि वो कौन - कौन से तरीके हैं जिनकी मदद से आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं|
Instagram पेज से पैसे कमाने के तरीके
दोस्तों Instagram से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप Instagram से लाखों रुपए कमा सकते हैं|
- Promote other account
- Sell other account
- Sponsored Post
- Affiliate marketing
- Sell E-books
- Sell course
- Sell Photos
Promote other account
अगर आप Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं तो ये पैसे कमाने का बड़ा बहुत अच्छा तरीका है जिसकी मदद से आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं दोस्तों इस तरीके में आपको किसी दूसरे व्यक्ति के Instagram account या कोई भी अकाउंट प्रमोट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैंलेकिन अगर आपके पास followers नहीं हैं तो आप इस तरीके से पैसे नहीं कमा सकते हैं क्योंकि जब आपके पास followers होगें तभी आप किसी के भी Account को Promote कर सकते हैं जब आप किसी के अकाउंट को प्रमोट करेंगे तब वो आपको पैसे देगा और वो पैसे आपको इसलिए देगा
ताकि उसके अकाउंट पर followers बढ़ सकें इसलिए अगर आप इस तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास followers होने ही चाहिए क्योंकि कोई भी व्यक्ति आपको तभी पैसे देगा जब उसके अकाउंट पर निश्चित followers पूरे हो जाएंगे तभी वो व्यक्ति आपको पैसे देगा
इसलिए अगर आप इस तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने Instagram account पर बहुत सारे followers करने पड़ेंगे उसके बाद आप इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं|
पढ़े : Blogging से पैसे कैसे कमाएं?
Sell other account
अगर आपके पास बहुत सारे अकाउंट हैं और उन सभी में बहुत अच्छे followers हैं तो आप उन अकाउंट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं क्योंकि दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके Instagram account पर followers नहीं बढ़ रहे हैं तो वो आपके अकाउंट को खरीद सकते हैंइसके लिए आपको अपने अकाउंट पर बहुत सारे followers इकट्ठे करने हैं लेकिन एक बात आपको ध्यान में रखना है कि आपके जो भी Instagram account पर followers हैं वो dead नहीं होने चाहिए वो सभी followers active होने चाहिए तभी आप उस अकाउंट को बेच सकते हैं
और उस अकाउंट के जरिये लाखों रुपए कमा सकते हैं क्योंकि एक अकाउंट की कीमत बहुत ज्यादा होती है तो आप इस तरीके का प्रयोग करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं|
Sponsored Post
दोस्तों ये एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से हर कोई हस्ती (Celebrity) बहुत सारे पैसे कमाती है इस तरीके में आपको अपने Instagram account में एक पोस्ट डालनी होती है जिस भी कंपनी ने आपको Sponsor post करने के लिए बोला हैवो कंपनी आपको पैसे देगी आपको उस कंपनी के Product/Brand को अपनी Instagram profile में प्रमोट करना है फिर वो कंपनी आपको पैसे देती है आपको Sponsored post जब मिलती हैं जब आपकी Instagram profile अच्छे खासे followers हों और आपकी हर पोस्ट पर Average likes आते हों तब आप इस तरीके से ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं
बस इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी Instagram profile पर बहुत सारे followers करने पड़ेंगे तब आप इस तरीके का प्रयोग करके Instagram से पैसे कमा सकते हैं|
Affiliate marketing
Affiliate marketing पैसे कमाने का एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से आप करोड़ रुपये कमा सकते हैं जी हाँ करोड़ों रुपये कमा सकते हैं अगर आपको नही पता है कि Affiliate marketing क्या होता है तो मैं आपको बता देता हूँ कि जब आप किसी भी कंपनी के कोई भी Product/brand को सेल करवाते हैतो वो कंपनी आपको पैसे देती है आज के समय में सबसे ज्यादा अगर कोई पैसे कमाता है तो वो Affiliate marketer है क्योंकि जो लोग Affiliate marketing करते हैं वो लोग कितने भी पैसे कमा सकते हैं क्योंकि ये कोई नौकरी नहीं है जिसमें पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं होती है
आप जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं अगर आपको Affiliate marketing के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप इस लेख को पढ़कर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं|
पढ़े : 21 बेस्ट आनलाइन बिजनेस आइडियाज
Sell E-books
अगर आपके पास कोई ऐसी Knowledge है जिसे आप लोगों के साथ शेयर करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप E-booksको Sell कर सकते हैं क्योंकि ये आपका खुद का बिजनेस है आप जितना चाहें उतना छाप सकते हैं अगर आपको नही पता है कि E-books क्या होता है
तो मैं आपको बता देता हूँ कि E-books उसे कहते हैं जिसे आप अपने हाथों में नहीं ले सकते हैं या आप उसे छू नहीं सकते हैं सिर्फ आप इसे अपने मोबाइल फोन या कमप्यूटर लैपटॉप में ही पढ़ सकते हैं ये एक तरह की Artificial किताब होती है
तो अगर आप इसे बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इसे कमप्यूटर से बना सकते हैं और Instagram पर sell कर सकते हैं और बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं|
Sell course
अगर आप कुछ ही समय में बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Instagram की मदद से अपने कोर्स को बेचकर लाखों रुपए कमा सकते हैं सबसे पहले आपको जिस भी चीज़ में ज्यादा ज्ञान है आप उस subject पर खूब रिसर्च करो और एक बहुत अच्छा वीडियो कोर्स बनाओऔर उसका Promotion अपने Instagram account पर कर दो जिससे लोग आपके कोर्स को खरीदेंगें और आपको इससे बहुत ज्यादा कमाई होगी लेकिन आपको एक बात ध्यान रखना है कि आपको ऐसा कोर्स बनाना है
जो और लोगों से बेहतर हो अगर बेहतर नहीं होगा तो आपके कोर्स को कुछ लोग खरीदेंगें उसके बाद आपके कोर्स को कोई नहीं खरीदेगा तो आपको ध्यान रखना है आपको अपना कोर्स सबसे अलग और अच्छा बनाना ताकि आपके वीडियो कोर्स को सभी लोग खरीदें| और आप इससे लाखों रुपए कमा सको.
पढ़े : आनलाइन पैसे कैसे कमाएं? -2
Sell Photos
अगर आपकी Photography skills बहुत अच्छी है तो आप अपनी द्वारा खींची गयी फोटो को सेल कर सकते हैं सबसे पहले आप Instagram पर आपको Photography से संबंधित एक Instagram Page बनाना है और उस पर ऐसी फोटो को अपलोड करना हैताकि देखने वाले का मन ललचा जाए और वो आपकी फोटो को खरीदने के लिए तैयार हो जाए लेकिन ध्यान रहे आपको अपने Instagram Page पर ऐसी फोटो अपलोड करनी है जिस पर आपकी फोटो का Watermark लगा हुआ हो ताकि आपकी फोटो को कोई भी चोरी न कर पाए क्योंकि उसमें आपकी मेहनत है
मान लीजिए आपने अपनी कोई भी Original photo Instagram पर Upload कर दी और आपकी फोटो किसी ने डाउनलोड करके बेच दिया तो आपको कैसा लगेगा क्योंकि उसमें आपकी मेहनत है लेकिन पैसे वो आदमी कमा रहा है तो ये बात ध्यान रखना है आपको उस Picture में आपको अपने Instagram Page का Watermark जरूर लगाना है|
Instagram पर कितने followers पर पैसे मिलते हैं?
Instagram पर कितने followers पर पैसे मिलते हैं ये बात विल्कुल निश्चित नहीं है कि आपके पास इतने followers होने ही चाहिए तभी आप पैसे कमा सकते हैं तो आप विल्कुल गलत सोच रहे हैं अगर आपके सिर्फ 500 followers ही हैं और आपकी हर पोस्ट पर औसत लाइक्स आ जाते हैं तो आप सिर्फ 500 followers के जरिये ही पैसे कमा सकते हैं|पढ़े : Facebook से पैसे कैसे कमाए?
पढ़े : YouTube यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
Instagram पर पैसे कब मिलते हैं?
अगर आप ये सोच रहे हैं कि Instagram के पास ऐसा कोई criteria है जिसे पूरा करने के बाद ही आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं तो आप विल्कुल गलत सोच रहे हैं क्योंकि Instagram के पास खुद का कोई Revenue model नहीं है जिससे Instagram ने कोई policy रखी हैऔर उसे पूरा करने के बाद ही आप पैसे कमा सकते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूँ कि आप किस तरह से अगर आपके पास बहुत कम followers है फिर भी आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं
मान लीजिए अगर आपके Instagram account पर 1000 followers और उनमें से 800 या 900 active followers हैं तो आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं
अगर आपकी हर पोस्ट पर Average views और likes आना शुरू हो जाते हैं तो Sponsored Post के जरिये Instagram से पैसे कमा सकते हैं|
आपको शायद पता होगा जिनके Instagram पर millions में followers हैं वो Instagram की सिर्फ एक पोस्ट से करोड़ों रुपये कमाते हैं क्योंकि उनके हर पोस्ट पर बहुत ज्यादा लाइक्स और व्यूज आ जाते हैं तो आप इस तरीके से Instagram से पैसे कमा सकते हैं|
पढ़े : Instagram account कैसे डिलीट करें?
Instagram पैसे कैसे कमाता है?
दोस्तों ये सवाल ज्यादातर सभी लोगों के मन में आता है कि Instagram पैसे कैसे कमाता है? तो चलिए मैं आपको बताता हूँ कि Instagram पैसे कैसे कमाता है?दोस्तों आप सभी को पता ही होगा कि कोई भी Service सिर्फ 90% Ads से पैसे कमाती है तो दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता देता हूँ कि सभी Apps और वेबसाइट सिर्फ Ads से पैसे कमाते हैं
फिर वो चाहे फेसबुक हो या यूट्यूब हो या Instagram हो या गूगल हो सभी Service Advertisement के जरिये ही पैसे कमाते हैं तो हमें उम्मीद है अब आपका ये सवाल खत्म हो गया होगा कि कोई भी App या Website पैसे कैसे कमाते हैं|
तो दोस्तों मैंने आपको इस पोस्ट में बताया है "Instagram से पैसे कैसे कमाएं?"
अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वो लोग भी इस नालेज का फायदा उठा सकें अगर आपको कोई सवाल है जिसका जवाब आपको आजतक कहीं नहीं मिला
तो उस सवाल को हमसे पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जल्द ही दे देंगे हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद|


0 टिप्पणियाँ
Please don't spam here this blog for tech information