Like on Facebook

Instagram Account कैसे डिलीट करें? | How to delete Instagram account in hindi


Instagram Account कैसे डिलीट करें?
Instagram Account कैसे डिलीट करें? 


 दोस्तों बहुत सारे लोग अपना Instagram account delete करना चाहते हैं लेकिन बहुत सारे लोगों के नहीं पता है कि Instagram account कैसे डिलीट करें? 


तो आज के इस लेख में मैं आपको यही बताऊंगा कि Instagram account कैसे डिलीट करें? अगर आपको अपना Instagram account डिलीट करना है तो आप इस पोस्ट को विल्कुल अंत तक पढ़ते रहना आज के इस पोस्ट में, मैं आपको विल्कुल आसानी से बताऊंगा कि Instagram account कैसे डिलीट करें? तो चलिए जानते हैं कि Instagram account कैसे डिलीट करें|


Instagram account डिलीट करने से पहले आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना है जैसे अगर आप अपने Instagram account को Instagram app से डिलीट करेंगे तो वह डिलीट नही हो पाएगा क्योंकि Instagram app में Instagram account को डिलीट करने का कोई option नहीं मिलता है तो चलिए मैं आपको बताता हूँ फिर आपको Instagram account कैसे डिलीट करना है? 



Step:1) सबसे पहले आपको अपने फोन में कोई भी browser को ओपन करना है मैंने अपने फोन में Google chrome browser को ओपन किया है आप कोई भी browser इस्तेमाल कर सकते हैं मेरे हिसाब से आपको गूगल chrome ओपन करना है ये विल्कुल सुरक्षित होता है इसलिए आपको Google chrome browser ही ओपन करना है फिर आपकी मर्जी आप कोई भी browser open कर सकते हैं|


Step:2) अब आपको गूगल पर सर्च करना है "Instagram" जैसे ही आप गूगल पर "Instagram" सर्च करते हैं वैसे ही आपके सामने "Instagram" की वेबसाइट सबसे ऊपर आ जाती है

Instagram account permanent delete kaise karein
Instagram account permanent delete kaise karein


 आपको उसी "Instagram" वेबसाइट पर क्लिक करना है|



Step:3) जैसे ही आप "Instagram" वेबसाइट को ओपन करते हैं अगर आपने Sign in नहीं किया है तो आपको अपनी ID और Password डालकर Sign in कर लेना है जैसे ही आप Sign in कर लेते हैं वैसे ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आता है 



Instagram permanent delete account
Instagram permanent delete account


अब आपको Right side में आपको अपनी Profile picture दिखाई देती है आपको उसी Profile picture पर क्लिक करना है|


Step:4) जैसे ही आप अपनी Profile picture पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आता है 

How to delete Instagram account permanently
How to delete Instagram account permanently

अब आपको "Edit Profile" बटन पर क्लिक करना है 

जैसे ही आप "Edit Profile" बटन पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपको नीचे Scroll down करना है|



Step:5) जैसे ही आप नीचे Scroll down करते हैं वैसे ही आपको नीचे एक बटन मिलता है जिस पर लिखा होता है "Temporarily delete my account" बस आपके उसी बटन पर क्लिक करना है|

Insta par account kaise delete karein
Insta par account kaise delete karein


Step:6) जैसे ही आप उस "Temporarily delete my account" बटन पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आता है

Instagram ID kaise delete karein
Instagram ID kaise delete karein


अब आपको इस पेज में 2 ऑप्शन मिलते हैं ऊपर वाले ऑप्शन में आपको कारण देना है कि आप क्यों अपने Instagram account को डिलीट करना चाहते हैं|


और नीचे वाले ऑप्शन में आपको अपने Instagram account का पासवर्ड डालना है (पासवर्ड इसलिए भरवाया जाता है क्योंकि अगर आपका फोन किसी और के हाथ में हो और वो आपके Instagram account को डिलीट करना चाहता हो इसलिए पासवर्ड को भरवाते हैं) 



Step:7) जैसे ही आप पासवर्ड भर देते हैं इसके बाद आपको 

"Temporarily delete my account" पर क्लिक करना है|


Step:8) जैसे ही आप "Temporarily delete my account" पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आता है

Apna account kaise delete karein
Apna Instagram account kaise delete karein

 अब यहाँ पर आपको अपने Instagram account के password को दोबारा डालना है|


जैसे ही आप अपने Instagram account के password को दोबारा डाल देते हैं वैसे ही आपको "Temporarily disable account" पर क्लिक करना है|



Step:9) जैसे ही आप "Temporarily disable account" पर क्लिक करते हैं वैसे ही आपके सामने एक Pop-up window ओपन होती है 

Instagram account delete
Instagram account delete


अब आपके सामने दो ऑप्शन आते हैं "Yes" और "No" अब अगर आप अपने Instagram account को डिलीट करना चाहते हैं तो आपको "Yes" पर क्लिक करना है अगर आप अपने Instagram account को डिलीट नहीं करना चाहते हैं तो आपको "No" पर क्लिक करना है|


तो दोस्तों मैंने आपको इस पोस्ट में बताया है "Instagram account कैसे डिलीट करें?"

अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वो लोग भी इस नालेज का फायदा उठा सकें अगर आपको कोई सवाल है जिसका जवाब आपको आजतक कहीं नहीं मिला 

तो उस सवाल को हमसे पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जल्द ही दे देंगे हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ