Like on Facebook

Windows 11 Release Date - जाने क्या हैं खास फीचर्स आइये जानते हैं

 

Windows 11 release date in India


दोस्तों Windows 11 के बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा Exited होंगे क्योंकि अभी अभी सुनने में आ रहा है कि Windows 11 Operating System जल्द ही आने वाला है कुछ लोग बोल रहे हैं कि ये Windows के सभी Windows Operating System से विल्कुल अलग होगा क्या ये देखने में MacOS Operating System की तरह लगेगा इसका User Interface कैसा होगा इन सभी सवालों के जवाब आपको इस Article मिलेंगे

इसलिए इस Article को आप आखिर तक पढ़ते रहिये तो जानते हैं पूरी जानकारी Windows के New Operating System, Windows 11 Operating System के बारे में|


दोस्तों Windows 11, Microsoft Windows की आने वाली New Windows 11 Operating System है इसे Microsoft के द्वारा बनाया गया है Windows 11, Windows 10 की Successor है जिस भी कमप्यूटर या लैपटॉप में Windows 10 किया हुआ है उसमें इसका  अपडेट जल्द ही मिल जाएगा


•Windows 11 Development

दोस्तों Windows 11 नाम अचानक गलती से माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिसियल डाक्यूमेंट्स में से जून 2021 को लीक हो गया

दोस्तों Windows 11 Operating System की Beta version की Desktop की एक फोटो 15 जून, 2021 को लीक हो गयी थी उसके बाद से Windows 11 के Development की शुरुआत की गयी

इस Leaked Screenshot में एक Interface दिखाया गया है

साथ में Windows 11 का एक नया डिजाइन भी है और Windows 11 की Branding भी है और Screenshot दिखने में विल्कुल MacOS UI की तरह लग रहा है जिसे देखकर Out of box अनुभव हो रहा है


•Windows 11 Announcement

जब माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड 2021 सम्मेलन चल रहा था तब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने अपने main भाषण में के दौरान Windows की Next Generation के Existence के बारे में बताया था

Microsoft के CEO के अनुसार वे कई महीनों से इसकी खुद से होस्टिंग कर रहे थे उनहोंने इस बात को भी सामने रखा कि

Windows 11 जल्द ही घोषणा होगी

सत्य नडेला की बैठक के ठीक एक हफ्ते बाद Microsoft Corporation ने तारीख 24 जून 2021 को सुबह बजे ईटी 

में एक समर्पित Windows media event के लिए सत्य नडेला ने निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया


Microsoft Corporation ने YouTube पर एक Startup Sound का एक वीडियो भी पब्लिश किया जिसकी 11 सेकेण्ड की है जिसे कई लोगों ने Windows 11 का Booting Sound बताया

तारीख 24 जून 2021 को माइक्रोसॉफ्ट के एक कार्यक्रम में Windows 11 की घोषणा की गई लेकिन सत्य नडेला के अनुसार Windows 11 Operating system की reimagining (पुनर्कल्पना) है 


•Windows 11 Release Date

Microsoft के 24 जून को मीडिया कार्यक्रम में Microsoft ने यह घोषणा की थी कि Windows 11 को Holiday 2021 में रिलीज़ किया जाएगा और इसके ऊपर उन्होंने कोई सटीक तारीख नहीं बतायी है जैसे ही Windows 11 को Release किया जाएगा वैसे ही आप अपने Windows 10 Laptop/Computer को विल्कुल मुफ्त में Upgrade कर पाओगे|


•Features

Windows 11, 2015 के बाद पहली बड़ी Windows release हो रही है Microsoft की Windows User को एक अलग Experience देगी अपने Laptop/Computer को प्रयोग करने में 

Windows 11 को पूरी तरह से Redesign किया गया है

New Windows नई सुविधाओं और Security के पहुंचे के Update के साथ आता है जो कि Windows 10 की पूरी तरह से बेहतरीन बना देता है और User को एक अलग ही Experience देता है

जैसे कि हमारे फोन में प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर होता है वैसा ही Microsoft Windows में Microsoft Store होता है तो उसे Microsoft Store को भी Windows 11 में दोबारा से डिजाइन किया गया है अब आप Windows 11 में Android Apps को भी चला पाओगे अगर आपको इन Android Apps को इंस्टाल करना है तो आपको Microsoft Store के अंदर आपको Amazon app store मिलेगा वहाँ से आप आसानी से Android Apps को Install कर पाओगे

अगर आपको इस सुविधा का लाभ उठाना है तो आपको एक Microsoft Account और एक Amazon Account होना जरूरी है फिर User कहीं से भी Android Apps को Download कर सकता है

Windows 11 इंटरफेस विल्कुल अलग है और Taskbar में बहुत ज्यादा बदलाव किए गए हैं अब Skype को आपको Windows bundle के साथ नहीं मिलेगा


Microsoft ने Browser में भी User experience में बहुत ज्यादा Improvement की गयी है अब आप पहले से तेज Browsing कर पायेंगे किसी भी browser में Sleep mode और wake time में भी बहुत ज्यादा सुधार किया गया है

अब Updated Xbox App को Windows के साथ ही दिया जाएगा


•User Interface

दोस्तों अब बात करते हैं UI यानि User Interface की

दोस्तों Windows 11 के UI को पूरी तरह से Redesign कर दिया गया है आपको पूरे User Interface में Shadow और Colours और नयी चीजें नयी तरह से देखने को मिलेंगी

अब आपको Taskar Macbook की बीच में देखने को मिलेगा

और अब आप नये - नये विजिट को भी जोड़ पाओगे और आपको उसी UI में Microsoft की तरफ से News feed में आपको समाचार भी देखने को मिलते रहेंगे

अब Taskbar को नीचे हमेशा के लिए चिपका दिया गया है अब आप उसे इधर - उधर नहीं ले जा सकते हैं हालांकि जो Icon को Center में रखा गया है तो आप उसे तो Left side move करवा सकते हो अब Windows 11 में Startup menu के विल्कुल नये तरीके से डिजाइन किया गया है जो आप Windows 8 और Windows 10 में जो Live tiles देखते थे अब उसको भी पूरी तरह से रिडिजाइन किया गया है

Windows 10 में जो आपको Task View का आप्शन मिलता था अब उसे विल्कुल नया डिजाइन दिया गया है और Desktop पर अब आप उसकी मदद से अलग अलग Wallpaper को सेट कर पाओगे|

कभी - कभी आपने देखा होगा कि Windows snapping कर जाती थी अब उसे भी सुधार दिया गया है और अब Snap Layout को भी दोबारा से Redesign किया गया है अब आप 

सिर्फ एक Screen पर कई Windows खोल सकते हैं

 

Windows 11 में एक नये font को जोड़ दिया गया है जिसका नाम Segoe UI Variable है अब आप Dots की मदद से Font के size को Increase, Decrease कर सकते हो

जो कि Windows 10 में नहीं था


अब Windows 11 में और भी बदलाव किए गए हैं जैसे कि 

System Icon, Animations, Sounds और विजेट शामिल हैं|


•System Security

दोस्तों अब बात करते हैं कि Windows 11 कितना Secure है

दोस्तों Windows 11 केवल विश्वसनीय प्लेटफार्म Module 2.O Security कोप्रोसेसर वाले Devices पर ही काम कर पाती है Microsoft कहता है कि firmware और Hardware 

 हमलों के against security के लिए TPM 2.O coprocessor एक महत्वपूर्ण building block बनाया गया है

इसके अलावा Windows 11 में आपको अब Virtualization आधारित Security Booting को भी Enhance किया गया है

Windows 11 आपको Intel और AMD के processor के लिए भी System Security और भी ज्यादा Enhance किया गया है आपको कुछ देश जैसे China और Russia विश्वसनीय Platform माड्यूल का प्रयोग करते हैं उन्हें Microsoft ban करता है

Eg. के लिए इसके वजाय अपने खुद के डने Module का प्रयोग करता है जो कि अच्छी बात नहीं है इसी के चलते Microsoft अब उनके बिना बेचने की अनुमति देगा



•System Requirement for Installing Windows 11


Processor: आपके Computer/Laptop 64 बिट का होना चाहिए साथ ही 1GHz clock rate और कम से कम 2 Core होने चाहिए


Memory(Ram): आपके System में कम से कम 4GB की Ram होनी ही चाहिए


Storage Space: आपके System में कम से कम 64GB की Storage होनी ही चाहिए


System firmware: आपके System में UEFI होनी चाहिए


Security: आपके System में Trusted Platform Module Version 2.0 होना ही चाहिए


Graphics Card: Direct X12 और WDDM 2.0 Driver के बाद में 



Camera: HQ Laptop Webcam 2023 से शुरू हो रहा है Windows 11 को Install करने के लिए


Display: आपके System में High Definition 720p की डिस्प्ले होनी चाहिए जो 9 अधिक तिरछी और बिट Color चैनल होने चाहिए 


Internet connection and Microsoft accounts: अगर आपको अपने System मन Windows 11 सेटअप को पूरा करने के लिए आपको Internet Connection और साथ में आपको Microsoft Account की जरूरत पड़ेगी


•Windows 11 के खास features

5G Support: जी हाँ Windows 11, 5G को support करती है मोडेम के साथ में


- Auto HDR: आपका Monitor HDR Capable होना चाहिए



- BitLocker to go: USB Flash drive Windows 11 में Higher editions के साथ आती है


- Two factor authentication: Windows 11 में आपको 

पिन, Biometric authentication और फोन या ब्लूटूथ 

Capibilities का उपयोग करता है



- Wi - Fi 6E Support: नया Windows 11 WLAN IHV हार्डवेयर और Driver Wi - fi 6E capable है AP Router के साथ में


•Windows 11 Download

दोस्तों अगर आपको Windows 11 को Windows की official site से Download करना अगर आपने इधर उधर से कर लिया तो आपके सिस्टम में वायरल आ सकता है इसलिए Windows 11 को उसकी Official site से ही डाउनलोड करें


आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं;

Subscriber कैसे बढ़ाएं? 

व्यूज कैसे बढ़ाएं? 

वाचटाइम कैसे बढ़ाएं? 


दोस्तों आशा करते हैं कि आपको Windows 11 के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है, धन्यवाद भाई/बहन

 

अगर आपको किसी और चीज के बारे में जानना है तो आप हमें बता सकते हैं



दोस्तों अगर कोई चीज हमसे मिस हो गयी हो तो आप हमें Comment में बता सकते हैं हम दूसरे Article को Publish करेंगे और नयी नयी जानकारी के साथ



अगर आपका कोई सुझाव है तो Comment में बता सकते हो

दोस्तों आशा है कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा है? हम आप को मिलते हैं एक और नई पोस्ट के बाद तब तक के लिए धन्यवाद!! 

अगला Article कोनसा चाहिए Comment में बता सकते हो



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ