![]() |
| Watchtime Kaise badaye |
दोस्तों जब आप अपने चैनल को बना लेते हो तो आपको बहुत खुशी होती है कि मैंने अपने चैनल को बना लिया है अब मैं अपने चैनल पर वीडियोस को डालकर पैसे कमाउंगा लेकिन जब आप अपनी वीडियो को अपलोड कर देते हो लेकिन आपका Watchtime नहीं बढ़ता है तो आज मैं आपको यही बताउंगा कि Watchtime kaise badaye
दोस्तों अगर आपको अपने चैनल से कमाई करनी है तो 1000 Subscribers और 4000 Public Watch hours की जरूरत पड़ती है अपने चैनल को Monetize कराने के लिए
दोस्तों अगर आपने बहुत सारी वीडियो बना ली हैं लेकिन आपके Subscriber नहीं बढ़ रहे हैं तो आप इस लेख को पढ़ सकते हो
Subscriber kaise badaye:
और आपके वीडियो पर व्यूज नहीं आते हैं तो आप इस लेख को पढ़ सकते हो
Views kaise badaye:
लेकिन अगर आपके Subscriber भी बढ़ रहे हैं और व्यूज भी बढ़ रहे हैं लेकिन Watchtime विल्कुल नहीं बढ़ रहा है तो आप इस लेख को आखिर तक पढ़ते रहिये
दोस्तों जब आपके चैनल पर व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ रहे होते हैं लेकिन Watchtime नहीं बढ़ रहा होता है तो आपको वीडियो बनाने का मन नहीं करता होता और आप Demotivate हो जाते हैं तो फिक्र मत करो मैं हूँ ना मैं इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे टिप्स बताउंगा जिनके आपके हर वीडियो का Watchtime 100℅ बढ़ने लगेगा
आपके चैनल पर Watchtime बढ़ाने की गारंटी मेरी है जी हाँ इसकी गारंटी मेरी है कि आपकी वीडियो का Watchtime मैं बढ़ाउंगा|
तो जो भी मैं आपको टिप्स दूंगा उन्हें अपने वीडियो पर Apply करना है फिर आपको पहले दिन से ही दिखना शुरू हो जाएगाा
तो चलिए जान लेते हैं कि वह टिप्स क्या है जिनसे आप अपने वीडियो का Watchtime 100℅ बढ़ा सकते हैं
•Boring Content
तो दोस्तों सबसे पहले बात करते हैं Boring Content की अगर आपको पता है कि Boring Content क्या होता है तो अच्छी बात है लेकिन अगर आपको नही पता है कि Boring Content क्या होता है तो देखो दोस्तों Boring Content वो होता है जिसमें Creator इधर उधर की बातें करता है Viewer का Time waste करता है अपनी वीडियो के Audience retention को Increase करने के लिए ज्यादातर सभी New Creators यही काम करते हैं ताकि उनकी वीडियो का वाचटाइम बढ़ जाए लेकिन वाचटाइम नहीं बढता है क्योंकि आप Viewer का Time waste कर रहे हैं और Topic की बात नहीं कर रहे हैं इसलिए Viewer आपकी वीडियो को छोड़कर चले जाते हैं और आपकी वीडियो का वाचटाइम नहीं बढ़ता हैतो आगे ऐसी गलती कभी मत करना
•Valuable Content
दोस्तों Valuable Content वो Content होता है जिसमें आप
Viewer वीडियो में कोई वैल्यू दे रहे हो जिससे कोई भी Viewer आपकी वीडियो को पूरा देखना पसंद करेगा अगर अपने वीडियो में कोई ऐसी चीजें बताते हैं जो Viewer को कोई नुकसान नहीं पहुचा सकती अगर आपके Content में भी आप ऐसी ही चीजों के बारे में बताते हैं जो Viewer के लिए हमेशा फायदेमंद होगा तो Viewer आपकी वीडियो को छोड़कर नहीं जा सकता क्योंकि उसे पता है कि ये जानकारी हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है अगर आपका Content Viewer को पसंद आ जाता है तो Viewer, Subscriber में भी बदल सकता है
और हो सकता है कि वो आपकी वीडियो को हमेशा देखता रहे एक Subscriber की तरह तो ध्यान रखें आप अपनी वीडियो में Valuable चीजों को जरूर जोडें ताकि Viewer आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा समय तक देखता रहे और आपका वाचटाइम भी बढता रहे
•Unique Content
दोस्तों Unique Content का मतलब आपको पता ही होगा कि क्या होता है सबसे अलग Content जो किसी से मिलता जुलता न हि हो अगर आप ऐसा Content बनाएंगे जो अभी तक किसी ने पूरे YouTube पर किसी ने ऐसा Content नहीं बनाया है अगर आपका Content, Unique होने के साथ साथ मजेदार होगा तो आपको वाचटाइम की चिंता नहीं करनी है आपका वाचटाइम आसानी से पूरा हो जाएगाा
•Quality Content
दोस्तों Quality Content का मतलब अगर आपको नही पता है तो मैं आपको बता दूँ Quality Content वो होता है जो बहुत ही कढ़ी मेहनत के साथ बनाया जाता है जैसे कि Amit bhadana, BB ki vines, Carryminati, Ashish Chanchlani तो दोस्तों ये लोग Quantity पर focus नहीं करते हैं कि कितने वीडियो बनाने हैं इसके बजाय वो लोग ये सोचते हैं कि एक वीडियो में कितनी मेहनत कर सकते हैं हम पूरी मेहनत करेंगे| Quality Content में यही होता है कि 1 वीडियो बनाना होता है और वो भी Quality Content के साथ
अगर आपका Comedy चैनल नहीं है फिर भी आप Quality Content को ही Provide कराओ क्योंकि लोग गंदे संदे वीडियो को देखना पसंद नहीं करते हैं
•Viewer Benefit Content
दोस्तों अब आपको नाम से ही पता चल रहा होगा कि Viewer Benefit Content का मतलब क्या होता है जिन लोगों को पता है तो कोई बात नहीं है लेकिन जिन लोगों को नहीं पता है तो मैं उनको बता दूँ कि Viewer Benefit Content वो होता है जिसमें Viewer का कोई फायदा हो अगर आप वीडियो बना रहे हैं मैं गारंटी देता हूँ कि आपका वाचटाइम 101℅ बढ़ेगा क्योकि आप Viewer को वो चीज दे रहे हो जो Viewer के फायदे की है तो Viewer आपकी वीडियो को पूरा देखेंगे और आपका वाचटाइम पूरा हो जाएगा इसलिए हमेशा Viewer Benefit Content बनाओ ताकि Viewer का फायदा हो और आपका वाचटाइम बढ़े|
•Clear Audio Content
दोस्तों Clear Audio Content वो होता है जिसमें Audio विल्कुल Clear आती है जिस वीडियो को देखकर Viewer को ऐसा न लगे कि इस वीडियो में आडियो खराब है और Viewer आपकी वीडियो को छोड़कर चला जाए इसलिए हमेशा Audio को धीरे धीरे Improve करते रहिए क्योंकि YouTube भी उसी वीडियो को Promote करता है जिसमें आडियो अच्छी होती है
•Unique Explaination Content
दो ये एक ऐसा Topic है जो हर कोई कर सकता है क्योंकि भगवान ने सभी अलग अलग तरह से बनाया है तो सभी अपनी अपनी जगह पर Unique है लेकिन वो बात अलग है कि वो अपने Uniqueness का फायदा नही उठा पा रहे हैं Guys आप हमेशा ध्यान रखो कि आप सभी लोगों से अलग तरीके से Viewer को समझाने का प्रयास करो ताकि Viewer को लगे ये आदमी तो विल्कुल Unique है तो वो आपको Subscribe कर लेगा और आपकी वीडियो को पूरा भी देखेगा
•Direct Jump to Topic
दोस्तों ये एक ऐसा Topic है आपका वाचटाइम एकदम 100℅ बढ़ेगा क्योकि इस Topic Irritate विल्कुल भी नहीं होगा क्योंकि आप Viewer का Time waste नहीं कर रहे हैं आप Viewer का पूरा ध्यान रख रहे हैं दोस्तों अगर आप कोई ऐसा Content बनाते हैं जो Explain करने वाला होता है तो आप उसमें हमेशा ध्यान रखो कि Viewer का समय बर्बाद नहीं होना चाहिए क्योकि Viewer हो तो आप हो इसलिए हमेशा Direct topic पर jump कर दो अपना Introduction देने के बाद
•Searchable Content
दोस्तों Searchable Content का मतलब होता है कि आप वो content बना रहे हो जिसे Viewer को जरूरत है इसलिए हमेशा Searchable Content ही बनाने की कोशिश करें इसमें आपका वाचटाइम 110℅ बढ़ेगा इसकी गारंटी मैं लेता हूँ| दोस्तों आशा करते हैं मैंने जो भी points आपको बताएं है आप उन्हें अपनी वीडियो में apply जरूर करना फिर आपको तुरंत फर्क दिखने लगेगा| धन्यवाद भाई/बहन
अगर आपको किसी और चीज के बारे में जानना है तो आप हमें बता सकते हैं
दोस्तों अगर कोई चीज हमसे मिस हो गयी हो तो आप हमें Comment में बता सकते हैं हम दूसरे Article को Publish करेंगे और नयी नयी जानकारी के साथ
अगर आपका कोई सुझाव है तो Comment में बता सकते हो
दोस्तों आशा है कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा है? हम आप को मिलते हैं एक और नई पोस्ट के बाद तब तक के लिए धन्यवाद!!
अगला Article कोनसा चाहिए Comment में बता सकते हो


0 टिप्पणियाँ
Please don't spam here this blog for tech information