![]() |
| Google se paise kaise kamaye |
दोस्तों आज के समय में हर कोई आनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहता है ऐसे में गूगल सबसे अच्छा आप्शन है आनलाइन पैसे कमाने के लिए तो आज के Article में हम बात करेंगे कि Google se paise kaise kamaye
दोस्तों Google se paise kaise kamaye इस टापिक के ऊपर आपको इंटरनेट पर बहुत सारी वीडियो और आर्टिकल मिल जाएंगे लेकिन मैं आपके लिए हमेशा कुछ अलग और नया लाता हूँ तो आज हम इसी टापिक पर विल्कुल बारीकी से बात करने वाले हैं कि Google se paise kaise kamaye
तो चलिए जान ही लेते हैं कि Google se paise kaise kamaye वैसे तो गूगल की बहुत सारी सेवाएं हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन इन सभी सेवाओं को पीछे छोड़ गूगल की ऐसी दो ही सबसे पापुलर सेवाएं हैं जिनसे आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं जी हाँ बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं यहाँ पर पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है कि आप यहाँ से इतना ही पैसा कमा सकते हैं यहाँ पर आप चाहे तो यहाँ से आप करोड़ों रुपये कमा सकते हो जी हाँ आप करोड़ों रुपये कमा सकते हो
यहाँ पर आप जितनी ज्यादा मेहनत कर लेगें आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हो लेकिन यहाँ पर काम करने के लिए बस आपको सब्र की बहुत ही ज्यादा जरूरत पड़ेगी इसलिए कभी भी जल्दबाजी न करें और मेहनत करें|
यहाँ पर आप इसे जितना ज्यादा समय देगें आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं|
तो चलिए जानते हैं कि Google se paise kaise kamaye
दोस्तों गूगल से पैसे कमाने के लिए की गूगल की सबसे पापुलर दो सेवाएं हैं
1). Blogger
2). YouTube
जी हाँ दोस्तों गूगल से पैसे कमाने के लिए यहीं हैं दो पापुलर सेवाएं जिनके आप लाखों रुपए कमा सकते हो तो सबसे पहले बात करते हैं Blogger की, कि आप से किस तरीके Blogger से पैसे कमा सकते हो|
• Blogger क्या है?
दोस्तों Blogger गूगल के द्वारा provide करायी गयी एक ऐसी सेवा है जिससे कोई भी पैसे कमा सकता है
दोस्तों यहाँ पर आपको Article लिखने पड़ते हैं जब आप यहाँ पर Article लिखते रहते हैं तो गूगल से आप Approval लेकर
Blogger से पैसे कमा सकते हो
• Blogger से पैसे कैसे कमाएं? Blog Se Paise Kaise Kamaye?
दोस्तों Blogger से पैसे कमाने के लिए आपको यहाँ पर बहुत ही अच्छे - अच्छे Article लिखने पड़ेगें
आप पर किसी के भी Article की copy नहीं कर सकते हैं
यहाँ पर आपको सभी से अलग और अच्छा लिखना पड़ेगा जिससे गूगल को लगे कि आप बहुत ही अच्छा content लिखते हैं और गूगल आपके ब्लॉग को सर्च इंजन में सबसे ऊपर या एक अच्छी position दे सके जब आप यहाँ पर कम से कम 50 Article लिख लेगें तो आप Monetization के लिए apply कर सकते हो लेकिन इससे पहले आपको एक चीज जरूर पता होना चाहिए कि आपके Article में किसी तरह का कोई COPYRIGHT Material नहीं होना चाहिए जैसे कि Photo,Video या आपने जो भी Article लिखे हैं वो आपने कहीं से Copy Paste तो नहीं किये हैं अगर आपने ऐसी कोई भी हरकत नहीं की है तो आपके Blog को Approval मिल जायेगा लेकिन अगर आपके Blog में कोई भी COPYRIGHT Material मिलता है तो आपके Blog के ऊपर COPYRIGHT Strike लगा दिया जाएगा जिससे आपका Blogging career खत्म हो सकता है|
यहाँ पर आपको विल्कुल Unique Article लिखने पड़ेगें ताकि आपकी एक अलग पहचान बने यहाँ पर आपको शुरुआत में रोज कम से कम दो Article लिखने पड़ेगें ताकि आपका Blog जल्दी Grow कर सके| और बाद में चाहे कितने भी Article कितने भी Article लिख सकते हो जितने भी आप लिखना चाहो उतने Article आप लिख सकते हो
•आप यहाँ से कितना पैसा कमा सकते हो?
अब बात करते हैं कि आप यहाँ से कितना पैसा कमा सकते हो
दोस्तों यहाँ से आप चाहो उतना पैसा कमा सकते हो जी हाँ दोस्तों जितना चाहो उतना कमा सकते हो बस यहाँ पर आपको लगातार मेहनत करते रहना है एक न एक दिन आप यहाँ से बहुत सारा कमा सकते हो बस मेहनत करने के साथ साथ आपको सब्र रखना है और Smart Work करते रहना है
•क्या आप इससे सरकारी नौकरी से ज्यादा पैसा कमा सकते हो?
अब बात करते हैं कि सभी लोग ये सोचते हैं कि क्या हम इससे नौकरी से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं?
तो मैं आपको बता दूँ कि आप यहाँ से जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है कि बस आप यहाँ से इतना ही पैसा कमा सकते हो ऐसा विल्कुल भी नहीं है आप यहाँ से लाखों करोड़ों रुपये कमा सकते हो जी हाँ लाखों करोड़ों रुपये कमा सकते हो|
•पैसा कमाने में कितना समय लगेगा?
दोस्तों अगर बात करें कि यहाँ से आपको पैसा कमाने के कितना समय लग सकता है तो इसका उत्तर है कि ये सब आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप यहाँ पर कितनी मेहनत कर सकते हैं उसी हिसाब से आप पैसे कमाने लगोगे
अगर आप चाहे तो आप यहाँ से एक महीने से ही पैसे कमा सकते हो| अगर आप चाहे तो आप यहाँ से एक साल में पैसे कमा सकते हो और अगर आप चाहो तो आप यहाँ से 5 साल में भी पैसे ना कमा पाओ
इन्हें जरूर पढ़ें
०YOUTUBE पर सफल कैसे बनें | HOW TO BE SUCCESSFUL ON YOUTUBE
०AMAZON से पैसे कैसे कमाए ONLINE PAISE KAISE KAMAYE AMAZON AFFILIATE
०YOUTUBE चैनल कैसे बनाए मोबाइल से और पैसे कैसे कमाए घर बैठे?
०YOUTUBE पर SUBSCRIBER बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका
०YOUTUBE वीडियो पर VIEWS कैसे बढ़ायें? - ऐसे आते हैं लाखों VIEWS
2).YouTube
दोस्तों YouTube दुनिया का पहला सबसे ज्यादा वीडियो देखने वाला Platform है और YouTube दुनिया का दूसरा सबसे Popular Search Engine भी है जहाँ पर लोग आकर अपनी समस्या का हल ढ़ूड़ते हैं|
दोस्तों हमारा दूसरा Platform है YouTube तो अब हम ये बात करते हैं कि YouTube se paise kaise kamaye
दोस्तों आप सभी को पता है कि YouTube वीडियो देखने वाला Platform है लेकिन अगर आप चाहे तो YouTube पर अपनी वीडियो को भी Publish कर सकते हैं
•YouTube से पैसे कमाने के लिए Terms & Conditions
जब आप अपनी वीडियो को YouTube पर अपलोड करते हैं तो YouTube आपको direct पैसे नहीं देता है इसके लिए YouTube ने कुछ अपनी Policy और Terms & Conditions बना रखी हैं जिनको follow करके ही आप YouTube से पैसे कमा सकते हो अगर आप इन Policy का उल्लंघन करते हैं तो YouTube आपके चैनल को YouTube से डिलीट कर देगा फिर आप कभी भी अपने चैनल को वापस नहीं ला सकते हो| अगर आप कोई ऐसा वीडियो अपलोड करते हैं जो
YouTube की Community Guidelines के खिलाफ है तो भी आपके चैनल को YouTube से डिलीट कर दिया जाएगा|
अगर आप YouTube की Community Guidelines को पढ़ना चाहते हैं तो आप Community Guidelines पर Click करके Community Guidelines को पढ़ सकते हैं|
•YouTube Se Paise Kaise Kamaye?
दोस्तों YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको इस Criteria को Complete करना पड़ेगा उसके बाद ही आप YouTube से पैसे कमा सकते हो तो चलिए जान लेते हैं कि वो Criteria क्या है?
YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको एक चैनल बनाना पड़ेगा आप YouTube चैनल जीमेल आईडी से बना सकते हैं
YouTube चैनल बनाने के बाद आपको अपने चैनल पर वीडियो को अपलोड करना होगा आपको यहाँ पर लगातार वीडियो को अपलोड करना पड़ेगा जब आपके वीडियो पर व्यूज आना शुरू हो जाएंगे तो आपके Subscriber और Watchtime बढ़ने लगेगा जब आपके चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 Public Watch Hours पूरे हो जाएंगे और वो भी Last 365 Days में ये Criteria पूरा करने के बाद आप अपने चैनल को Monetization के लिए Under Review में भेज सकते हो
जब आपका चैनल Under Review में चला जाएगा तो YouTube के Channel Reviewer आपके चैनल को चेक करेंगे अगर आपके चैनल में किसी तरह की कोई समस्या मिल जाती है तो वो आपके चैनल को Monetize नहीं कर सकते हैं वो आपके चैनल को बारीकी से चेक करते हैं अगर आपके चैनल में किसी भी तरह की कोई ऐसी वीडियो है जो उनके Community Guidelines का उल्लंघन करती है तो भी आपके चैनल को Monetize नहीं किया जाएगा या फिर आपके चैनल पर कोई ऐसी वीडियो है आपकी नहीं बल्कि आपने कहीं से लेकर अपलोड कर दी है लेकिन उस वीडियो पर आपका कोई अधिकार नहीं है तो भी आपके चैनल को Monetize नहीं किया जाएगा|
अगर आपने मेहनत करके आपने वीडियो को बनाया है जिसमें किसी का भी कोई फोटो वीडियो Copyright वाली नहीं है तो आपके चैनल को YouTube कुछ ही समय में Monetize कर देगा और इसकी जानकारी आपको आपके जीमेल पर दे देगा|
अब आप अपने चैनल से लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं आपकि YouTube से कुछ इस तरह से होती है जब आप YouTube पर कोई वीडियो देखते हैं तब वीडियो पर जो Advertisement आते हैं उसी के YouTube आपको पैसे देता है Advertisers YouTube को पैसे देते हैं और YouTube हमें पैसे देता उन पैसों का कुछ हिस्सा हमें Creators को देता है और बाकी बचा हुआ खुद रख लेता है इस तरह से सभी YouTubers पैसे कमाते हैं
YouTube से पैसे कमाने के लिए एक और तरीका है जिससे
Creators Advertisement से बहुत ज्यादा पैसा कमाते हैं
और वो पापुलर तरीका है Sponsorship
Sponsorship से Advertisement बहुत ज्यादा पैसा कमाते हैं जब आपके चैनल पर Average views आने लगते हैं तो आपको Sponsorship मिलने लगते हैं
Sponsorship से आप Advertisers से 2 Views का 1 रुपया भी चार्ज कर सकते हो YouTube से पैसे कमाने के और भी तरीके हैं जैसे; Membership,SuperChat,Premium Courses & Affiliate Marketing
जब आप YouTube से $100 की कमाई कर लेगें तो आप उसे अपने बैंक अकाउंट में ले पाएंगे तो ये था शानदार लेख कि आप किस तरह से गूगल से पैसे कमा सकते हो
अगर आपको किसी और चीज के बारे में जानना है तो आप हमें बता सकते हैं
दोस्तों अगर कोई चीज हमसे मिस हो गयी हो तो आप हमें Comment में बता सकते हैं हम दूसरे Article को Publish करेंगे और नयी नयी जानकारी के साथ
अगर आपका कोई सुझाव है तो Comment में बता सकते हो
दोस्तों आशा है कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा है? हम आप को मिलते हैं एक और नई पोस्ट के बाद तब तक के लिए धन्यवाद!!
अगला Article कोनसा चाहिए Comment में बता सकते हो


0 टिप्पणियाँ
Please don't spam here this blog for tech information