Like on Facebook

Twitter से पैसे कैसे कमाएं - 6 सबसे बेहतरीन तरीके

 

Twitter se paise kaise kamaye
Twitter se paise kaise kamaye


दोस्तों अगर आप Twitter से पैसे कमाना चाहते हैं तो आज मैं आपको इस लेख में बताने वाला हूँ कि Twitter से पैसे कैसे कमाएं? अगर आप भी ये सोचते हैं कि Twitter से पैसे कैसे कमाएं? तो आज आपको इस लेख में पूरी जानकारी मिलने वाली है कि आप किस तरह से Twitter से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए मैं आपको विस्तार से बताता हूँ कि Twitter से पैसे कैसे कमाएं? 



दोस्तों आजकल हर कोई Twitter का इस्तेमाल करता है लेकिन ज्यादातर सभी लोग Twitter का इस्तेमाल सिर्फ इसलिए करते हैं ताकि वो दुनियाभर की जानकारी प्राप्त कर सकें लेकिन शायद आपको पता नहीं है कि आप Twitter से भी पैसे कमा सकते हैं


दोस्तों मैंने और भी पोस्ट इसी संबंधित अपने ब्लाॅग पर डाल दीं हैं जैसे फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं और Instagram से पैसे कैसे कमाएं और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Facebook, YouTube, Instagram और Twitter से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप उन लेख को भी पढ़ सकते हैं|



तो आज के लेख में हम इसी विषय के बारे में विस्तार से बात करेंगे कि आप विल्कुल शुरूआत से Twitter से पैसे कमा सकते हैं आज आप इस लेख को विल्कुल आखिरी तक पढ़ते रहिये ये जानकारी आपके बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है आज मैं आपको Twitter से पैसे कमाने के ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप Twitter से लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सीखना पड़ेगा कि आप किस तरह से Twitter से Marketing करके पैसे कमा सकते हैं 


तो चलिए अब बात करते हैं आज के विषय की कि "Twitter से पैसे कैसे कमाएं"


Twitter क्या है? 

दोस्तों दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें नहीं पता है कि Twitter क्या है मैं मानता हूँ कि आपको पता है कि Twitter क्या है लेकिन दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनकोे नहीं पता है कि Twitter क्या है तो चलिए सबसे पहले मैं आपको ये बता देता हूँ कि "Twitter क्या है?"


Twitter एक ऐसी फ्री सेवा है जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है अगर किसी को अपने विचारों को दुनिया के साथ शेयर करना है तो वो ट्विटर का इस्तेमाल करता है Twitter एक ऐसी फ्री सेवा है जिसका इस्तेमाल करके कोई भी पैसा भी कमा सकता है तो चलिए मैंने आपको बता दिया है कि ट्विटर क्या है? 

अब बात करते हैं ट्विटर से पैसे कमाने की


Twitter से पैसे कैसे कमाएं? 

अगर आपको ट्विटर से पैसे कमाने है तो आप यूट्यूब और फेसबुक की तरह Direct Twitter से पैसे नहीं कमा सकते हैं बल्कि और भी तरीके हैं जिनकी मदद से आप Twitter से पैसे कमा सकते हैं| तो चलिए अब बात करते हैं  वे कौन - कौन से तरीके हैं जिनकी मदद से आप भी Twitter से पैसे कमा सकते हैं|



Twitter से पैसे कमाने के तरीके

Twitter से पैसे कमाने के मुख्यतः 5 सबसे बेहतरीन तरीके हैं जिनकी मदद से आप भी Twitter से पैसे कमा सकते हैं चलिए अब सभी के बारे में विस्तार से बात करते हैं


  1. Affiliate Marketing का प्रयोग करके
  2. Blog/Website का प्रयोग करके
  3. YouTube channel का प्रयोग करके
  4. Our Service का प्रयोग करके
  5. Sponsored Post का प्रयोग करके
  6. Account Promotion का प्रयोग करके



Affiliate Marketing का प्रयोग करके

Affiliate Marketing एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से कोई भी कितने भी पैसे कमा सकता है इसमें कोई भी सीमा नहीं है कि आप बस इतने ही पैसे कमा सकते हैं आप Affiliate marketing से करोड़ों रुपये कमा सकते हैं 

जी हाँ ये कोई मजाक नही है आप सच में Affiliate marketing का इस्तेमाल करके करोड़ों रुपये कमा सकते हैं तो अब बात करते हैं कि आप affiliate marketing का इस्तेमाल करके Twitter से पैसे कमा सकते हैं 


अगर आपको Twitter से Affiliate marketing से पैसे कमाने है तो सबसे पहले आपको एक Affiliate marketing account बनाना होगा इसके बाद आप जिस भी कंपनी का Affiliate program इस्तेमाल करते हैं आपको उस कंपनी के Product को promote करना होगा और आपको उस कंपनी के सामान को सेल करवाना है

 जब आप किसी भी सामान को Promote करेंगे तो वो कंपनी आपको आपका Unique Affiliate link देगी आप उसी लिंक के जरिये सामान को बेचबा सकते हैं लेकिन अगर आपने उसके अलावा कोई दूसरी लिंक से कोई सामान बेच दिया है तो आपको पैसे नहीं मिलेंगे तब ध्यान रखिये आपको अपने मिले लिंक से ही सामान को सेल करवाना है

 तभी आप इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं इसलिए हमेशा आपको अपने लिंक से ही किसी भी सामान को सेल करवाना है|


चलिए अब बात करते हैं आप Affiliate marketing का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं दोस्तों जब आप कोई भी सामान को सेल करवाओगे तो आपको उस सामान में से कुछ प्रतिशत आपको कमीशन दिया जाएगा ये कमीशन सभी सामानों पर अलग तरह से निर्भर करता है अब बहुत सारे ये सोच रहे हैं होगें 

इससे तो कितने पैसे कमा सकते हैं तो मैं आपको बता देता हूँ आप Affiliate marketing का इस्तेमाल करके लाखों करोड़ों रुपये कमा सकते हैं ऐसी बहुत सारी सेवाएं हैं जो आपको बहुत अच्छी कमीशन देती हैं जैसे आप Clickbank पर Software को सेल करवाके करोड़ों रुपये कमा सकते हैं 

आप वेब होस्टिंग को प्रमोट करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं तो अभी तक आपने Affiliate marketing को शुरू नहीं कर है तो आप इसे आज ही शुरू कर सकते हैं क्योंकि ये भविष्य में बहुत ज्यादा आगे जाने वाली Market जिससे लोग करोड़ों रुपये छाप रहे हैं अगर आपको इसका फंडा समझ में आ जाता है फिर आप इसका प्रयोग करके करोड़ों रुपये कमा सकते हैं|


अभी पढ़ें: आनलाइन पैसे कैसे कमाएं? 


Blog/Website का प्रयोग करके

अगर आपके पास एक ब्लाॅग या वेबसाइट है तो आप ट्विटर का इस्तेमाल तो करते ही होंगे तो अगर आप अभी तक Twitter से पैसे नहीं कमाते हैं तो मैं आपको बता देता हूँ आप Twitter का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट से कमाई डबल कर सकते हैं चलिए मैं आपको बताता हूँ कि आप किस तरह से अपनी वेबसाइट की कमाई को डबल कर सकते हैं|

 दोस्तों सबसे पहले तो अगर आपका ट्विटर पर खाता है नहीं तो सबसे पहले आप अपना खाता ट्विटर पर बना लीजिए इसके बाद आप जो भी आप अपनी वेबसाइट पर कोई भी पोस्ट करते हैं तो उस पोस्ट को ट्विटर पर भी शेयर करें और ट्विटर से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाएं और अब आप उस ट्रैफिक पैसे में बदल सकते हैं

 क्योंकि शायद आपको पता होता पूरी दुनिया में ट्विटर का इस्तेमाल किया जाता है कुछ देशों को छोड़कर अगर पूरी दुनिया ट्विटर का इस्तेमाल करती है तो आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आप ट्विटर से अपनी वेबसाइट पर कितना ज्यादा 

ट्रैफिक ला सकते हैं एक बात और मैं आपसे कहना चाहता हूँ अगर आप ट्विटर जैसी वेबसाइट से अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाते हैं तो आपके वेबसाइट की Authority बहुत ज्यादा हो जाएगी

 और फिर आपकी वेबसाइट गूगल में भी रैंक करेगी मतलब अगर आप अपनी वेबसाइट पर ट्वीटर से ट्रैफिक लाते हैं तो आप अपनी वेबसाइट से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं तो अगर आपने ट्विटर का इस्तेमाल नहीं किया है तो ट्विटर का इस्तेमाल जरूर करें|



YouTube channel का प्रयोग करके

अगर आप एक YouTuber हैं तो आप Twitter का इस्तेमाल जरूर करते होंगे तो शायद आपको नही पता है आप अपने ट्विटर का इस्तेमाल करके आप अपने यूट्यूब चैनल की कमाई को बहुत ज्यादा बढ़ा सकते हो चलिए मैं आपको बताता हूँ 

कि आप इसे किस तरह से कर सकते हैं सबसे पहले आपको अपना ट्विटर खाता बनाना है उस नाम से जिस नाम से आपका यूट्यूब चैनल है उसी नाम से आपको अपना ट्विटर खाता बनाना है


इसके बाद आपने जो भी अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड की हैं उन सभी वीडियो को आपको अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करना है और आपको ट्विटर से अपनी वीडियो पर Views लाना है

 जितना ज्यादा आप व्यूज लाएंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी तो आपने अभी तक अपनी यूट्यूब वीडियो को ट्विटर पर शेयर नहीं किया है तो ट्विटर पर शेयर जरूर करना इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है|



Our Service का प्रयोग करके

अगर आपकी खुद की कोई सर्विस है तो आप उसे ट्विटर पर Promote कर सकते हैं और Twitter के Audience को बता सकते हैं कि मेरी ये सर्विस भी है अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानना है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं 

इसके अलावा अगर आपका कोई ऐप या वेबसाइट है तो आप उसे अपने ट्विटर हैंडल पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं|



Sponsored Post का प्रयोग करके

दोस्तों Sponsored Post पैसे कमाने का एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से आप सिर्फ एक पोस्ट करके ही लाखों रुपए कमा सकते हैं अगर आपको नही पता है कि Sponsored Post क्या होता है तो मैं आपको बता देता हूँ 

कि Sponsored Post उसे कहते हैं जब आप किसी भी कंपनी के किसी भी Products/Brand को प्रमोट करते हैं और वो कंपनी आपको उसके Products/Brand को प्रमोट कराने के पैसे देती है लेकिन इस तरीके से वही लोग पैसे कमा सकते हैं 

जिनके ट्विटर हैंडल पर बहुत सारे followers होगें अगर आपके followers ज्यादा नहीं है तो निराश मत हों क्योंकि आप लगातार ट्वीट करते रहे आपके followers जरूर बढेंगे 


अब बात करते हैं कि आप किस तरह से ट्विटर से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको जो भी कंपनी बोलती है कि आप मेरी कंपनी के लिए एक Sponsored Post कर दो

 तो आपको पैसे तय करने के बाद Sponsored Post कर देनी है और उस कंपनी से अपने पैसे ले लेने हैं तो आप इस प्रकार से ट्विटर से पैसे कमा सकते हैं|



Account Promotion का प्रयोग करके

अगर आपके ट्विटर हैंडल पर बहुत ज्यादा followers हैं मेरे पास एक और तरीका है जिसकी मदद से आप ट्विटर से पैसे कमा सकते हैं ये तरीका उन लोगों को लिए ज्यादा बेहतर है जिनके ट्विटर हैंडल पर पहले से ही काफी ज्यादा followers हैं इस तरीके से आपको कुछ इस तरीके से पैसे कमाने हैं चलिए मैं आपको बताता हूँ|


दोस्तों दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जिनके ट्विटर हैंडल पर followers नहीं बढ़ रहे हैं तो वो लोग चाहते हैं कि उनके ट्विटर हैंडल पर किसी तरीके से followers बढ़ जाएं और वो लोग ज्यादा से ज्यादा पैसे देने के लिए भी तैयार रहते हैं|


तो इस तरीके में आपको ऐसे ही लोगों के ट्विटर हैंडल को प्रमोट करना है जिनके followers नहीं बढ़ रहे हैं और आपको उनसे पैसे लेना है इस तरीके से आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं क्योंकि जिस अकाउंट पर ज्यादा followers होते हैं 

अगर आप उस अकाउंट पर अपना अकाउंट प्रमोट करवाते हैं तो आपको बहुत पैसे देने पड़ेंगे तो आप इस प्रकार से ट्विटर से पैसे कमा सकते हैं बल्कि थोड़ा बहुत पैसा नहीं बहुत ज्यादा पैसा तो हमें उम्मीद है अब आपको समझ में आ गया होगा कि आप किस तरह से ट्विटर से पैसे कमा सकते हैं|


अभी पढ़ें: Instagram से पैसे कैसे कमाएं? 

अभी पढ़ें: Facebook से पैसे कैसे कमाएं? 

अभी पढ़ें: YouTube से पैसे कैसे कमाएं? 

अभी पढ़ें: Blogging से पैसे कैसे कमाएं? 


ट्विटर पैसा कैसे कमाता है?

दोस्तों बहुत से लोगों का ये सवाल रहता है कि ट्विटर पैसा कैसे कमाता है? तो मैं आपको बता देता हूँ कि 100% में से 90% ऐप Advertising से पैसे कमाते हैं तो ट्विटर भी इसी तरीके से पैसे कमाता है| तो हमें उम्मीद है अब आपको समझ आ गया होगा कि ट्विटर पैसा कैसे कमाता है|


तो दोस्तों मैंने आपको इस पोस्ट में बताया है "Instagram से पैसे कैसे कमाएं?"


अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वो लोग भी इस नालेज का फायदा उठा सकें अगर आपको कोई सवाल है जिसका जवाब आपको आजतक कहीं नहीं मिला तो उस सवाल को हमसे पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जल्द ही दे देंगे हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद|



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ