![]() |
| YouTube se paise kaise kamaye |
दोस्तों YouTube का इस्तेमाल तो हम सभी लोग करते किसी भी वीडियो को देखने के लिए लेकिन कुछ लोग यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं और कुछ लोग ये सोचते हैं कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं? क्योंकि यूट्यूब पर वीडियो बनाना कोई बुरी बात नहीं है यूट्यूब एक बिजनेस की तरह है आप यहाँ पर वीडियो बनाकर बहुत पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आजकल वीडियो का जमाना है और सभी लोग वीडियो को देखना पसंद करते हैं
जब सभी लोग वीडियो को देखना पसंद करते हैं तो वीडियो को जरूर बनाना चाहिए तो आज के इस लेख में हम इसी विषय के बारे में बात करेंगे कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों जब आप ये सोचते हैं कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं? तब आपके दिमाग में इससे संबंधित और भी सवाल आते होंगे जैसे;
- यूट्यूब से कितनी कमाई होती है
- यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है 2021
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
- एक लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं
- यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके
- जियो फोन के यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?
अगर आपको यूट्यूब से पैसे कमाने हैं तो आपको शुरुआत में बहुत सी चीजों के बारे में जानना पडे़गा जैसे यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं? यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें? थंबनेल कैसे बनाएं? कीवर्ड रिसर्च कैसे करें?
सबसे पहले आपको इन सभी के बारे जानना बहुत जरूरी है तभी आप एक सफल यूट्यूब क्रिएटर बन सकते हैं तो दोस्तों ये तो थीं साधारण बातें जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए तभी आप अपने चैनल पर वीडियो को अपलोड कर पाएंगे और फिर बाद में आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं
तो अब बात करते हैं कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?
सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल को बनाना होगा जो कि आप जीमेल आईडी से विल्कुल आसानी से बना सकते हैं जब आप एक यूट्यूब चैनल बना लेते हैं इसके बाद आपको अपने चैनल के लिए एक एक Niche या Category को चुनना है
जिससे आपके Viewers और यूट्यूब को ये पता चलेगा कि ये चैनल किस तरह की वीडियो को अपलोड करेगा जिससे यूट्यूब को ये समझने में आसानी हो जाएगी कि आपकी वीडियो को किन लोगों को दिखाना चाहिए
जो आपकी वीडियो को देखना पसंद करेंगे क्योंकि अगर आप ऐसी वीडियो बनाते हैं जो बच्चों के लिए बनायी गयी है और वही आपकी वीडियो को यूट्यूब उन लोगों को दिखाए जिनकी उम्र 20 से 25 साल हो तो उनमें से आपकी वीडियो को कोई नहीं देखेगा
क्योंकि वो वीडियो उनके कोई काम की नहीं है| इसलिए वो लोग आपकी वीडियो पर क्लिक नहीं करेंगे तो आपकी वीडियो का CTR DOWN हो जाएगा और आपकी वीडियो को यूट्यूब और के पास नहीं भेजेगा जिससे आपकी वीडियो हमेशा के लिए डाउन हो सकती है|
Niche या Category का चयन कैसे करें?
दोस्तों ये एक ऐसी चीज है जिससे यूट्यूब और आपके ऑडियंस को ये समझने में आसानी हो जाती है और यूट्यूब जान जाता है कि आपकी वीडियो को किन लोगों के पास भेजना ताकि वो लोग आपकी को देख सकें चलिए अब बात करते हैं की Niche या Category का चयन कैसे करें?
दोस्तों अपने चैनल का Niche या Category का चयन सिर्फ आप ही कर सकते हैं क्योंकि यह बात मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्योंकि आपको आपके बारे में कोई नहीं जानता है सिर्फ आप ही जानते हैं कि मैं किस काम को बेहतर से बेहतर कर सकता हूँ
सबसे पहले आपको अपने अंदर झांककर देखना है कि आप किस चीज में माहिर हैं आपको किस चीज के बारे में अच्छा ज्ञान है जिससे आप अपने ज्ञान से लोगों को कुछ सिखा सको|
जिससे आपको बहुत सारे फायदे होगें जैसे आप यूट्यूब पर ज्यादा समय तक वीडियो बना पाएंगे आपको जिस चीज़ के बारे में ज्यादा जानकारी है तो आप उस चीज के बारे में लोगों को बेहतर तरीके से बता सकते हैं आप अपनी को लोगों से बेहतर बना सकते हैं जो आपकी केटेगरी के और भी लोग जो आपको जैसी ही वीडियो बनाते हैं|
अगर आप किसी को देखकर यूट्यूब पर वीडियो को बनाना शुरू करते हैं तो आप अभी भी वीडियो बनाना बंद कर सकते हैं क्योंकि अगर आप किसी को देखकर वीडियो बनाते हैं तो आप ज्यादा समय तक वीडियो को नहीं बना सकते हैं इसलिए जिस भी चीज के बारे में ज्यादा जानकारी है आप उसी के बारे में वीडियो बनाओ यही सबसे बेहतर है क्योंकि यूट्यूब से आप Long Time के लिए पैसे कमा सकते हैं| और यही आपको यूट्यूब पर सफल बना सकती है|
CTR (Click through rate) क्या होता है?
CTR (Click through rate) जैसे नाम से ही पता चल रहा है कि कितने प्रतिशत लोगों ने आपकी पर क्लिक या वीडियो देखने के लिए| जब आप अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करते हैं तो यूट्यूब उसे लोगों के पास भेजता ताकि लोग आपकी वीडियो को देख सकें
लेकिन अगर आपको बहुत ज्यादा Views लाने हैं तो आपकी CTR पर बहुत ध्यान देना चाहिए क्योंकि जब कोई वीडियो वायरल होती है तो उसमें CTR का ही हाथ होता है लेकिन आपकी वीडियो CTR से ही वायरल नहीं हो जाती है
इसके लिए एक चीज और है और वो है Average Views Duration लोग आपकी वीडियो को कितने समय तक देख रहे हैं अगर आपने अपनी वीडियो पर ये दोनों चीजें कर लीं तो आपकी वीडियो पर लाखों में Views आ सकते हैं|
जब आप अपने चैनल पर वीडियो को अपलोड करते रहते हैं तो आपकी वीडियो पर Views आना शुरू हो जाते हैं तो आपके चैनल पर Subscribers बढ़ने लगते हैं और साथ ही साथ Watchtime भी बढ़ने लगता है
जब आपके चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Public Watchtime 365 दिनों के अंदर पूरा हो जाता है तो आप यूट्यूब से पैसे कमाने के काबिल बन जाते हैं
जब आपके 1000 Subscribers और 4000 Watchtime पूरा हो जाता है तो आप YouTube Partner Program के लिए Apply कर सकते हैं जब आप YouTube Partner Program के लिए Apply करते हैं
तो यूट्यूब की टीम आपके चैनल को चेक करेगी कि आपके चैनल कोई ऐसी वीडियो तो नहीं है जो लोगों को गलत रास्ता दिखाती हो मतलब आपके चैनल पर कोई भी ऐसी वीडियो नहीं होनी चाहिए जिससे लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी हो| इसलिए अपने चैनल पर ऐसा कोई वीडियो पब्लिश न करें|
जब आपके चैनल को यूट्यूब टीम चेक करती है और उसे किसी भी तरह की कोई ऐसी वीडियो नहीं मिलती है जिससे किसी का कोई नुकसान हो और चैनल को चेक करने के बाद सबकुछ सही पाया जाता है तो यूट्यूब टीम आपके चैनल को Monetize कर देगी अब आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं| यूट्यूब आपकी वीडियो पर Ads दिखाएगा और उसी के आपको पैसे दिए जाएंगे|
यूट्यूब से कितनी कमाई होती है
अगर आपका ये सवाल है कि यूट्यूब से कितनी कमाई होती है तो मेरा जवाब होगा कि आप यूट्यूब से जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं यूट्यूब से पैसे कमाने की कोई Limit नहीं कि आप सिर्फ इतने ही पैसे कमा सकते हैं आप जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं
आप जितनी ज्यादा वीडियो UPLOAD कर सकते हैं उतनी ज्यादा आप कमाई कर सकते हैं क्योंकि यूट्यूब पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है हमें उम्मीद है कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि यूट्यूब से कितनी कमाई होती है.
यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है 2021?
अगर आप ये सोच रहे हैं कि यूट्यूब से कितने पैसे मिलते है तो आप तो मैं या आपको कोई भी विल्कुल सही Amount नहीं बता सकता है कि यूट्यूब से कितने पैसे मिलते हैं आप सोच रहे होंगे कि यूट्यूब 1000 Views के कितने पेसै देता है?
तो अगर मैं आपको बताऊँ अगर आपकी वीडियो को ऐसी जगह देखा जाता है जहाँ अमीर लोग रहते हैं जैसे अमेरिका और कनाडा आदि देशों में आपकी वीडियो देखा जाता है जहाँ इंग्लिश भाषा बोली जाती है वहाँ अगर आपकी वीडियो को देखा जाता है
तो आपको यूट्यूब ज्यादा पैसे देगा वहीं अगर आपकी वीडियो ऐसी जगह देखी जाती है जहाँ हिंदी भाषा प्रयोग होता है जैसे भारत, पाकिस्तान, नेपाल अगर ऐसे देशों में आपकी वीडियो को देखा जाता है तो आपको यूट्यूब ज्यादा पैसे नहीं देगा बहुत ज्यादा पैसे देगा लेकिन अमेरिका और कनाडा के मुकाबले आपको बहुत कम पैसे मिलेंगे एक और factor है जिसके हिसाब से यूट्यूब आपको पैसे देता है और वो है कीवर्ड.
आप कौन से कीवर्ड पर वीडियो बना रहे हैं उस कीवर्ड का CTR कितना है इसके हिसाब से भी यूट्यूब आपको पैसे देता है.
बहुत से लोग ये कहते हैं कि अगर आपकी वीडियो पर ज्यादा Views आएंगे तभी आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे ऐसा विल्कुल नहीं है कभी - कभी तो ऐसा भी होता है कि आपकी वीडियो पर बहुत कम Views आते हैं फिर भी आपको उस वीडियो से बहुत ज्यादा कमाई होती है तो कोई भी इस बात को साफ - साफ नहीं बता सकता है कि यूट्यूब से कितने पैसे मिलते हैं?
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप अपने मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं तो ऐसे बहुत सारे हैं जिनके जरिये आप मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं|
तो ये है वो तरीके जिनसे आप अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते|
एक लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?
तो अगर आप भी यही सोचते हैं कि एक लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं तो आपको मैंने पहले बताया है कि यूट्यूब का कोई फिक्स नहीं है कि यूट्यूब आपको कितने Views पर कितने पैसे देता है यूट्यूब आपको लाइक के पैसे नहीं देता है
लाइक तो सिर्फ वीडियो पर इसलिए होते हैं ताकि यूट्यूब का एल्गोरिथ्म जान पाए कि ये वीडियो अच्छी है या खराब क्योंकि एल्गोरिथ्म एक मशीन है वो अच्छा बेकार नहीं समझता है बल्कि वो लाइक और डिसलाइक से पता लगा सकता है कि ये वीडियो अच्छा लगता है कि ये वीडियो अच्छा है या बेकार|
तो हमें उम्मीद है आपको पता लग गया होगा कि लाइक और डिसलाइक के कोई पैसे नहीं मिलते हैं| लाइक और डिसलाइक से लोगों की Engagement को देखा जाता है|
यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके
दोस्तों यूट्यूब से पैसे कमाने के एक नहीं बल्कि बहुत सारे तरीके हैं जैसे;
Channel Monetization के पहले
- Sell course
- Brand Sponsorship
- Sell E-books
- Our Service
- Refferel link
- Affiliate marketing
Channel Monetization के बाद
- YouTube monetization
- Super chat
- Super thanks
- Super stickers
- Channel Membership
- Sell Merchandise
अब आपको पता चल ही गया होगा कि यूट्यूब से पैसे कमाने के कितने तरिके हैं मैंने आपको ये भी बताया है कि यूट्यूब चैनल Monetize होने से पहले आप किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं और मैने ये भी बताया है कि यूट्यूब चैनल Monetize होने से बाद आप किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं चलिए सभी के बारे में विस्तार से बात करते हैं|
YouTube चैनल Monetize होने से पहले
Sell Course
अगर आपको YouTube से बहुत सारे पैसे कमाना है तो आज ही आपको एक कोर्स बना लेना चाहिए आपका कोर्स किसी भी चीज के बारे में जानकारी देता हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है आप किसी चीज के बारे में कोर्स बनाकर बेच सकते हैं
और अपने कोर्स को बेचने का सबसे अच्छा जरिया आपका यूट्यूब चैनल है जिसकी मदद से आप आसानी से लाखों लोगों को अपना कोर्स बेच सकते हैं और बहुत सारे पैसे कमा सकते हो लेकिन आपको एक बात ध्यान में रखनी चाहिए आपको अपने कोर्स में ऐसी चीजों के बारे में बात करना है
जिसके बारे में अभी तक यूट्यूब पर किसी ने बात नहीं की है सीधे से कहें तो आपका कोर्स सभी से विल्कुल हटकर होना चाहिए और उसमें सबसे अलग जानकारी होनी चाहिए तभी आपका कोर्स लोग खरीदेंगें और आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं| कोर्स बेचकर पैसे कमाने का बहुत अच्छा जरिया है आप इसे बिजनेस के रूप में भी बदल सकते हैं|
Brand Sponsorship
अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं तो ये तरीका ऐसा है जिससे आप अपने मर्जी से पैसे कमा सकते हैं जब आपके चैनल पर Average views आना शुरू हो जाते हैं तब आप इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं इस तरीके से आप बहुत पैसे कमा सकते हैं
आपको इस तरीके में जो भी कंपनी अपने Product के बारे में बताएगी वही आपको अपनी वीडियो में बताना है कुछ समय के लिए आप अपनी वीडियो में उस Product/Brand के बारे में बात करते हैं और उसी के आपको पैसे दिए जाते हैं
ध्यान रखना है आपको कभी भी अपनी वीडियो में ऐसे Product/Brand के बारे में नहीं बताना है जिससे किसी को कोई नुकसान हो या वो Product/Brand नकली हो जो सिर्फ जनता की हानि पहुंचाता है आपको कभी भी ऐसे Product/Brand के बारे में कभी नहीं बताना है अगर आप ऐसा करते हैं
जिससे आपके Viewers का कोई नुकसान होता है तो Viewers आपकी वीडियो को नहीं देखेंगे अगर आपकी वीडियो से अगर किसी का कोई नुकसान होता है तो आपका करियर वहीं से खत्म हो जाएगा और आप फिर कभी भी यूट्यूब पर आगे नहीं बढ़ सकते हैं|
Sell E-books
अगर आप एक अध्यापक हैं तो आप E-books बेच सकते हैं जिससे आप अपने यूट्यूब के Audience से पैसे कमा सकते हैं
यूट्यूब पर जो भी बच्चे आपको वीडियो से पढ़ते हैं तो वो आपकी E-books जो जरूर खरीदेंगे तो आप इस प्रकार से E-books को बेचकर पैसे कमा सकते हैं|
Our Service
अगर आप यूट्यूब के अलावा कोई और बिजनेस करते हैं जैसे आप कोई वेबसाइट डेवलपर हैं या आप कोई ऐप डेवलपर हैं तो आप यूट्यूब पर इस तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं आप अपनी Service के बारे में यूट्यूब पर बता सकते हैं और जिन लोगों को आपकी Service की जरूरत है तो वो आपसे Contact करके आपकी Service का फायदा ले सकते हैं और आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं तो आप इस तरीके से अपनी Service को यूट्यूब से प्रमोट कर सकते हैं|
Refferel Code/Link
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर किसी वेबसाइट या ऐप का रिव्यू करते हैं तो वो लोग आपको कोई रेफरल कोड देते हैं और आप उस कोड अपनी वीडियो में बता सकते हैं और आपकी Audience उस कोड का प्रयोग करेगी और आपको वहाँ से भी पैसे मिलेंगे तो आप इस तरीके से Refferel Code/Link से पैसे कमा सकते हैं|
Affiliate marketing
अब हम ऐसे तरीके की बात कर रहे हैं जिससे आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं जी हाँ उसे कहा जाता है Affiliate marketing ये एक ऐसा जरिया है जिसके जरिये लोग आज लाखों रुपए कमा रहे हैं Affiliate marketing भविष्य में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली बिजनेस बन सकती है|
आप किसी भी कंपनी की Affiliate program प्रयोग कर सकते हैं लेकिन मुझे तो सबसे अच्छा Amazon का Affiliate program लगता है और यही दुनिया का सबसे Popular Affiliate program है तो अगर आपका एक YouTube channel है तो आपको Affiliate marketing जरूर करनी चाहिए|
यूट्यूब चैनल Monetizate होने के बाद
YouTube monetization
अगर आप यूट्यूब पर वीडियो बनाकर यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तो ये तरीका यूट्यूब का ही है जिसके जरिये सभी YouTuber लाखों रुपए कमाते हैं ये आपके चैनल पर तब शुरू किया जाता है जब आपके चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 Hours का Public Watchtime होगा
उसके बाद आपके YouTube Monetization के लिए apply करना होगा इसके बाद YouTube team आपके चैनल का रिव्यू करेगी और सबकुछ सही होने पर आपके चैनल को Monetize कर दिया जाएगा फिर आप इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं|
Super chat
दोस्तों ये एक ऐसा तरीका है जिससे आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं जो लोग YouTube पर Live Stream करते हैं वो इस तरीके से बहुत पैसे कमाते हैं ज्यादातर इस तरीके से Gamers पैसे कमाते हैं तो अगर आप एक यूट्यूब क्रिएटर हैं तो आप भी इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं|
Super thanks
दोस्तों यूट्यूब ने इस तरीके को अभी - अभी ही जोड़ा है जिसके जरिये आपके Viewers आपको पैसे दे सकते हैं Gift के रुप में अगर आपका चैनल Monetized है तो आप इस तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं|
Super stickers
दोस्तों Super thanks की तरह ही ये भी feature है जिसके जरिये आप पैसे कमा सकते हैं इस feature में आपको अपने favorite यूट्यूबर को Stickers भेजने होते हैं जिसका कोई मूल्य होता है जिसके जरिये यूट्यूबर बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं|
Channel Membership
दोस्तों यूट्यूब से पैसे कमाने का ये भी बहुत अच्छा तरीका है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं इस तरीके में आपको अपने Subscriber को membership लेने के लिए बोल सकते हो और उस membership का कुछ मूल्य अपने हिसाब से रख सकते हो ताकि आपकी membership कोई भी आदमी खरीद पाए ध्यान रखें जो आपको हर महीने पैसे दे रहा है
उसके लिए आपको कुछ अलग करना होगा अलग आप कुछ अलग नहीं करते हैं और वहीं करते हैं तो आपकी membership को कोई भी नहीं खरीदेगा| तो आप इस तरीके से Channel Membership से पैसे कमा सकते हैं|
Sell Merchandise
दोस्तों ये भी एक ऐसा तरीका है जिसके जरिये आप बहुत पैसे कमा सकते हैं आप अपने चैनल पर Merchandise को सेल कर सकते हैं जिससे जो लोग आपकी Merchandise को खरीदेंगें उससे आपको पैसे मिलेंगे उस Merchandise पर आपके चैनल का लोगो और नाम लिखा होगा जिससे आपके channel की Branding नजर आएगी|
तो दोस्तों ये वो तरीके थे जिनकी मदद से आप यूट्यूब से लाखों रुपए कमा सकते हैं अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वो लोग भी इस नालेज का फायदा उठा सकें
अगर आपको कोई सवाल है जिसका जवाब आपको आजतक कहीं नहीं मिला तो उस सवाल को हमसे पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जल्द ही दे देंगे हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद|


0 टिप्पणियाँ
Please don't spam here this blog for tech information