Like on Facebook

Incognito Mode क्या है और इसे प्रयोग करने के क्या - क्या नुकसान और फायदे हैं?

 

Incognito mode in hindi
Incognito mode in hindi

दोस्तों आपने कभी न कभी Private browsing या Incognito mode या Incognito Mode meaning और ऐसे ही कई सवाल आपके दिमाग में आ रहे होंगे जिनका जवाब आपको अभी भी किसी भी लेख में नहीं मिला होगा लेकिन आप सभी को पता है कि मैं आपके लिए हमेशा पूरी जानकारी लेने के बाद ही आपका पूरा ध्यान रखते हुए कि आप लोग क्या चाहते हैं
इसी को ध्यान में रखकर मैं आप लोगों के लिए Article लिखता हूँ ताकि आपके सभी सवालों का जवाब मेरे ही web पर मिल जाए और आपको इधर - उधर ना भटकना पड़े| तो दोस्तों चलिए जानते हैं सबकुछ Incognito mode के बारे में कि Incognito mode क्या है और यह किस तरह से काम करती है और क्या आपको इसे प्रयोग करना चाहिए या नहीं इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे|

•Incognito mode क्या है?

दोस्तों Incognito mode Google Chrome के दिलाई गई एक फ्री सुविधा है जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है इसमें आप निजी browsing कर सकते हो
निजी browsing का मतलब होता है कि आपके बिना कोई नहीं जानता है कि आपने Google Chrome एप्प में क्या चलाया है आपने कौन सी वीडियो को देखा था आपने कौन सी फोटो को देखा था आपने कौन - कौन सी वेबसाइट को विजिट किया था ये आपके अलावा कोई नहीं जानता है अगर मैं इसको सीधे - सीधे
बताऊँ तो Incognito mode में गूगल आपकी Activities को रिकॉर्ड नहीं करता है उसे कहीं भी history की तरह सेव नहीं करता है जैसे कि आप Google chrome में बिना Incognito mode में आपकी history को save नहीं करता है हाॅं अगर आप Incognito mode में ही browsing करते रहते हो तो आपकी गतिविधियों को सिर्फ Incognito mode में ही save किया जाएगा वहाँ पर उसे आपके अलावा कोई नहीं देख सकता है

1). जब आप Incognito mode में होते हैं तो Chrome आपकी browsing history और cookies या किसी भी web का किसी तरह का कोई आंकड़ा (data) या फिर आपने  Incognito tab में आपने किसी भी तरह का Form भरा है और Form में आपने जो भी जानकारी भरी है उसे chrome किसी भी तरीके से save नहीं करता है

2). आप chrome से किसी भी तरह की कोई फाइल डाउनलोड करेंगे या आप जो भी बुकमार्क Incognito mode में रहकर chrome में बनाएंगे उन्हें chrome सेव नहीं करेगा|

3). आप जो भी chrome में activities करेंगे जैसे कि आप किसी वेबसाइट को विजिट कर रहे हैं या आपने कौन सी वीडियो या फोटो को देखा है आपने chrome मे क्या - क्या खोजा है
ये chrome record नहीं करता है लेकिन आपको इसके सुझाव जरूर देता है कि आपने कुछ समय पहले आपने Incognito mode में रहकर आपने क्या खोजा है इसके सुझाव आपको क्रोम देता रहता है

Incognito mode meaning

दोस्तों Incognito mode का meaning होता है कि अपने device में गुप्त रुप से किसी भी चीज़ को इंटरनेट पर सर्च करना Incognito mode feature Google Chrome के दिया जाता है

Incognito mode shortcut

दोस्तों अगर आपको अपने कमप्यूटर या लैपटॉप में Incognito mode, Shortcut तरीके से ब्राउज करना है तो इसके लिए आपको अपने कमप्यूटर या लैपटॉप में Ctrl+shift+n बटन को दबाएं याद रखें कि ये काम आप तभी कर पाएंगे जब आप Windows या Linux operating system प्रयोग कर रहे होंगे और उस computer में आप Google Chrome का use करें तभी आप Incognito mode को shortcut से ब्राउज कर पाएंगे
लेकिन अगर आप Macbook use करते हैं तो आप इस तरह से अपने Macbook में भी Incognito mode में access कर पाएंगे इसके लिए आपको अपने कम्प्यूटर में  ⌘ + Shift + n बटन को दबाएं तो आप Incognito mode को access कर पाएंगे लेकिन ध्यान रहे आप Google Chrome का इस्तेमाल कर रहे हों

•Private browsing

दोस्तों private browsing उसे कहते हैं जहाँ पर आपके अलावा कोई नहीं जानता है कि आपने इंटरनेट पर क्या सर्च किया है चाहें फिर वो शख्स Incognito mode से browsing करे या VPN (Virtual Private Network) से
आपकी इंटरनेट की गतिविधियों के बारे में किसी को नहीं पता है

•Google Incognito

दोस्तों Incognito feature गूगल क्रोम के द्वारा दिया गया है इसमें आप ही जानते हैं कि आप क्या सर्च कर रहे हैं कौन सी वेबसाइट विजिट कर रहे हैं Incognito mode गुगल के द्वारा बनाया गया है

• Incognito mode MacOS

‌दोस्तों अगर आपको अपने MacOS computer में Incognito को चालू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने Macbook के कीबोर्ड में  ⌘ + Shift + n बटन्स को दबाना है ध्यान रहे आप Google Chrome का प्रयोग कर रहे हों

•Google Incognito search engine

दोस्तों गूगल का कोई दूसरा सर्च इंजन नहीं है जो सिर्फ Incognito mode को switch करने के लिए बनाया गया हो आप सिर्फ Google Chrome से ही Incognito mode का प्रयोग कर पाएंगे लेकिन फिर भी आपको ऐसे सर्च इंजन की जरूरत है जो कि विल्कुल Incognito mode की तरह हो तो आप DuckDuckGo Search engine का इस्तेमाल कर सकते हैं इस  सर्च इंजन को सिर्फ इसीलिये बनाया गया है ताकि आप Incognito mode को एक सर्च की तरह प्रयोग कर पाएं

•Incognito mode meaning in Hindi

दोस्तों Incognito का हिंदी में मतलब होता है किसी भी वेबसाइट या फोटो वीडियो को गुप्त तरीके से ब्राउज करना

•Incognito mode in Chrome

दोस्तों अगर आप Incognito का मजा लेना चाहते हैं तो आप इसका असली मजा Chrome में ही ले पाएंगे क्योंकि Google Chrome ही Incognito mode को सही तरीके से ब्राउज कर पाता है इसे आप अपने डिवाइस में आसानी के साथ Activate कर सकते हैं

•New Incognito window

दोस्तों जब आप  incognito mode को खोलते हैं तो आपको सामने एक ऐसी window खुल जाती है जहाँ पर आप गुप्त तरीके से कुछ भी सर्च कर सकते हैं

•My Activity

दोस्तों Incognito mode में आप जो भी सर्च करते हैं वो आपकी किसी भी तरह से आपके गूगल या किसी भी खाते में सेव नहीं होता है आप उसे विल्कुल गुप्त तरह से ब्राउज करते हैं आप जो भी Incognito mode में खोजते हैं वो सिर्फ Incognito mode में ही सेव होता है और उसे आपके अलावा कोई नहीं देख सकता

•Incognito tab Meaning

Incognito tab का Meaning होता है एक अलग तरीके से एक अलग window खुलना जिसमें आपके अलावा कोई नहीं जानता कि आप क्या खोजते हैं

•Browser

दोस्तों Browser वो चीज होती है जिससे आप सर्च इंजन को ब्राउज करते हैं और सर्च इंजन से आप वेबसाइट को विजिट करते हैं और आप अपने मन के अनुसार वीडियो फोटो या आडियो को सुनते हैं
और आप ब्राउज़र से ही Incognito mode को switch कर पाते हैं

•Incognito mode Android

दोस्तों अगर आपको अपने Android फोन में Incognito mode को चालू करना है तो इसके लिए आपको अपने फोन में इंस्टाल Google Chrome को खोलें इसके बाद ऊपर right side में 3 dots दिखेंगे आपको उन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको नीचे Incognito mode का आप्शन मिल जाएगा उसी के सामने आपको Incognito mode का चिन्ह भी दिखाई देगा आपको उसी कर क्लिक कर देना है और Incognito mode खुल जाएगा

Incognito mode iPhone या iPad

अगर आपको अपनै iPhone या iPad में Incognito mode को खोलना है तो इसके लिए आप अपने iPhone या iPad में Chrome app को खोलें और उसी तरह 3 dots पर क्लिक करें और Incognito mode क्लिक करें अब आप Incognito mode में हैं

•Incognito mode in YouTube

अगर आपको YouTube में Incognito mode को खोलना है तो इसके लिए आप  यूट्यूब एप्प को खोलें और right side  में अपने profile pic पर क्लिक करें और आपको नीचे एक आप्शन मिलेगा Turn in Incognito बस आपको उसी पर क्लिक करना है और ओके करना है अब आप Incognito mode में हैं

•Incognito mode in safari

दोस्तों अगर आप सफारी ब्राउज़र प्रयोग करते हो तो इसके लिए आपको सफारी ब्राउज़र खोलना है और उसी तरह 3 dot पर क्लिक करना है और Incognito mode पर क्लिक करना है अब आप Incognito mode में शिफ्ट हो चुके हैं

दोस्तों इसे प्रयोग करने के कोई नुकसान नहीं हैं आप इसका प्रयोग कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं

•आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं

Subscriber कैसे बढ़ाएं? 

Bots कैसे बात करते हैं? 

Windows 11 कैसे डाउनलोड करें? 

आपका बहुत - बहुत धन्यवाद इस लेख को पढ़ने के लिए

अगर आपको किसी और चीज के बारे में जानना है तो आप हमें बता सकते हैं

दोस्तों अगर कोई चीज हमसे मिस हो गयी हो तो आप हमें Comment में बता सकते हैं हम दूसरे Article को Publish करेंगे और नयी नयी जानकारी के साथ

अगर आपका कोई सुझाव है तो Comment में बता सकते हो
दोस्तों आशा है कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा है? हम आप को मिलते हैं एक और नई पोस्ट के बाद तब तक के लिए धन्यवाद!!
अगला Article कोनसा चाहिए Comment में बता सकते हो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ