![]() |
| how to register for covid vaccine |
दोस्तों आजकल ज्यादातर लोग कोरोना वायरस यानि Covid-19 महामारी में अपनी जान गॅंवा रहे हैं और उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है कि उनको वैक्सीन लगवाने के लिए कैसे रजिस्टर करना पड़ेगा तो आज हम इस लेख में इसी कि बात करेंगे कि आप किस तरह से how to register for covid vaccine कोविद की वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्टर कर सकते हो
दोस्तों 18 वर्ष की उम्र से अधिक लोग अब CoWIN प्लेटफार्म
और आरोग्यसेतु एप्प का प्रयोग करके Covid - 19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण करवाने के लिए Register कर सकते हैं
दोस्तों सरकारी अस्पतालों में Covid-19 का टीका विल्कुल मुफ्त में लगाया जा रहा है लेकिन अगर आप सरकारी अस्पतालों को छोड़कर प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण करवाते हो तो Doctors आप लोगों से पैसे चार्ज करेंगे
दोस्तों वर्तमान समय में भारत देश में दो तरीके के टीके को लगाया जा रहा है और इसमें कोवैक्सीन को शामिल किया गया है
जिसको हैदराबाद में भारत बायोटेक के द्वारा बनाया गया है
और दूसरा कोविशील्ड जिसे आक्सफोर्ड - एस्ट्रोजेनेका के द्वारा कड़ी मेहनत के बाद बनाया गया है और! सीरम ऑफ इंडिया
के द्वारा निमार्ण किया जा रहा है
स्पुतनिक वी जिसको रूस में बनाया गया था और डाॅ० रेड्डीज
लैबोरेटरी के द्वारा इंडिया में बेचा जाता है - को भी इंडियन दवा के द्वारा अनुमदित किया गया है लेकिन अभी इसे प्रशंसित नहीं किया है
• HOW TO REGISTER FOR COVID VACCINE
दोस्तों अभी तक तो मैंने आपको बेसिक जानकारी दी थी लेकिन अब मैं आपको बताउंगा कि आप किस तरह से कोविद वैक्सीन के लिए रजिस्टर कर सकते होदोस्तों बताया तो यह जा रहा है कि यूजर्स CoWIN पोर्टल का और आरोग्यसेतु एप्प का इस्तेमाल करके यूजर्स खुद कोविद वैक्सीन के लिए रजिस्टर करवा सकते हैं
• CoWIN पोर्टल के माध्यम से कोविद वैक्सीन के लिए रजिस्टर कैसे करें?
Step:1- सबसे पहले आपको CoWIN वेबसाइट पर जाना होगा और साइन-अप बटन पर क्लिक करना हैStep:2- वहाँ पर आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ साइन-अप करना है और Get OTP बटन पर क्लिक करना है
और फिर आपको एक मैसेज आएगा जिसमें OTP होगा वही OTP आपको वहाँ पर आपको भर देना है और Submit या जमा करें बटन पर क्लिक करना है
Step:3- अब आपको "Register for vaccination" पेज पर आपको अपनी जानकारी देनी है जैसे कि;
फोटो, आइडी प्रूफ, नाम, लिंग, और आपका जन्म वर्ष सहित अपनी सभी जानकारी को विल्कुल सावधानी से भरें
जब आप ये सब भर लें तब आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है
Step:4- जब आप उसे रजिस्टर करेंगे उसके बाद आपको appointment schedule करने का आप्शन मिल जाएगा
पंजीकृत व्यक्ति के नाम के आगे आपको अनुसूची पर क्लिक करना है
Step:5- अब आप अपना पिन कोड भरें और सर्च पर क्लिक करें जिस पिन कोड को जोड़ा है उसमें आपको केन्द्र दिखाई देगें
Step:6- अब आप तारीख और समय चुनें और बस कन्फर्म पर क्लिक कर दें
नोट: दोस्तों एक बात ध्यान रखने वाली है कि यूजर्स एक खाते से सिर्फ 4 लोगों को जोड़ सकता है और आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं
दोस्तों टीकाकरण के तीसरे चरण के दौरान 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा
• HOW TO REGISTER FOR COVID VACCINE FROM AROGYASETU APP
Step:1- सबसे पहले आपको आरोग्यसेतु एप्प को खोलना है और होम स्क्रीन पर मौजूद CoWIN टैब पर क्लिक करना होगा
Step:2- अब टीकाकरण पंजीकरण चुनना है और फिर आपको अपने फोन नंबर को दर्ज करना है अब आपको वैरीफिकेसन के लिए आपको ओटीपी प्राप्त होगा उसे लिखने के बाद आगे बढ़ें
Step:3- टीकाकरण कराने के लिए आपको अपनी फोटो, आईडी प्रमाण, नाम लिंग और जन्म वर्ष सहित सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें और रजिस्टर पर क्लिक करें
Step:4- रजिस्टर करने के बाद अब आपको appointment schedule करने का विकल्प मिलेगा पंजीकृत व्यक्ति के नाम के आगे अब आपको अनुसूची पर क्लिक करना है
Step:5- अब आपको अपना पिन कोड जोड़ना होगा और सर्च बटन पर क्लिक करना होगा जब आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे तब आपको पिन कोड के सामने आपके केन्द्र दिखाई देगें
Step:6- अब आपको अपनी तारीख और समय चुनना है
और कन्फर्म बटन पर क्लिक करना है हो गया
CoWIN Portal के माध्यम से वैक्सीन के लिए रजिस्टर करते समय कई लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
इसमें समस्या में यूजर्स शामिल हैं जैसे कि उन्हें ओटीपी प्राप्त नहीं हुआ है और जिन लोगों को ओटीपी प्राप्त हुआ है और उन्हें अपने क्षेत्रों में टीकाकरण नियुक्ति कराने के लिए स्लाट नहीं मिले हैं
•What if one does not have smartphones How will they register for COVID vaccination?
अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप इस नंबर पर काॅल कर सकते हैं
- Helpline Number : +91-11-23978046
आपका बहुत - बहुत धन्यवाद इस लेख को पढ़ने के लिए
अगर आपको किसी और चीज के बारे में जानना है तो आप हमें बता सकते हैं
दोस्तों अगर कोई चीज हमसे मिस हो गयी हो तो आप हमें Comment में बता सकते हैं हम दूसरे Article को Publish करेंगे और नयी नयी जानकारी के साथ
अगर आपका कोई सुझाव है तो Comment में बता सकते हो
दोस्तों आशा है कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया है अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा है? हम आप को मिलते हैं एक और नई पोस्ट के बाद तब तक के लिए धन्यवाद!!
अगला Article कोनसा चाहिए Comment में बता सकते हो


0 टिप्पणियाँ
Please don't spam here this blog for tech information