Like on Facebook

Social Media Par Video Viral Kaise Kare - सबसे आसान तरीका जिससे तुरंत वीडियो वायरल होगी

 

Social media par video viral kaise kare


दोस्तों आज के समय में हर कोई अपनी वीडियो को वायरल करवाना चाहता है लेकिन किसी को ये नहीं पता कि Video viral kaise kare


•YouTube Par video viral kaise kare
•Social media par video viral kaise kare
•Video viral karne ka tarika
•Instagram par video viral kaise kare
•Facebook par video viral kaise kare


इन सभी सवालों के जबाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे|


तो आज के इस लेख में हम जानेगे कि आप किस तरह से अपनी वीडियो को वायरल कर सकते हो Video viral kaise kare किसी भी सोशल मीडिया Platform इसकी पूरी जानकारी आज के लेख में बताउंगा और साथ ही ये भी बताउंगा कि कौन से Platform किस Algorithm का प्रयोग करते हैं किसी भी वीडियो को वायरल कराने में|


दोस्तों सभी Social media platform पर आप एक तरीके से वीडियो को वायरल नहीं कर सकते हो क्योंकि हर एक तरह का 

Algorithm किसी का नहीं होता है सभी के Algorithm धरती आसमान का फर्क होता है लेकिन कुछ ऐसे भी नियम होते हैं जो हर Platform पर Apply होते हैं किसी भी वीडियो को वायरल करने के लिए तो चलिए सबसे पहले ये जान लेते हैं कि Algorithm क्या होता है? 


क्या होता है ये Algorithm?? 

दोस्तों आप सभी को पता है कि आज कल हर किसी के पास smartphone है और Smartphones की बहुत ही ज्यादा हो चुकी है इसलिए किसी भी User की Activity को रिकॉर्ड करना इंसान के बस की बात नहीं है इसी को देखते हुए लोगों ने Algorithm को बनाया है ये सब कुछ जानता है कि आप कौन सा वीडियो देख रहे और कौन सा वीडियो देख चुके हो सात दिन पहले आपने अपने फोन में कौन कौन सी वीडियो को देखा था एक साल पहले आपने कौन कौन सी वीडियो को देखा था आपका पूरा Data ये अपने पास रिकॉर्ड करके रखता है इसे Bot भी कहा जाता है ये सभी User की Activity को रिकॉर्ड करके अपने पास Database में Save करके रखता है ताकि अगर कभी future में कभी इसकी जरूरत पड़े तो ये इसे काम में ले सकें तो अब आप समझ ही चुके होगें कि Algorithm क्या होता है|


Read Also-

Subscriber kaise badaye

Amazon se paise kaise kamaye

YouTube channel kaise banaye

Google se paise kaise kamaye


दोस्तों सभी Social media platform अलग अलग Algorithm का प्रयोग करते हैं ताकि कोई भी User उनके Algorithm का उल्लंघन न कर सके और उनके Platform को कोई नुकसान न पहुंच सके दोस्तों अगर आप किसी भी Platform को छेड़ने की कोशिश करते हैं और उनकी टीम को पता लग जाता है तो वे आपके खाते को डिलीट कर सकते हैं इसलिए किसी भी Platform के Algorithm का उल्लंघन हद से ज्यादा न करें 


• YouTube पर वीडियो वायरल कैसे करें? 

दोस्तों किसी भी Platform पर वीडियो वायरल करना आसान वात नहीं है क्योंकि किसी भी वीडियो को वायरल कराने के लिए बहुत बड़े Phases से गुजरना पड़ता है इसके बाद जाकर कहीं आप अपनी वीडियो को वायरल करवा सकते हैं YouTube पर वीडियो वायरल करने के लिए आपको इन Phases से गुजरना पड़ेगा जैसे कि;

1). High Click through rate

2). Average View Duration/Watch Time

3). Engagement

4). True Video Optimization

5). Video Quality & Audio Quality


1). High Click through rate 

High Click through rate का मतलब होता है कि अगर आपकी वीडियो पर यूट्यूब के Algorithm ने 1000 Impression भेजें है तो उनमें से कम से कम 100 लोगों को उस वीडियो पर करना ही चाहिए तभी आपकी वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो सकती है यूट्यूब कहता है कि अगर आपकी वीडियो पर 10℅ Click through rate आ रहा है तो हम आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा Promote करेंगे लेकिन अभी से आपकी वीडियो वायरल नहीं हो सकती है क्योंकि अभी तो आपकी वीडियो सिर्फ एक फेस से गुजरी है अभी तो सबकुछ बाकी है


2). Average View Duration/Watch Time

High Click through rate के साथ साथ आपकी वीडियो का Watchtime कैसा है लोग आपकी वीडियो को कितने समय तक देख रहे हैं यूट्यूब कहता है कि अगर आपकी वीडियो पर 40℅ Watch time आ रहा है तो हम आपकी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा Promote करेंगे इसलिए किसी भी वीडियो को वायरल करवाने के लिए आपको Average View Duration/Watch Time की शख्त जरूरत पड़ेगी

और आप किसी भी वीडियो पर Watchtime जब ले पाएंगे जब आपकी वीडियो मजेदार होगी|

और ये यही सबसे कठिन फेस है जहाँ पर जाकर हर वीडियो रुक जाती है और जो वीडियो वाचटाइम इकट्ठा कर लेती है वो वीडियो वायरल हो जाती है और इसी Point को हर Platform सबसे ज्यादा बढ़ावा देता है


3). Engagement 

दोस्तों वीडियो को वायरल करवाने में Engagement का बहुत बड़ा हाथ होता है Engagement वो होता है जैसे कि आपकी वीडियो पर Like,Dislike,Comment & Share ये सभी Engagement का हिस्सा है लेकिन अगर ये कम आ रहे हैं लेकिन Watchtime और Click through rate अच्छा आ रहा है तो भी आपकी वीडियो वायरल हो जाएगी



4). True Video Optimization

Video Optimization का मतलब होता है कि अगर आपकी वीडियो का टापिक है कि पनीर कैसे बनाएं? तो आपकी वीडियो 

पनीर कैसे बनाएं दूसरे creator की वीडियो के नीचे Suggestion में जानी चाहिए और आपकी वीडियो Suggestion में जब जाती है जब आप अपनी वीडियो को सही तरीके से Optimize करते हैं इससे भी आपकी वीडियो बहुत तेजी से वायरल होती है


5). Video Quality & Audio Quality

और दोस्तों सबसे आखिरी चरण है Video Quality & Audio Quality अगर आपकी वीडियो की Audio Quality खराब है तो जाहिर सी बात है आपको Video वायरल नहीं हो सकती क्योंकि वीडियो को वायरल करने के लिए Watchtime की जरूरत होती है और आपकी वीडियो पर नहीं आएगा क्योंकि आपकी वीडियो की Audio Quality अच्छी नहीं है


दोस्तों ये सभी (Click through rate, Watch Time, Engagement, Video Optimization, Video & Audio Quality) यही phases किसी भी Social media पर वीडियो को वायरल करने लिए प्रयोग किए जाते हैं



अगर आपको किसी और चीज के बारे में जानना है तो आप हमें बता सकते हैं 
दोस्तों अगर कोई चीज हमसे मिस हो गयी हो तो आप हमें Comment में बता सकते हैं हम दूसरे Article को Publish करेंगे और नयी नयी जानकारी के साथ



अगर आपका कोई सुझाव है तो Comment में बता सकते हो

दोस्तों आशा है कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा है? हम आप को मिलते हैं एक और नई पोस्ट के बाद तब तक के लिए धन्यवाद!! 

अगला Article कोनसा चाहिए Comment में बता सकते हो

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ