![]() |
| Pegasus spyware kya hai |
आजकल पेगासस स्पाइवेयर बहुत ज्यादा चर्चे में है पेगासस स्पाइवेयर क्या है और यह किस तरह से काम करता है ये आपको फोन की को कैसे चुरा सकता पेगासस स्पाइवेयर का क्या मतलब है इन सभी सवालों के जबाब आपको इस लेख में मिलने वाले हैं
पेगासस स्पाइवेयर क्या है
पेगासस स्पाइवेयर एक तरह का वायरस है जो आपके कमप्यूटर या फोन में आने के बाद आपके फोन की सारी जानकारी चुरा लेता है इसे इजराइली सुरक्षा कंपनी NSO ने बनाया इसे बनाने का मकसद सिर्फ ये है कि जो लोग गलत काम करते उन पर नजर रखी जा सके
ये किसी भी डिवाइस पर हमला कर सकता है जैसे Computer, Mobile, Tablet लेकिन इसे सिर्फ दो Operating system के लिए बनाया गया है पहला Android के लिए और दूसरा iPhone के लिए ये पेगासस स्पाइवेयर किसी भी डिवाइस पर हमला कर देता है और आपकी मोबाइल में जितनी भी जानकारी है उसकी जासूसी करता है|
इसने दुनिया में हजारों मोबाईलों पर हमला किया है
पेगासस जासूसी
पेगासस स्पाइवेयर आपके फोन की पूरी तरह से जासूसी करता है यह आपके डिवाइस की फोटो, वीडियो, ऑडियो, मैसेज, संपर्क और जितनी भी जानकारी फोन में है सभी जानकारी को किसी के साथ भी शेयर कर देता है|
पेगासस स्पाईवेयर कैसे काम करता है?
पेगासस स्पाईवेयर आपके फोन में बहुत तरीकों से आ सकता है और आपकी सारी जानकारी की जासूसी कर सकता है
ये पेगासस स्पाइवेयर जब आपके फोन में आ जाता है तब आपके फोन में जितनी चीजें हैं सभी पर हमला करता है जैसे आपके WhatsApp के मैसेज पढ़ सकता है आपकी Location को track कर सकता है आपके फोन में microphone का इस्तेमाल करके वो सभी बातें रिकॉर्ड कर सकता है
जो आप किसी के भी साथ कर रहे हैं ये आपके फोन के कैमरे का इस्तेमाल करके आपकी फोटो को capture कर सकता है और कैमरे का इस्तेमाल करके वो आपकी वीडियो को रिकॉर्ड करके जासूसी कर सकता है आपके फोन के मैसेज को पढ़ सकता है
आपके संपर्क को किसी के साथ शेयर कर सकता है मतलब आपके फोन में जितनी भी चीजें हैं उन सभी चीजों का इस्तेमाल करके आपकी जासूसी करता है और आपके फोन चुरायी गयी जानकारी किसी को भी दे सकता है|
पेगासस स्पाइवेयर फोन पर हमला कैसे करता है?
आपने अभी तक मोबाइल हैकिंग या कमप्यूटर हैकिंग के जितने भी केस सुनें होगें जिसमें आपके फोन को जब किया जा सकता है जब वो आपके फोन में किसी तरह का कोई वायरस Install कर देंगे लेकिन पेगासस स्पाइवेयर विल्कुल उल्टा है
इसे आपके फोन को हैक करने के लिए सिर्फ आपके फोन नंबर की जरूरत पड़ती है बस आपके फोन के जरिये ही आपके फोन को हैक किया जा सकता है
ये पेगासस स्पाइवेयर आपके मोबाइल में अलग तरह से घुसता है जैसे आपके फोन पर सिर्फ एक काॅल आएगी और अब आपका फोन हैक हो चुका है ये आपके जीमेल आईडी पर कोई मेल भेजेंगे इसके जरिये भी ये आपके फोन को हैक कर सकते हैं
मतलब सीधा हम ये बोल सकते हैं कि अगर उन्हें आपके फोन को हैक करना है तो इसके लिए उनके पास आपका मोबाइल नंबर होना ही काफी है| तो इस तरह से पेगासस स्पाइवेयर आपके फोन पर हमला करता है
पेगासस स्पाइवेयर से कैसे बचें?
कौन नहीं चाहता है कि मैं पेगासस स्पाइवेयर न बचूॅं क्योंकि अगर इस पेगासस स्पाइवेयर ने आपके फोन पर एक बार हमला कर दिया तो ये एक बार में ही आपके फोन की सारी जानकारी चोरी कर लेता है|
पेगासस स्पाइवेयर से बचने के लिए आपको सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से ही किसी भी ऐप को डाउनलोड करना है अगर आप किसी Third party वेबसाइट या ऐप से किसी ऐप को डाउनलोड करते हैं तो ज्यादा मौके हैं कि आपके फोन को जल्द ही हैक कर लिया जाएगा
इस पेगासस स्पाइवेयर की एक बात खासियत है कि जब ये आपके मोबाईल के कोई Activities करता है तो आपको कुछ पता नहीं चलेगा और धीरे - धीरे आपके फोन के पूरे Data को चोरी कर लिया जाएगा और आपको कुछ पता नहीं चलेगा क्योंकि पेगासस स्पाइवेयर आपके फोन में घुसता है तो आपके किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिलेगी इसलिए इससे बचकर रहें ये बहुत ही खतरनाक स्पाइवेयर है
इससे बचने के लिए आपको अपने फोन को और फोन के हर ऐप को अपडेट करते रहना है ताकि ये आपके फोन पर हमला न कर सकें|
क्या आप बता सकते है की यह क्या है? और वॉट्सएप्प चलाने वालों को इससे कैसे खतरा है?
यह एक तरह का वायरल ही होता है लेकिन ये वायरल से कई गुना ज्यादा बेहतर होता है और वॉट्सएप्प चलाने वालों के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के सभी लोगों के लिए बहुत बड़ा खतरा है|
हम कैसे पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus spyware) से अपने उपकरणों की रक्षा कर सकते हैं?
अगर हमें अपने उपकरणों की पेगासस स्पाइवेयर से रक्षा करनी है तो इसके लिए आपको मैं कुछ टिप्स दे रहा हूँ जैसे आपको अपने फोन के सभी ऐप्स और फोन अपडेट रखना है किसी भी तीसरी पक्ष की वेबसाइट या ऐप से किसी ऐप को डाउनलोड नहीं करना है और आपको एक VPN का इस्तेमाल कर सकते हैं ये मुझे सबसे अच्छी VPN लगती है आप इसे डाउनलोड करके ही इंटरनेट का इस्तेमाल करें|
पेगासस (Pegasus) सॉफ्टवेयर क्या है?
पेगासस सॉफ्टवेयर आपके डिवाइस की सुरक्षा करता है आपके डिवाइस को हैक होने से बचाता है और आपकी सुरक्षा करता है|
लेकिन इसका प्रयोग वही लोग कर पाते हैं जो इस साफ्टवेयर को खरीद लेते हैं अपनी और अपने फोन की सुरक्षा के लिए ये पेगासस स्पाइवेयर आपको हर सूचना देता रहता है
अंतिम शब्द
आपको इस पेगासस स्पाइवेयर से डरने की विल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि यह पेगासस स्पाइवेयर उन लोगों पर नजर रखने के लिए बनाया गया है जो लोग हस्ती हैं जैसे कोई एक्टर, राष्ट्रपति
इन लोगों पर कम लेकिन जो लोग गलत काम करते हैं उन पर नजर रखने के लिए या उन्हें जल्दी पकड़ने के लिए बनाया गया है
एक बार अगर ये आपके फोन में आ जाता है तो आपके फोन की पूरी जानकारी की जासूसी कर देता है| हमें उम्मीद है कि आप पूरी तरह से सुरक्षित हैं| तो दोस्तों ये रही पूरी जानकारी पेगासस स्पाइवेयर के बारे में अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी है तो आप इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि ये जानकारी उन्हें भी मिल सके और वो लोग भी इस पेगासस स्पाइवेयर बच पाएं क्योंकि ये स्पाइवेयर बहुत खतरनाक है|


0 टिप्पणियाँ
Please don't spam here this blog for tech information