![]() |
| youtube video par views kaise badhaye |
दोस्तों आज के समय में सभी ने अपना एक YouTube channel बना लिया है लेकिन किसी को ये नहीं पता कि youtube video par views kaise badhaye और सभी लोग अपने चैनल पर वीडियो भी लगातार अपलोड कर रहे हैं लेकिन ज्यादातर लोगों के वीडियो पर Views नहीं आते हैं जिसके चलते Creator को वीडियो बनाने का मन नहीं करता है और वो धीरे - धीरे वीडियो को बनाना बंद कर देते हैं
ये समस्या शुरू में सभी के पास आती है तो ये समस्या अगर आपकी भी है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है है आज के इस Article में, मैं आपको बताउंगा कि आप अपने चैनल पर कैसे लाखों में views ला सकते हैं और ये करना विल्कुल आसान है बस आपको YouTube के Algorithm को समझना पडेगा तो चलिए जानते हैं कि YouTube video par views kaise badaye
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम Mues है और में इस website पर ऐसे ही useful Articles Publish करता रहता हूँ तो अगर आपने इस website को subscribe नहीं किया है तो कर सकते हो
चलो अब इसे छोडो अब ये जानते हैं कि youtube video par views kaise badhaye
दोस्तों ये जानने से पहले आप ये जान लो कि youtube video par views kaise badhaye कि YouTube पर वीडियो पर views कैसे आतें है इसके लिए आपको Traffic sources types को समझना पडेगा
जब आप ये समझ लेगें तो आपको अपने चैनल पर views लाने में विल्कुल आसानी हो जाएगी| दोस्तों आप ये भी जान लो कि
Traffic sources होता क्या है
तो जहाँ से हम एक YouTube वीडियो को देखते हैं वो YouTube उसको उसी Traffic sources types में डाल देता है अब आप ये जान लो किTraffic sources types कितने प्रकार के होते हैं तो ये रहे sources types
• Suggested Video
• Shorts feed
• Browse feature
• YouTube Search
• External
• Channel Pages
• End screen
• Notification
तो अब आप जान गये होगें कि sources types कितने types
के होते हैं लेकिन अभी तो आपने सिर्फ ये जाना है कि sources types कितने प्रकार के होते हैं लेकिन अब मैं आपको ये विल्कुल बारीकी से समझाता हूँ कि आपको इनका प्रयोग करके अपनी वीडियो पर लाखों views कैसे लाने है तो चलिए एक - एक करके जानते हैं हर traffic sources types के बारे में
•Suggested Video - Traffic Source
दोस्तों Suggested Video Traffic Source से आप अपनी वीडियो पर लाखों views ला सकते हो इसके लिए आपको किसी भी Topic पर वीडियो बनानी पड़ती है
आपकी वीडियो जिस भी टाॅपिक पर होगी अगर आपकी की तरह YouTube दूसरी वीडियो मौजूद है तो अगर उस वीडियो के suggestion में अपनी वीडियो को लाना है तो इसके लिए आपको अपनी वीडियो को विल्कुल बारीकी से Optimize करना पड़ेगा अगर आपको नही पता कि YouTube video को कैसे Optimize करते हैं तो आप हमें Comment में बता सकते हैं तो मैं YouTube video optimization के ऊपर एक Article लिख दूँगा जिसमें मैं आपको सब कुछ बताउँगा
तो चलो बात करते हैं मुद्दे की अगर आपको अपनी किसी भी वीडियो को suggestion में लाना है तो इसके लिए आपको के Title को Description और Tag दोनों में लिखना है ये सब करने के बाद आपको अपनी वीडियो को Advance SEO की मदद से optimize करना पडेगा|
आशा है कि अब आपको समझ आ गया होगा कि हम हमारी वीडियो को suggestion में कैसे लेकर आ सकते हैं और लाखों views ले सकते हैं
•YouTube पर Subscriber बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका
•YouTube चैनल कैसे बनाए मोबाइल से और पैसे कैसे कमाए घर बैठे?
•Amazon से पैसे कैसे कमाए Online Paise kaise kamaye Amazon Affiliate
•YouTube पर सफल कैसे बनें | How to be successful on YouTube
• Shorts feed
दोस्तों आप सभी Tik Tok को तो अच्छी तरह से जानते होंगे और Tik Tok India में बैन होने के बाद market में बहुत सारे Shorts platform आ चुके हैं जैसे कि Reels,Moj,Mx taka(It not promotion just information) और भी बहुत सारे platform
उन्ही को देखते हुए YouTube ने भी अपना Shorts platform को लान्च किया है यहाँ पर 1 मिनट से छोटी वीडियो डाल सकते हैं अगर आपकी वीडियो Shorts feed में देखी जाती है तो उसका views Shorts feed में Count होगा
• Browse feature
दोस्तों जब आप YouTube को open करते हो तो आपके YouTube home screen पर बहुत सारी वीडियो दिखती हैं अगर आपकी वीडियो को कोई उस जगह से देखता है तो आपके वीडियो का views Browse feature से count होगा
• YouTube Search
दोस्तों अब बात करते हैं YouTube के सबसे पापुलर traffic source की और वो है YouTube Search
अगर कोई YouTube पर कुछ भी सर्च करता है तो अगर आपकी वहाँ पर viewer को दिख जाती है और viewer उस पर click कर देता है आपका views count होगा YouTube Search से और ये YouTube का सबसे अच्छा Traffic Source माना जाता है अपने चैनल को Grow करने के लिए|
• External
दोस्तों आप सभी को पता है कि External का मतलब बाहर होता है जब आपकी वीडियो को YouTube से नहीं बल्कि किसी दूसरे platform पर देखा जाता है जैसे कि Twitter,Facebook,Instagram,WhatsApp,& other
तो आपका views external से count होगा|
शुरुआत में अपने चैनल को Grow करने के लिए आप External source का उपयोग कर सकते हैं|
• Channel Pages
दोस्तों चैनल पेजेस सोर्स का मतलब होता है कि आपकी वीडियो को आपके चैनल से देखा गया है जब कोई Viewer आपकी वीडियो को देख रहा होता है तब अगर उसे आपकी वीडियो पसंद आती है तो वो आपके चैनल पर जायेगा और आपकी किसी भी वीडियो को प्ले कर लेगा|
अगर आपकी वीडियो इस तरीके से देखा जाता है तो आपकी वीडियो का views Channel pages से count होगा
और ये Traffic source बहुत फायदेमंद होता है
• End screen
End screen का मतलब होता है अगर आपकी वीडियो को किसी ने परा देखा है और उस वीडियो में आपने End screen
में वीडियो को लगा रखा है और अगर आपका views वहाँ से आयेगा तो आपका views End Screen से count होगा|
ये तरीका जब प्रयोग में लाया जाता है जब आपकी किसी वीडियो पर views नहीं आ रहे होते हैं तो आप अपनी वीडियो में अपनी उस वीडियो को लगा दो ताकि उस वीडियो पर भी views आ सके|
• Notification
Notification source type बहुत ही अच्छा source है अपने Audience से connect रहने के लिए जब आप किसी वीडियो को अपलोड करते हैं तब जिन लोगों ने आपके चैनल को Subscribe करके Notification bell चालू करे है तो आपकी वीडियो की notification चली जाएगी और आपके Subscriber आपकी वीडियो को देख सकते हैं अगर आपकी वीडियो पर इस तरीके से Views आता है तो Notification source type count किया जायेगा|
YouTube Algorithm
दोस्तों अगर आप YouTube पर वीडियो बनाते हैं तो आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि YouTube किसी भी वीडियो को किस तरीके से Promote करता है तो देखो भाई YouTube आपकी वीडियो को promote करने के लिए इन चीजों पर ज्यादा ध्यान देता है जैसे कि ;
- Watchtime
- Click through rate
Impression
दोस्तों Impression उसे कहा जाता है जब YouTube आपकी वीडियो को लोगों को दिखाता है इसे Increase करने के लिए आपको Click through rate को बढाना होगा चलिए अब ये जानते हैं कि Click through rate क्या होता है?
Click through rate
दोस्तों Click through rate का मतलब होता है कि यूट्यूब ने आपकी वीडियो को कितने लोगों को दिखाया है कितने प्रतिशत लोगों ने उस वीडियो पर click किया है इसे बढाने के लिए आपको video का Thumbnail अच्छा बनाना पड़ेगा|
ये जितना ज्यादा होगा उतना ही अच्छा होगा इससे ही कोई भी वीडियो वायरल होती है
Video Optimization
दोस्तों Video Optimization में क्या होता है कि आप अपनी वीडियो को optimize करते हैं ताकि YouTube ये जान सके कि आपकी वीडियो किस विषय में है ताकि यूट्यूब को आपकी वीडियो को किन लोगों के पास पहुंचाना है YouTube ये अच्छी तरह से समझ पाए जिससे YouTube आपकी वीडियो को सही Audience के पास पहुंचा सके
Keyword Research
दोस्तों Keyword Research एक ऐसा Process है जिससे आप अपने चैनल के लिए एक अच्छा keyword find करने के बाद आप उस टापिक पर वीडियो बना दो Keyword Research करते समय आप इन चीजों का सख्त ध्यान रखें!
• Keyword Search Volume
• Keyword Competition
• Keyword Score
ये सब कुछ करने के बाद आप अपनी वीडियो पर लाखों व्यूज ला सकते हो इन सभी चीजों को follow करो और अपने चैनल को राकेट की तरह Grow करो, धन्यवाद
दोस्तों अगर कोई चीज हमसे मिस हो गयी हो तो आप हमें Comment में बता सकते हैं हम दूसरे Article को Publish करेंगे और नयी नयी जानकारी के साथ
अगर आपका कोई सुझाव है तो Comment में बता सकते हो
दोस्तों आशा है कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा है? हम आप को मिलते हैं एक और नई पोस्ट के बाद तब तक के लिए धन्यवाद!!
अगला Article कोनसा चाहिए Comment में बता सकते हो


0 टिप्पणियाँ
Please don't spam here this blog for tech information