![]() |
| Facebook page se paise kaise kamaye |
दोस्तों अगर आप फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं तो आज मैं आपको इस लेख में बताने वाला हूँ कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं? अगर आप भी ये सोचते हैं कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं? तो आज आपको इस लेख में पूरी जानकारी मिलने वाली है कि आप किस तरह से फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए मैं आपको विस्तार से बताता हूँ कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं?
फेसबुक पेज क्या है?
दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको नहीं पता है कि फेसबुक पेज क्या होता है और इसका क्या काम होता है तो चलिए सबसे पहले मैं आपको यही बता देता हूँ कि फेसबुक पेज क्या है और इसे क्यों बनाते हैं|
आपने जैसे यूट्यूब पर चैनल तो देखे ही होगें और आपने दूसरी तरफ इंस्टाग्राम पर इंस्टाग्राम पेज तो देखा ही होगा वैसे ही फेसबुक पर फेसबुक पेज होता है इसे कोई भी व्यक्ति बना सकता है इसे बनाने के कई कारण हो सकते हैं
जैसे बिजनेस करने के लिए या अपने यूट्यूब चैनल के लिए या अपने ब्लाॅग के लिए कोई भी व्यक्ति फेसबुक पेज बना सकता है या फिर जो Celebrity लोग होते हैं वो अपने वीडियो या फोटो या फिर किसी भी चीज़ को Promote करने के लिए फेसबुक पेज बनाते हैं
और पैसे कमाते हैं तो आज मैं आपको बताउँगा कि आप किस तरह से फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं फेसबुक पेज कोई भी बना सकता है और उससे पैसे कमा सकता है|
फेसबुक पेज कैसे बनाते हैं?
फेसबुक पेज बनाने के लिए सिर्फ आपके पास एक फेसबुक खाता होना चाहिए अगर आपके पास फेसबुक खाता है तो आप विल्कुल आसानी से फेसबुक पेज बना सकते हैं और फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं|
अगर आपको फेसबुक पेज बनाना नहीं आता है तो आप इस वीडियो को देखकर सीख सकते हैं कि फेसबुक पेज कैसे बनाएं अगर आप एक फेसबुक पेज बना लेते हैं तो आप फेसबुक से पैसे भी कमा सकते हैं|
अगर आप फेसबुक पेज बना लेते हैं तो बाद में बात ये आती है कि आपको अपने फेसबुक पेज को लोगों के पास कैसे पहुंचाना है क्योंकि फेसबुक पेज या ग्रुप को ज्यादा लोगों के पास नहीं पहुंचाता है फेसबुक बहुत कम लोगों के पास आपके फेसबुक पेज को लोगों के पास पहुंचाएगा तो मैं आपको बताता हूँ
कि आप किस तरह से विल्कुल फ्री में अपने फेसबुक पेज को लोगों के पास पहुंचा सकते हो और वो भी बिना पैसे खर्च किये क्योंकि फेसबुक आपके पेज को जब ही लोगों के पास पहुंचाता है जब आप उसे पैसे देते हो
पढ़े: Instagram account कैसे डिलीट करें ं?
तो चलिए मैं अब आपको ऐसा तरीका बताता हूँ जिसकी मदद से आप अपने फेसबुक पेज को लाखों लोगों के पास पहुंचाता हूँ|
हाँ अगर आपने अभी तक हमारी फेसबुक पेज को लाइक नहीं किया है तो आप हमें फेसबुक पेज पर भी लाइक कर सकते हो क्योंकि मैं आपको ऐसी ही जानकारी फेसबुक पेज के जरिये भी देता हूँ तो अगर आपने लाइक या फाॅलो नहीं किया है तो आप कर सकते हो और ये विल्कुल फ्री है|
तो आपको अपने फेसबुक पेज को लाखों लोगों तक पहुंचाने के लिए आप दूसरे Facebook Pages और Facebook Groups का सहारा ले सकते हैं इसमें आपको अपने फेसबुक पेज के लिंक को शेयर करना है
लेकिन ध्यान रहे आपको अपने फेसबुक पेज को ऐसे Group में शेयर करना है जो कि public हो न कि private तो आप इस तरीके से अपने फेसबुक पेज को लाखों लोगों तक पहुँचा सकते हैं|
तो चलिए अब बात करते हैं कि वो कौन - कौन से तरीके से जिनकी मदद से आप फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं|
तो चलिए सभी के बारे में विस्तार से बात करते हैं|
फेसबुक पेज से पैसा कमाने के क्या-क्या तरीके हैं?
- Facebook Monetization
- Affiliate Marketing
- Sponsored Post
- Sell E-books
- Sell Course
- Any Service
- Promote YouTube channel
- Promote Blog
Facebook Monetization
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोगों को पता है कि यूट्यूब वीडियो पर जैसे Ads आते हैं वैसे ही Ads अब आपको फेसबुक पेज की वीडियो पर भी देखने को मिलेंगे क्योंकि जैसे यूट्यूब अपने Creators को पैसे देता है
वैसे ही अब फेसबुक भी अपने वीडियो Creator को पैसे देगा लेकिन यहाँ से आप Direct पैसे नहीं कमा सकते हैं जैसे यूट्यूब पर यूट्यूब चैनल को Monetize कराने के लिए 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Public watchtime Last 365 दिन में पूरा करना होता है विल्कुल उसी तरह से आप फेसबुक पेज से भी पैसे कमा सकते हैं
फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए आपको अपने फेसबुक पेज पर 10,000 followers और 30,000 घंटे का पब्लिक वाॅचटाइम Last 28 दिन में पूरा करना होगा तभी आप फेसबुक पेज से फेसबुक monetization program से पैसे कमा सकते हैं|
मान लीजिए अगर आपने इस criteria 28 दिनों के अंदर पूरा तो आप किस तरह से फेसबुक पेज से पैसे कमाएंगे जब आपके फेसबुक पेज पर 10,000 followers और 30,000 पब्लिक वाचटाइम पूरा तब आपको विल्कुल यूट्यूब की तरह ही ऐप्लाई करना होगा
उसके बाद फेसबुक टीम आपके फेसबुक पेज पर रिव्यू करेगी और सबकुछ सही रहा तो आपके फेसबुक पेज को Monetize कर दिया जाएगा इसके बाद आपकी फेसबुक वीडियो पर एड्स आएंगे और आप उसी से लाखों रुपए कमा सकते हैं जी हाँ आप फेसबुक पेज से लाखों रुपए कमा सकते हैं|
इस प्रकार से आप फेसबुक पेज Monetization के जरिये पैसे कमा सकते हैं|
पढ़े: Best Online business ideas in hindi Try Now
Affiliate Marketing
दोस्तों अब बात करते हैं एक ऐसे तरीके की जिससे आज के जमाने में लोग इससे लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं जी हाँ मैं कोई मजाक नही कर रहा हूँ आप इससे सच में लाखों करोड़ों रुपये कमा सकते हैं क्योंकि ज्यादातर लोग इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं
पैसे कमाने के लिए फिर वो चाहे यूट्यूबर हों या ब्लाॅगर सभी लोग इस तरीके का प्रयोग करके लाखों रुपए कमा सकते हैं इतने रुपए तो आपको न हि फेसबुक दे सकता है और न हि गूगल जी हाँ क्योंकि ये बहुत बड़ा भविष्य का बिजनेस है जो लोग इसका मतलब जानते हैं
वो लोग इससे लाखों करोड़ों रुपये कमा रहे हैं बह आपको मेहनत करने की जरूरत है लेकिन बात तो ये आती है कि Affiliate Marketing से आपको फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाना है जिसके जरिये आप पैसे कमा पाएं|
दोस्तों सबसे पहले आपको Affiliate marketing करने के लिए Affiliate marketing program को join करना होगा और आपके उसमें अपना खाता बनाना होगा दुनिया में बहुत सारी कंपनी है जो अपने - अपने Affiliate program चलाती हैं जैसे Amazon, Hostinger, Clickbank, etc.
लेकिन जो सबसे ज्यादा दुनिया में popular है वो है Amazon का affiliate program जिसे सभी लोग प्रयोग करते हैं|
तो चलिए अब बात करते हैं कि आप किस तरह से फेसबुक पेज के जरिये Affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं
जब आप Affiliate account बना लेते हैं फिर आप जिस भी Product को प्रमोट करना चाहते हैं तो आप उस Product का लिंक अपने फेसबुक पेज में डाल सकते हैं अगर उस पर क्लिक करके कोई भी व्यक्ति कोई भी सामान खरीदता है तो आपको पैसे मिलते हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप इस लेख को जरूर पढ़ें: Affiliate Marketing क्या है और कैसे करते हैं?
Sponsored Post
दोस्तों आपने कभी न कभी यूट्यूब पर ऐसी वीडियो देखी ही होगी जिसमें ऐसे कुछ बोला गया होगा जैसे "This video is sponsored by" तो जिस वीडियो में ऐसा कुछ बोला जाता है कि वो वीडियो Sponsored वीडियो है
उसी तरह अगर आपके पास भी फेसबुक पेज पर Audience है तो आप भी इस तरीके से पैसे पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको कोई कंपनी आपसे बोलेगी कि आप मेरे इस Product का promotion अपने फेसबुक पेज पर कर दो मैं आपको इसके पैसे दूंगा तो इस तरीके से भी फेसबुक पेज से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं|
Sell E-books
अगर आप एक अध्यापक हैं या अध्यापक नहीं भी है और आपको किसी चीज के बारे में अच्छा ज्ञान है तो आप उसकी E-books बनाकर अपने फेसबुक पेज पर बेच सकते हैं आप अपने हिसाब से इनकी pricing रख सकते हैं और अपने फेसबुक पेज से इस तरीके से भी आप फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं|
Sell Course
अगर आपको किसी ऐसी चीज के बारे में बहुत अच्छा ज्ञान है जिसके बारे में अभी तक किसी ने पूरे इंटरनेट पर नहीं बताया है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके करोड़ों रुपये कमा सकते हैं जी हाँ करोड़ों रुपये कमा सकते हैं
इस तरीके में आपको अपना एक वीडियो कोर्स बनाना होगा और उसे फेसबुक पेज के जरिये बेचना होगा अगर आपका कोर्स बहुत अच्छा है तो आपके कोर्स को सभी लोग खरीदेंगें और इससे आपकी कमाई होगी तो आप इस तरीके से अपने कोर्स के जरिये भी फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं|
Any Service
अगर आपने अभी अभी कोई अपनी सर्विस को शुरू किया है और अगर आपके पास Customer नहीं है तो आप अपने फेसबुक पेज की मदद से अपनी सर्विस को Promote कर सकते हैं और अपने सर्विस तक Customer लेकर जा सकते हैं तो आप इस तरीके से अपनी सर्विस को प्रमोट करके फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं|
Promote YouTube channel
अगर आपने अभी - अभी यूट्यूब चैनल शुरू किया है और आपको चैनल पर views नहीं आ रहे हैं तो आप फेसबुक पेज का सहारा ले सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर views ले सकते हैं जिसके जरिये आप फेसबुक और यूट्यूब दोनों जगहों से पैसे कमा सकते हैं|
Promote Blog
दोस्तों पहले जैसा ही ये भी तरीका है अगर आपने कोई वेबसाइट बनायी है जिसपर visitors नहीं आते हैं तो आप फेसबुक पेज की मदद से अपने वेबसाइट पर visitors लेकर जा सकते हैं और फेसबुक और वेबसाइट या ब्लाॅग दोनों जगहों से पैसे कमा सकते हैं|
क्या फेसबुक पेज से पैसा कमाया जा सकता है?
जी हाँ फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हो लेकिन अगर आपको नही पता है तो मैं आपको बता देता हूँ अगर आप किसी भी जी हाँ दुनिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर आपका अकाउंट है और उसमें बहुत अच्छे followers हैं तो आप विल्कुल आसानी से पैसे कमा सकते हो क्योंकि आपके पास Audience है और जिनके पास Audience है वो बहुत पैसे कमाता है|
फेसबुक के जरिये पैसे कैसे कमाए जाए?
अगर आप फेसबुक पेज के जरिये पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इन बहुत सारे तरीकों से फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं|
फेसबुक से पैसे कमाने के क्या तरीके हैं?
- Facebook Monetization
- Affiliate Marketing
- Sponsored Post
- Sell E-books
- Sell Course
- Any Service
- Promote YouTube channel
- Promote Blog
पढ़े : Hacking कैसे सीखें?
तो दोस्तों मैंने आपको इस पोस्ट में बताया है "फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं?"
अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वो लोग भी इस नालेज का फायदा उठा सकें अगर आपको कोई सवाल है
जिसका जवाब आपको आजतक कहीं नहीं मिला तो उस सवाल को हमसे पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जल्द ही दे देंगे हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद|


0 टिप्पणियाँ
Please don't spam here this blog for tech information