![]() |
| Online paise kaise kamaye |
दोस्तों आजकल हर कोई आनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन इस विषय के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि Online paise kaise kamaye तो आज के इस लेख में इसी विषय में बात करेंगे कि online paise kaise kamaye
तो आज के इस लेख में (online paise kaise kamaye) इस विषय के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ ताकि आप पूरी तरह से जान पाओ कि online paise kaise kamaye
आनलाइन पैसे कमाने के तरीके -
• Instagram Page
• Facebook Page
• YouTube Channel
• Affiliate Marketing
• Video Editor
• Blogger
• Telegram Channel
• Graphics Designer
दोस्तों मैं आपको बता दूँ इससे पहले भी मैं एक लेख और लिख चुका हूँ जिसमें मैंने आपको बताया था कि online paise kaise kamaye अगर आप चाहते हैं तो आप उस लेख को भी पढ़ सकते हैं और ये लेख दूसरा भाग होने वाला है इसमें भी आप यही जानने वाले हो कि online paise kaise kamaye लेकिन ये दूसरा भाग पहले लेख में मैंने आपको बताया था वो टिप्स भी मैं आपके साथ शेयर करुंगा और मैं और भी नयी चीजों को खोजकर लाया हूँ जिससे आप घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं जी हाँ ये कोई मजाक नही कर रहा हूँ बल्कि सच बोल रहा हूँ कि आप इन कामों को करके लाखों रुपए कमा सकते हैं और मजे की बात है कि आप घर से ही पैसे कमा सकते हैं आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर पर रहकर पैसे कमा सकते हैं तो दोस्तों चलिए जानते हैं कि वो क्या - क्या तरीके हैं जिनसे आप लाखों रुपए कमा सकते हैं
1) Instagram Page
![]() |
| How to earn money during lockdown |
दोस्तों इंस्टाग्राम का प्रयोग आजकल हर कोई कर रहा है लेकिन ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम को सिर्फ जीवन का आनंद लेने के लिए प्रयोग करते हैं ताकि वो अपना समय गुजार सकें ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम को सिर्फ इसलिए यूज करते हैं और अभी तक उन्हीं लोगों में से आप भी हो सकते हैं दुनिया में बहुत तरह के लोग रहते हैं कुछ लोग इंस्टाग्राम को एक बिजनेस की तरह प्रयोग करते हैं और कुछ लोग सिर्फ समय गुजारने के लिए प्रयोग करते हैं तो अगर आपकी भी यही आदत है तो आज से ये आदत छोड़ दो और इंस्टाग्राम से समय को बर्बाद करना बंद करो बल्कि अब आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना शुरु करो आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाने हैं चलिए मैं आपको बताता हूँ दोस्तों जब आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हैं तब वो अकाउंट पर्सनल अकाउंट होता है सबसे पहले तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदल देना है और आपको इंस्टाग्राम पर एक पेज बना लेना है
अब आपको देखना है कि आप कौन सी चीज में ज्यादा माहिर हैं आपको अपने अंदर झांकना है कि आप किस चीज में माहिर हैं और आप उस विषय में लोगों को अच्छी तरह से बता सकते हैं
जब आप ये जान लेते हैं हां मैं इस विषय के बारे में ज्यादा जानता हूँ और इस विषय में मैं और लोगों को अच्छी तरह से बता सकता हूँ एक बात आपको ध्यान रखनी है कि आपको अपने इंस्टाग्राम पेज को कस्टमाइज करना है
आपको अपने पेज पर एक अच्छा सा Logo लगाना है Bio Section में आपको अपने पेज के बारे में बताना है कि आपका पेज किस बारे में है और हमारा पेज किन - किन लोगों की सहायता कर सकता है
Note: दोस्तों ये बातों को विल्कुल याद कर लेना तभी आप अपने पेज को लोगों के पास पहुंचा सकते हो
दोस्तों जब आप अपना पेज बना लें उसके बाद आपको उसके लिए Content लिखना है अब आप ये सोच रहे होंगे कि Content क्या होता है तो दोस्तों content वो होता है जो आप अपने पेज पर लोगों के लिए पब्लिश करेंगे
दोस्तों यहाँ पर आपको एक फोटो की तरह एक साधारण फोटो को अपलोड करना है और उस पर आपको 500:500 Size यानि वर्ग के आकार की फोटो को पब्लिश करना है आप उस फोटो को इस तरह से एडिट करेंगे कि viewers का ध्यान आपकी पोस्ट पर जाए
आपको अपनी पोस्ट का रंग और फोटो का बहुत ध्यान रखना है और अच्छी से अच्छी पोस्ट बनानी है और एक बात का आपको ध्यान रखना है कि जो लोग इंस्टाग्राम पर आपकी तरह ही पोस्ट बनाते हैं आपकी पोस्ट उनसे अच्छी होनी चाहिए
तो दोस्तों अब बात करते हैं कि इससे आपको पैसे कैसे मिलेगें?
दोस्तों इंस्टाग्राम पर कोई डायरेक्ट मोनेटाइजेशन का फीचर नहीं है कि आप अपनी पोस्ट में किसी तरह का कोई Advertisement लगवा सकें
दोस्तों इससे पैसे कमाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम पैसे पर आपको कम से कम 10,000 followers को पूरा करना है जब आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर निश्चित likes आने लगेंगे तो आपको brand approach करेंगे और आप उनसे बात करके उनके ब्रांड के लिए एक पोस्ट बनानी पड़ेगी और उस पोस्ट का आप उनसे पैसे चार्ज करेंगे दोस्तों एक बात ध्यान रखना है कि आपको अपने niche के अनुसार ही ब्रांड को प्रमोट करना है ताकि आपको भविष्य में कोई परेशानी न हो आप यहाँ से लाखों रुपए कमा सकते हैं बस आपको धैर्य के मेहनत करनी है और भी तरीके हैं जिनसे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हो जैसे कि ई-बुक बेचना और भी बहुत से तरीके हैं जिनसे आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं|
2) Facebook Page
![]() |
| how to earn money online in india |
दोस्तों Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले आपको फेसबुक पर अपना एक पेज बना लेना है और उस पर आपको वीडियो को अपलोड करना है और आपको फेसबुक पर सबसे पहले 10,000 followers और 30,000 Minutes का watchtime आपको सिर्फ Last 28 दिन में पूरा करना है दोस्तों ये सुनकर आपको बहुत ज्यादा लग रहा होगा लेकिन अगर आप इसे पूरा कर सकते हो तो आप फेसबुक पर वीडियो को अपलोड करना शुरू कर सकते हो यहाँ पर भी आप लाखों रुपए कमा सकते हो बस आपको भी यहाँ पर followers बनाने हैं इसके बाद आपको यहाँ पर sponsorship मिलना शुरू हो जाएगी जिससे आप बहुत पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों फेसबुक से पैसे कमाने के लिए फेसबुक का खुद का Monetization प्रोग्राम है जिससे आप बहुत पैसे कमा सकते हैं
फेसबुक Monetization से पैसे कमाने के लिए आपको वही
10,000 followers और 30,000 Minutes का watchtime आपको सिर्फ Last 28 दिन में पूरा करना है इसके बाद आप फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों और भी तरीके हैं जिनसे आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं
3) YouTube Channel
![]() |
| how to earn money online in india for students |
दोस्तों आजकल YouTube का इस्तेमाल सभी लोगों करते हैं वीडियो को देखने के लिए और आप अभी तक सिर्फ यूट्यूब पर वीडियो देखते हो तो आप अभी इसे छोड़ सकते हैं और यूट्यूब पर पैसे कमाना शुरु कर दो क्योंकि यूट्यूब पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म माना गया है दोस्तों यूट्यूब पर चैनल बनाकर आप अपना टैलेंट लोगों के सामने ला सकते हो आप यूट्यूब से जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं क्योंकि यहाँ पर थोड़ी सी मेहनत करने के बाद आप यूट्यूब से पैसे कमाने लगोगे तो चलिए जानते हैं यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Google account से एक YouTube channel बनाना है और उस चैनल पर आपको लगातार वीडियो को डालना है जब आपकी वीडियो पर व्यूज़ आना शुरू हो जाएंगे तब आपके Subscriber भी बढ़ने लगेंगे
जब आपके चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटे का वाचटाइम पूरा हो जाएगा और वो भी सिर्फ Last 365 दिनों में तब आप यूट्यूब के पैसे कमाने वाले प्रोग्राम के लिए अपने चैनल को जमा कर सकते हो जब आप अपने चैनल को YouTube Monetization के लिए submit कर देते हो तो YouTube की टीम आपके चैनल को देखेगी और आपकी वीडियो को सही तरीके से चेक करेगी कि आपने किसी की वीडियो को तो अपलोड नहीं किया है जो भी वीडियो आपने डालें हैं क्या सच में वो आपके ही हैं किसी और के तो नहीं हैं जब सबकुछ सही होता है तब YouTube Team आपके चैनल को monetize कर देती है तब आपकी वीडियो पर Ads आना शुरू हो जाएंगे और आप इन Ads से पैसे कमाने शुरू कर दोगे
दोस्तों जब आपके चैनल पर Average views आना शुरू हो जाएंगे तो company आपको अपने product का promotion करने के लिए कहेंगी तो आप sponsorship से YouTube पर बहुत सारे पैसे कमा सकते हो
दोस्तों YouTube से पैसे कमाने के लिए और भी बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप YouTube से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हो और वो भी बिना Investment के तो आज ही चैनल बना लो और वीडियो को डालना शुरू कर दो और बहुत सारे पैसे कमाओ
4) Affiliate Marketing
![]() |
| how to earn money online without investment |
दोस्तों Affiliate Marketing उसे कहा जाता है जब आप किसी भी कंपनी के product के sell करवाते हो और क्योंकि product आपने sell करवाया है और उसके आपको पैसे दिए जाते हैं आप यहाँ पर जितने product को बेचवा सकते हो आप उतने ही पैसे बना सकते हो
दोस्तों दुनिया में हर तरह की कंपनी अपना Affiliate Program चलाती है ताकि उनका सामान और लोगों के पास पहुंच पाए
दोस्तों Affiliate marketing बहुत तरह की होती है जैसे;
• Software Affiliate marketing
• Shopping Affiliate marketing
• Tools affiliate marketing
• Software Affiliate marketing
दोस्तों Software Affiliate marketing उसे कहा जाता है जब आप किसी भी paid software को किसी के computer में install करवाते हो तो Software company आपको पैसे देती है और Affiliate marketing में आप सबको ज्यादा पैसा
Software Affiliate marketing से ही कमा सकते हैं क्योंकि इस marketing में आपको बहुत ज्यादा कमीशन मिलता है
Software Affiliate marketing करने के लिए आप clickbank वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हो
• Shopping Affiliate marketing
दोस्तों ये प्रोग्राम लगभग हर ई-कामर्स कंपनी यूज करती है
आपको इसमें किसी भी आनलाइन शांपिग कंपनी के product को sell करवाना है जब आप अपने लिंक से किसी सामान को बेचबा देते हो तो आपको कमीशन मिलता है और आप पैसे कमा सकते हो
दोस्तों ये करने के लिए आपको एक Affiliate account बनाना पड़ेगा और कंपनी आपको एक लिंक देती है और अगर आप उससे सामान बेचबा देते हो तो आपको पैसे मिलते हैं
• Tools affiliate marketing
दोस्तों • Tools affiliate marketing करने के लिए आपको कंपनी के लिए टूल्स को उनके काम के लिए प्रयोग करवाना है ये टूल्स paid होते हैं जब आप किसी आदमी को ये tools sell करवा देते हो तो आपको कमीशन मिलता है जैसे कि कुछ ये टूल्स हैं
•SEMrush
• VidIq & More
ये सभी अपने - अपने Affiliate program चलाते हैं ताकि उनका सामन और लोगों के पास पहुंच पाए दोस्तों किसी भी सामान को Sell करवाने के लिए आप Social Media का सहारा ले सकते हो जैसे कि Facebook,Instagram,Twitter,
Pinterest, Tumblr & others
5) Video Editor
![]() |
| How to earn money during lockdown |
दोस्तों अगर आपको वीडियो एडिटिंग आती है तो आप एक वीडियो एडिटर बन सकते हैं जिससे आप किसी भी कंपनी या वीडियो Production कंपनी या आदमी के लिए वीडियो को बनाएंगे और वो आपको पैसे देगा तो अगर आप वीडियो एडिटर बनना चाहते हैं तो आप YouTube से video editing सीख सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं
6) Blogger
दोस्तों आप सभी वीडियो को देखना पसंद करते हैं और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पढ़ना पसंद करते हैं इसी तरह अगर आपके पास टैलेंट है ओर आप दुनिया को दिखाना चाहते हो और आप चाहते हो कि कोई मेरा चेहरा न देख पाए और ना ही मेरी आवाज को जान पाए और फिर भी मैं पैसे कैसे कमाऊं तो टेंशन मत लो अब आपका इंतज़ार खत्म होता है
दोस्तों Blogger एक गूगल के द्वारा बनाई गई सेवा है जिससे हर कोई घर बैठकर पैसे कमा सकता है और इसकी कोई सीमा नहीं कि कितने रुपए आप कमा सकते हो कितनी मेहनत करते हो
दोस्तों जिस तरह आप मेरा लेख पढ़ रहे हैं उसी तरह आपको लेख लिखना है और जब आपकी Blog पर 20-25 पोस्ट हो जाएंगी तो आप गूगल ऐडसेंस के लिए apply कर सकते हो आप यहाँ से लाखों जी हाँ लाखों रुपए कमा सकते हो बस आपको मेहनत करने की जरूरत है
7) Telegram Channel
दोस्तों अगर आप टेलीग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपने टेलीग्राम चैनल पर Subscriber जोड़ने होगें वहाँ पर आप sponsorship से पैसे कमा सकते हैं और अगर आप चाहे तो Affiliate marketing कर सकते हैं बस यहाँ पर भी आपको मेहनत करनी है
8) Graphics Designer
दोस्तों अगर आप Art या Drawing बनाने में माहिर हो तो आप एक Graphics designer बनकर आनलाइन पैसे कमा सकते हो दोस्तों यहाँ पर आपको किसी कंपनी या product के लिए आपको graphics design करने है और वो कंपनी आपको पैसे देगी
दोस्तों इन कामों को कोई भी और कहीं भी कर सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं आप अपने अनुसार select कर सकते हैं कि आपको कौन सा काम करना चाहिए और आप उससे बहुत पैसा कमा सकते हो
First Article Here :Online paise kaise kameye || Earn money from Amazon
FAQ
दोस्त अगर आप अपने फोन से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप YouTube channel, Instagram page, Affiliate marketing कर सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं
2). Mera sawal hai bank khate nahin hui to online kaise paise kamaye
दोस्त अगर आपका बैंक खाता नहीं है तो भी आप पैसे कमा सकते हैं आप payment लेने के लिए किसी का भी खाता प्रयोग कर सकते हैं किसी का भी
3) Lockdown ke dauran online paise kaise kamaye
दोस्तों आप इन तरीकों से कभी भी पैसे कमा सकते हैं चाहें Lockdown हो या कोई डाउन हो आप कभी भी और कहीं भी इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं
4) Khud ke vichar likh kar ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
दोस्त अगर आपको अपने विचार लिखकर पैसे कमाने हैं तो आप Instagram Page या Blogging से पैसे कमा सकते हैं
5) गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन?
दोस्त अगर आप गेम खेलने के साथ साथ पैसे कमाना चाहते हो तो आप जो गेम खेलते हो उसकी screen record करके उसे एक Gameplay की तरह YouTube पर अपलोड कर दो और अब आप YouTube से गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं
6) जन-सहयोग से पैसे ऑनलाइन कैसे कमाए?
दोस्त अगर आप जन सहयोग से पैसे कमाना चाहते हो तो आप अपनी वेबसाइट और इंस्टाग्राम पेज और YouTube channel बनाकर जन सहयोग से पैसे कमा सकते हैं
7) ऑनलाइन कविता पब्लिश कर पैसे कैसे कमाए?
दोस्त अगर आप ऑनलाइन कविता पब्लिश कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपनी website/blog बनाकर पैसे कमाना शुरु कर सकते हैं
आपका बहुत - बहुत धन्यवाद इस लेख को पढ़ने के लिए
अगर आपको किसी और चीज के बारे में जानना है तो आप हमें बता सकते हैं
दोस्तों अगर कोई चीज हमसे मिस हो गयी हो तो आप हमें Comment में बता सकते हैं हम दूसरे Article को Publish करेंगे और नयी नयी जानकारी के साथ
अगर आपका कोई सुझाव है तो Comment में बता सकते हो
दोस्तों आशा है कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा है? हम आप को मिलते हैं एक और नई पोस्ट के बाद तब तक के लिए धन्यवाद!!
अगला Article कोनसा चाहिए Comment में बता सकते हो










0 टिप्पणियाँ
Please don't spam here this blog for tech information