
MuesTech - YouTube Growing Tips
दोस्तों अगर आपने अपना एक YouTube Channel बना लिया है तो आपको शुरुआत में YouTube Studio कुछ ऐसे Features हैं जिनकी मदद से आप अपने चैनल को बहुत ही जल्दी Grow कर सकते हो
और ये विल्कुल आसान है कि आप किस तरीके से अपने चैनल को जल्दी Grow कर सकते हैं दोस्तों अगर आपको ये नहीं पता है कि Subscriber कैसे बढ़ाये, YouTube पर सफल कैसे बनें, गूगल से पैसे कैसे कमाए, और भी महत्वपूर्ण लेख पढ़ सकते हो नीचे लिंक पर click करके आप हमारी Blog के सभी Articles को पढ़ सकते हैं सभी Articles आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हैं|
Read All Article - Click Here
दोस्तों YouTube पर सफल होने के लिए वैसे तो बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो ध्यान में रखनी पड़ती हैं और अगर आप उन्हें ध्यान में रखते हैं तो मैं आपको गारंटी देता हूँ कि आप कभी भी YouTube पर fail नहीं होगें ज्यादातर शुरुआत में नये Youtuber इन बातों ध्यान में नहीं रखते हैं या तो उन्हें इनके बारे में कोई बात पता नहीं होती है
तो चलिए जान लेते हैं उन महत्वपूर्ण Tools & Feature को जिन्हें अगर आप में ध्यान में रखते हो तो आप YouTube पर बहुत जल्दी Grow कर सकते हो तो चलिए जान लेते हैं कि वो कौन सी महत्वपूर्ण बातें हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए
•Click through rate
दोस्तों Click through rate YouTube video की वो ऐसी चीज है जो आपको पूरे विश्व में प्रसिद्ध करवा सकती है जी हाँ आपने विल्कुल सही सुना इससे आप विश्व में प्रसिद्ध हो सकते हैं
जब आप अपने फोन YouTube App को खोलते हैं तो आपके सामने बहुत सारी वीडियो आती हैं बहुत सारी वीडियो
और जो वीडियो आपको अपनी तरह आकषिर्त कर लेती है आप उस वीडियो पर Click कर देते हो न जी हाँ तो यही होता है Click through rate अगर आपने इसे Increase कर लिया तो मैं आपको गारंटी देता हूँ कि तब आपको YouTube पर सफल होने से कोई नहीं रोक सकता|
दोस्तों मान लो YouTube ने आपकी वीडियो को 1000 लोगों के पास भेजा है अगर उन 1000 लोगों में से अगर 100 लोगों ने लोगों ने आपकी वीडियो पर Click किया तो आपकी वीडियो का Click through rate 10℅ हुआ और 10% Click through rate बहुत अच्छा होता है YouTube भी यही कहता है कि अगर आपकी वीडियो का Click through rate 10% है या उससे ज्यादा है तो हम आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा Promote करेंगे जी हाँ अगर आपकी वीडियो पर Click through rate 10% आ जाता है तो आपकी वीडियो वायरल भी हो सकती है लेकिन सिर्फ अच्छे Click through rate से कोई वीडियो वायरल नहीं होती है इसके लिए बहुत सी चीजें माइने रखती हैं
तो दोस्तों अब बात करते हैं कि आप अपनी वीडियो के Click through rate को कैसे बढ़ा सकते हैं जी अब आप ये जानोगे कि आप अपनी वीडियो के Click through rate को कैसे बढाओगे तो दोस्तों Click through rate को बढ़ाने के लिए सिर्फ दो चीजों पर ध्यान रखना होता है लेकिन ये दो चीजें आसान भी नहीं होती हैं तो चलिए जानते हैं कि वो दो सबसे महत्वपूर्ण चीजें क्या हैं जिन्हें हमेशा ध्यान में रखना चाहिए
तो देखो सबसे पहले आता है वीडियो का Title और दूसरे नंबर पर आता है आपकी वीडियो का Thumbnail
ये आपको जितने में आसान लग रहे हैं लेकिन ये इतने आसान विल्कुल भी नहीं हैं
तो दोस्तों आपने अब ये तो जान लिया है कि दो महत्वपूर्ण चीजें क्या है जिनपर हमें ध्यान केंद्रित करना चाहिए तो चलिए अब ये जानते हैं कि आपको इन्हें कैसे Increase⬆ करना है तो सबसे पहले बात करते हैं वीडियो के Tittle की
तो दोस्तों आपको अपने वीडियो का Tittle ऐसा रखना है जो बहुत ही ज्यादा Catchy हो या फिर थोड़ा बहुत Confusion वाला होना चाहिए ताकि जैसे ही कोई भी Viewer के सामने आपकी वीडियो जाए वैसे ही Viewer उस वीडियो पर Click करदे जहाँ तक मैं बात कर रहा हूँ Video के Tittle की लेकिन सिर्फ वीडियो के Tittle से कोई भी वीडियो वायरल नहीं हो जाती है इसके लिए Thumbnail भी बहुत ही ज्यादा Matter करती है आपकी वीडियो को वायरल कराने में तो दोस्तों अब आपको पता लग गया होगा कि Thumbnail और Title हमारी वीडियो को वायरल कराने में कितना बड़ा महत्वपूर्ण योगदान निभाता है अगर दोस्तों मैंने Click through rate की बात की है तो Impression की बात भी कर ही लेते हैं
तो दोस्तों Impression वो होता है जब कोई वीडियो आपके YouTube Home Page पर दिखाई जाती है उसे Impression कहते हैं Impression जितने ज्यादा जाएंगे Views उतने ही ज्यादा मिलेंगे अगर आपको Click through rate को Increase करना है तो इसके लिए जैसे कि मैंने पहले बताया आपको Title और Thumbnail बहुत ही ज्यादा Eye Catchy बनाने पड़ेगें ताकि आपको ज्यादा Views मिल सकें|
•Watchtime/Audience Retention
दोस्तों Watchtime/Audience Retention वो चीज होती है जो आपके वीडियो को वायरल करवा सकती है दोस्तों YouTube Machine Learning System का प्रयोग करता है हर एक वीडियो को Track करने के लिए क्योंकि YouTube Employees हर वीडियो को चेक नहीं कर सकते हैं इसलिए
YouTube ने इन सभी वीडियो को Track करने के लिए Algorithm बना रखे हैं ताकि Algorithm हर वीडियो का डेटा रख सकें किस वीडियो के साथ क्या करना है Algorithm सबकुछ अच्छी तरह से जानता है इसलिए हर वीडियो को Algorithm Track करता इसलिए Algorithm सबकुछ जानता है Viewer ने आपकी वीडियो को कितने टाइम तक देखा है सबकुछ जानता है अगर आपकी वीडियो पर Audience retention/Watchtime अच्छा आ रहा है तो
Algorithm आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा से Promote करेगा और अगर Audience retention/Watchtime नही आ रहा है तो Algorithm आपकी वीडियो को Promote नहीं करेगा जिस हिसाब से Audience retention/Watchtime आएगा उसी हिसाब से Algorithm आपकी वीडियो को Promote करेगा
•Traffic Sources Types
दोस्तों YouTube video पर Views अलग अलग तरीकों से आता है और इसके अलग अलग Sources होते हैं अगर आपको उनके बारे में Details में जानना है तो आप इस Article को पढ़ सकते हो
YouTube वीडियो पर views कैसे बढ़ायें? - ऐसे आते हैं लाखों Views
- Traffic Sources types
•YouTube Search
•Google Search
•Suggested video
•Browse feature
•Notification & More
दोस्तों हमें उम्मीद है कि Article आपको जरूर पसंद आया होगा इस Article में मैंने आपको जिन चीजों के बारे में बताया है उसे आप चैनल पर Apply करना फिर आपको तुरंत फर्क दिखने लगेगा, धन्यवाद भाई/बहन
अगर आपको किसी और चीज के बारे में जानना है तो आप हमें बता सकते हैं
दोस्तों अगर कोई चीज हमसे मिस हो गयी हो तो आप हमें Comment में बता सकते हैं हम दूसरे Article को Publish करेंगे और नयी नयी जानकारी के साथ
अगर आपका कोई सुझाव है तो Comment में बता सकते हो
दोस्तों आशा है कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा है? हम आप को मिलते हैं एक और नई पोस्ट के बाद तब तक के लिए धन्यवाद!!
अगला Article कोनसा चाहिए Comment में बता सकते हो

0 टिप्पणियाँ
Please don't spam here this blog for tech information